Question :

सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-। सूची-।।
 (A) टेराकोटा  I. चिनहट
 (B) लकड़ी के खिलौने  II. गोरखपुर
 (C) चीनी मिट्टी के बर्तन  III. फिरोजाबाद
 (D) काँच का समान  IV. वाराणसी

 

कूट: A B C D


A) II, IV, I, III
B) I, II, III, IV
C) IV, III, II, I
D) III, I, IV, II

Answer : A

Description :


सही सुमेलन इस प्रकार है-

 

 टेराकोटा  गोरखपुर
 चीनी मिट्टी के बर्तन  चिनहट
 लकड़ी के खिलौने  वाराणसी
 काँच का सामान  फिरोजाबाद

Related Questions - 1


सबके लिए आवास योजना के तहत 2013-14 में कितने आवाशीय इकाइयों को पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया?


A) 32,000
B) 40,000
C) 50,000
D) 52,000

View Answer

Related Questions - 2


हिन्दू मुस्लिम एकता का प्रतीक 'सुलह- कुल' उत्सव उत्तर प्रदेश के किस जनपद में आयोजित किया जाता है?


A) मेरठ
B) अलीगढ़
C) लखनऊ
D) आगरा

View Answer

Related Questions - 3


निम्न कथनों पर विचार कीजिए-

 

कथन (A) : अकबर ने 1602 में फतेहपुर सीकरी में बुलंद दरवाजा बनवाया।

कारण (R) : यह दरवाजा अकबर ने अपने पुत्र जहाँगीर के जन्म की खुशी में बनवाया।

 

कूट :


A) A व R दोनों सही हैं, और R, A का सही स्पष्टीकरण है।
B) A व R दोनों सही हैं परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परंतु R गलत है।
D) A गलत है, परंतु R सही है।

View Answer

Related Questions - 4


जियाउद्दीन बरनी किस जनपद का निवासी था?


A) वाराणसी
B) बुलंदशहर
C) आगरा
D) लखनऊ

View Answer

Related Questions - 5


कथन (A) : उत्तर प्रदेश एक कृषक राज्य है।

कारण (R) : उसके कुल मुख्य कर्मियों में 66.03% कृषि कार्य करते हैं।

 

नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

कूटः


A) A और R दोनों सही है तथा R, A की सही व्याख्या है।
B) A और R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परन्तु R गलत है।
D) A गलत है, परन्तु R सही है।

View Answer