Question :

सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-। सूची-।।
 (A) टेराकोटा  I. चिनहट
 (B) लकड़ी के खिलौने  II. गोरखपुर
 (C) चीनी मिट्टी के बर्तन  III. फिरोजाबाद
 (D) काँच का समान  IV. वाराणसी

 

कूट: A B C D


A) II, IV, I, III
B) I, II, III, IV
C) IV, III, II, I
D) III, I, IV, II

Answer : A

Description :


सही सुमेलन इस प्रकार है-

 

 टेराकोटा  गोरखपुर
 चीनी मिट्टी के बर्तन  चिनहट
 लकड़ी के खिलौने  वाराणसी
 काँच का सामान  फिरोजाबाद

Related Questions - 1


सामान्य फसलें उगाने के लिए उर्वर भूमि का pH मान कितना होना चाहिए?


A) 4-5
B) 5-6
C) 6-7
D) 7-8

View Answer

Related Questions - 2


किसके बीज से प्राप्त तेल का उपयोग डीजल के विकल्प के रुप मे किया जाता है?


A) सरसों
B) अलसी
C) जटरोफा
D) जिरेनियम

View Answer

Related Questions - 3


बरन को किसने दिल्ली सल्तनत में शामिल कर लिया?


A) खिलजी
B) ऐबक
C) इल्तुतमिश
D) रजिया

View Answer

Related Questions - 4


'सरस्वती' नामक पत्रिका का प्रकाशन किसने किया?


A) शिव प्रसाद गुप्त
B) महावीर प्रसाद द्विवेदी
C) रामचन्द्र शुक्ल
D) प्रेमचन्द

View Answer

Related Questions - 5


राष्ट्रीय वन नीति में भारत के कुल भौगोलिक क्षेत्र के कितने प्रतिशत पर वन रखने का लक्ष्य है?


A) चौथाई
B) आधा
C) पाँचवें
D) एक-तिहाई

View Answer