Question :

किसके बीज से प्राप्त तेल का उपयोग डीजल के विकल्प के रुप मे किया जाता है?


A) सरसों
B) अलसी
C) जटरोफा
D) जिरेनियम

Answer : C

Description :


उत्तर प्रदेश में जटरोफा (जट्रोफा) की कृषि पर विशष बल दिया जा रहा है। जटरोफा (रतनजोत) के बीज से प्राप्त तेल का उपयोग डीजल के रुप में किया जाता है। जटरोफा के रोपण के 4 वर्ष बाद से बीज प्राप्त होने शुरु होते हैं।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश का शास्त्रीय नृत्य है?


A) भरत नाट्यम
B) कथक
C) चरकुला
D) कथकली

View Answer

Related Questions - 2


चंदौली पहले किस जनपद का भाग था?


A) वाराणसी
B) गाजीपुर
C) मिर्जापुर
D) सारनाथ

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर वैदिक कालीन किस मृदभांड के साक्ष्य सम्पूर्ण उत्तर-प्रदेश से प्राप्त हुए हैं?


A) लाल मृदभांड
B) काला मृदभांड
C) चित्रित धूसर मृदभांड
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


सूची-। को सूची-।। को सुमेलित कर सही उत्तर का चनय करें

 

सूची-। सूची-।।
 (A) लखनऊ  I. बाबतपुर
 (B) वाराणसी  II. खेरिया
 (C) कानपुर  III. अमौसी
 (D) आगरा  IV. चकेरी

 

कूट: A B C D


A) iv, iii, i, ii
B) ii, i, iv, iii
C) iii, ii, i, iv
D) iii, i, iv, ii

View Answer

Related Questions - 5


अनपरा ‘डी’ परियोजना का निर्माण किस देश के सहयोग से हो रहा है?


A) जापान
B) रुस
C) जर्मनी
D) अमेरीका

View Answer