Question :

किसके बीज से प्राप्त तेल का उपयोग डीजल के विकल्प के रुप मे किया जाता है?


A) सरसों
B) अलसी
C) जटरोफा
D) जिरेनियम

Answer : C

Description :


उत्तर प्रदेश में जटरोफा (जट्रोफा) की कृषि पर विशष बल दिया जा रहा है। जटरोफा (रतनजोत) के बीज से प्राप्त तेल का उपयोग डीजल के रुप में किया जाता है। जटरोफा के रोपण के 4 वर्ष बाद से बीज प्राप्त होने शुरु होते हैं।


Related Questions - 1


निःशुल्क बोरिंग योजना कब से चलाई जा रही है?


A) 1982
B) 1985
C) 1988
D) 1990

View Answer

Related Questions - 2


हर्षवर्धन के हस्ताक्षरों से कहाँ से मिला है?


A) कन्नौज
B) जालौन
C) बाँसखेड़ा
D) कालपी

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश में कितने बुनकर हथकरघा/सूती वस्त्र उद्योग में लगे हुए हैं?


A) 7.32 लाख
B) 5.64 लाख
C) 6.00 लाख
D) 6.64 लाख

View Answer

Related Questions - 4


सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

सूची-।

(नगर)

सूची-।।

(उत्पाद)

 (A) रेणुकूट  I. खेल का सामान
 (B) ऋषिकेश  II. एंटीबायोटिक
 (C) मेरठ  III. ताले
 (D) अलीघढ़  IV. एल्युमिनियम

 

कूट: A B C D


A) IV, II, I, III
B) II, IV, I, III
C) IV, II, III, I
D) II, IV, III, I

View Answer

Related Questions - 5


ऊर्जा के किस रुप में प्रदूषण की समस्या नहीं होती है?


A) कोयला
B) परमाणु
C) पेट्रोल
D) सौर

View Answer