Question :

किसके बीज से प्राप्त तेल का उपयोग डीजल के विकल्प के रुप मे किया जाता है?


A) सरसों
B) अलसी
C) जटरोफा
D) जिरेनियम

Answer : C

Description :


उत्तर प्रदेश में जटरोफा (जट्रोफा) की कृषि पर विशष बल दिया जा रहा है। जटरोफा (रतनजोत) के बीज से प्राप्त तेल का उपयोग डीजल के रुप में किया जाता है। जटरोफा के रोपण के 4 वर्ष बाद से बीज प्राप्त होने शुरु होते हैं।


Related Questions - 1


चंदौली पहले किस जनपद का भाग था?


A) वाराणसी
B) गाजीपुर
C) मिर्जापुर
D) सारनाथ

View Answer

Related Questions - 2


सूची-। को सूची-।। से सुमेलित करते हुए सही कूट का चयन करें?

 

सूची-। सूची-।।
 (A) चौ. चरण सिंह  अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा  I. सहारनपुर
 (B) भीमराव अम्बेडकर हवाई  अड्डा  II. वाराणसी
 (C) लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा  III. लखनऊ
 (D) सरसवा हवाई अड्डा  IV. मेरठ

 

कूट: A B C D


A) IV, III, I, II
B) III, IV, II, I
C) I, II, IV, III
D) III, IV, I, II

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश के किस जनपद को कुशभवनपुर कहा जाता था?


A) सुल्तानपुर
B) फैजाबाद
C) उन्नाव
D) रायबरेली

View Answer

Related Questions - 4


कुषाण वंश के शासकों की दूसरी राजधानी कहाँ थी?


A) आगरा
B) काशी
C) लखनऊ
D) मथुरा

View Answer

Related Questions - 5


देश की जी.डी.पी. में पशुपालन का कितना हिस्सा है?


A) 6.9%
B) 7.5%
C) 8%
D) 9%

View Answer