Question :

सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-।

(उद्योग)

सूची-।।

(केन्द्र)

 (A) लकड़ी (काष्ठ) के खिलौने  I. मेरठ
 (B) खेल का समान  II. बरेली
 (C) पीतल की मूर्तीयाँ  III. वाराणसी
 (D) दियासलाई उद्योग  IV. मथुरा

 

कूट: A B C D


A) I, IV, III, II
B) III, II, I, IV
C) II, I, IV, III
D) III, I, IV, II

Answer : D

Description :


लकड़ी (काष्ठ) के खिलौने वाराणसी
खेल का सामान मेरठ
पीतल की मूर्तियाँ मथुरा
दियासलाई उद्योग बरेली

Related Questions - 1


वृक्षाच्छादित क्षेत्र सर्वाधिक है?


A) पूर्वी दक्कन (Deccan) में
B) उत्तरी मैदानी क्षेत्र में
C) पश्चिमी तट में
D) पूर्वी तट में

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश जल प्रदूषण निवारण एवं नियंत्रण बोर्ड का गठन कब किया गया?


A) 1972
B) 1974
C) 1975
D) 1976

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित ऊर्जा स्रोतों में से कौन सा सर्वोत्तम पर्यावरण अनुकूल है?


A) पेट्रोलियम उत्पाद
B) वन उत्पाद
C) नाभिकीय विखण्डन
D) सौर सेल

View Answer

Related Questions - 4


अशोक द्वारा उत्तर प्रदेश के बौद्ध तीर्थ स्थानों की यात्रा का सही क्रम क्या था?

 

(a) कुशीनगर

(b) लुम्बिनी

(c) सारनाथ

(d) श्रावस्ती

 

कूट : 


A) a, b, c, d
B) b, c, d, a
C) d, b, c, a
D) d, a, c, b

View Answer

Related Questions - 5


वर्तमान में उत्तर प्रदेश में कितने मंडल हैं?


A) 18
B) 17
C) 16
D) 15

View Answer