Question :

किसके बीज से प्राप्त तेल का उपयोग डीजल के विकल्प के रुप मे किया जाता है?


A) सरसों
B) अलसी
C) जटरोफा
D) जिरेनियम

Answer : C

Description :


उत्तर प्रदेश में जटरोफा (जट्रोफा) की कृषि पर विशष बल दिया जा रहा है। जटरोफा (रतनजोत) के बीज से प्राप्त तेल का उपयोग डीजल के रुप में किया जाता है। जटरोफा के रोपण के 4 वर्ष बाद से बीज प्राप्त होने शुरु होते हैं।


Related Questions - 1


चन्द्रशेखर आजाद कहाँ पर शहीद हुए?


A) कानपुर
B) उन्नाव
C) वाराणसी
D) इलाहाबाद

View Answer

Related Questions - 2


राजवंश जो कन्नौज पर आधिपत्य स्थापित करने में त्रिकोणीय संघर्ष में उलझे हुए थे, वह थे?

 

(a) चोल

(b) पाल

(c) गुर्जर

(d) राष्ट्रकूट

 

कूट :


A) a, b एवं c
B) a, b एवं d
C) b, c, d
D) a, c एवं d

View Answer

Related Questions - 3


हर्षर्वधन का ताम्रपत्र लेख कहाँ से प्राप्त हुआ है?


A) बाँस खेड़ा
B) कन्नौज
C) प्रयाग
D) थानेश्वर

View Answer

Related Questions - 4


चावल की खेती के लिए आदर्श जलवायु परिस्थितियाँ है?


A) 100 सेमी. से ऊपर वर्षा और 25°C से ऊपर ताप
B) फसल की पूरी अवधि के लिए ठंडी और नम जलवायु
C) 100 सेमी. से कम वर्षा 25°C से कम ताप
D) पूरी फसल अवधि में कुछ गरम और शुष्क जलवायु

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन एक उत्तर. प्रदेश का लोकगीत नहीं है?


A) बिरहा
B) ढोला-मारू
C) कजरी
D) रसिया

View Answer