Question :

सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-।

(उद्योग)

सूची-।।

(केन्द्र)

 (A) लकड़ी (काष्ठ) के खिलौने  I. मेरठ
 (B) खेल का समान  II. बरेली
 (C) पीतल की मूर्तीयाँ  III. वाराणसी
 (D) दियासलाई उद्योग  IV. मथुरा

 

कूट: A B C D


A) I, IV, III, II
B) III, II, I, IV
C) II, I, IV, III
D) III, I, IV, II

Answer : D

Description :


लकड़ी (काष्ठ) के खिलौने वाराणसी
खेल का सामान मेरठ
पीतल की मूर्तियाँ मथुरा
दियासलाई उद्योग बरेली

Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश के किस जिले में पुष्प से इत्र बनाया जाता है?


A) फर्रुखाबाद
B) कन्नौज
C) मुरादाबाद
D) लखनऊ

View Answer

Related Questions - 2


किन मुगल बादशाहों का मकबरा उत्तर प्रदेश में स्थित है?


A) बाबर
B) अकबर
C) शाहजहाँ
D) 1 और 3

View Answer

Related Questions - 3


राष्ट्रीय सम विकास योजना कब से चलाई जा रही है?


A) 2001-02
B) 2002-03
C) 2003-04
D) 2004-05

View Answer

Related Questions - 4


बीरबल का जन्म कहाँ हुआ था?


A) कालपी
B) काशी
C) उन्नाव
D) ग्वालियर

View Answer

Related Questions - 5


चुनार, चुर्क एवं डल्ला सीमेंट कारखानों को उत्तर प्रदेश सरकार से किसने खरीदा?


A) ACC ग्रप
B) जे.पी. ग्रुप
C) बिरला ग्रुप
D) रिलायंस ग्रुप

View Answer