Question :

सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-।

(उद्योग)

सूची-।।

(केन्द्र)

 (A) लकड़ी (काष्ठ) के खिलौने  I. मेरठ
 (B) खेल का समान  II. बरेली
 (C) पीतल की मूर्तीयाँ  III. वाराणसी
 (D) दियासलाई उद्योग  IV. मथुरा

 

कूट: A B C D


A) I, IV, III, II
B) III, II, I, IV
C) II, I, IV, III
D) III, I, IV, II

Answer : D

Description :


लकड़ी (काष्ठ) के खिलौने वाराणसी
खेल का सामान मेरठ
पीतल की मूर्तियाँ मथुरा
दियासलाई उद्योग बरेली

Related Questions - 1


बिस्मिला खाँ का संबंध किस घराने से है?


A) बनारस
B) लखनऊ
C) किराना
D) आगरा

View Answer

Related Questions - 2


अम्बेडकर विशेष रोजगार योजना के तहत SC/ST को अधिकतम कितनी धनराशि का अनुदान दिया गया है?


A) 15,000
B) 10,000
C) 7,000
D) 5,000

View Answer

Related Questions - 3


पांचाल महाजनपद की राजधानी काम्पिल्य का सम्बंध उत्तर प्रदेश के किस जनपद से है?


A) बरेली
B) फर्रुखाबाद
C) एटा
D) बदायूँ

View Answer

Related Questions - 4


राजा टोडरमल ने किस क्षेत्र में ख्याति अर्जित की?


A) सैन्यसुधार
B) प्रशासन
C) भू-राजस्व
D) शिक्षा

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद् का गठन कब किया गया?


A) 1972
B) 1975
C) 1978
D) 1982

View Answer