Question :

किसके बीज से प्राप्त तेल का उपयोग डीजल के विकल्प के रुप मे किया जाता है?


A) सरसों
B) अलसी
C) जटरोफा
D) जिरेनियम

Answer : C

Description :


उत्तर प्रदेश में जटरोफा (जट्रोफा) की कृषि पर विशष बल दिया जा रहा है। जटरोफा (रतनजोत) के बीज से प्राप्त तेल का उपयोग डीजल के रुप में किया जाता है। जटरोफा के रोपण के 4 वर्ष बाद से बीज प्राप्त होने शुरु होते हैं।


Related Questions - 1


भीतरगाँव का मंदिर किसके काल में बना है?


A) अशोक
B) समुद्रगुप्त
C) एकन्दगुप्त
D) चन्द्रगुप्त द्वितीय

View Answer

Related Questions - 2


सही कूट का चयन करें-

 

कथन (A) : उत्तर प्रदेश के चारों आर्थिक क्षेत्रों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश का लिंगानुपात न्यूनतम है।

कारण (R) : इसका आर्थिक विकास एवं नगरीकरण उच्च स्तर का है।

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

कूटः


A) A और R दोनों सही है तथा R, A की सही व्याख्या करता है।
B) A और R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं करता है।
C) A सही है, R गलत है।
D) R सही है, A गलत है।

View Answer

Related Questions - 3


ओरछा किस जनपद में अवस्थित है?


A) महोबा
B) सोनभद्र
C) ललितपुर
D) झाँसी

View Answer

Related Questions - 4


कन्नौज की सर्वाधिक उन्नति किस शासक के समय हुई?


A) राज्यवर्द्धन
B) हर्षवर्धन
C) खारवेल
D) धर्मपाल

View Answer

Related Questions - 5


चमड़ा उत्पादन में उत्तर प्रदेश का देश में कौन सा स्थान है?


A) प्रथम
B) द्वितीय
C) तृतीय
D) चतुर्थ

View Answer