Question :

सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-।

(उद्योग)

सूची-।।

(केन्द्र)

 (A) लकड़ी (काष्ठ) के खिलौने  I. मेरठ
 (B) खेल का समान  II. बरेली
 (C) पीतल की मूर्तीयाँ  III. वाराणसी
 (D) दियासलाई उद्योग  IV. मथुरा

 

कूट: A B C D


A) I, IV, III, II
B) III, II, I, IV
C) II, I, IV, III
D) III, I, IV, II

Answer : D

Description :


लकड़ी (काष्ठ) के खिलौने वाराणसी
खेल का सामान मेरठ
पीतल की मूर्तियाँ मथुरा
दियासलाई उद्योग बरेली

Related Questions - 1


1857 के विद्रोह में किसे पकड़ने हेतु अंग्रेजों ने एक लाख का इनाम रखा?


A) तात्या टोपे
B) चन्द्रशेखर
C) नाना साहब
D) कुंवर सिंह

View Answer

Related Questions - 2


नीचे चार ऊर्जा फसलों के नाम दिए गए हैं। इनमें से किस एक की खेती ऐथनॉल के लिए की जा सकती है?


A) जटरोफा
B) मक्का
C) पैंगिमया
D) सूरजमुखी

View Answer

Related Questions - 3


मुहम्मद बिन तुगलक ने स्वर्गद्वारी की स्थापना कहाँ की थी?


A) असनी
B) चन्दावर
C) कड़ा
D) इटावा

View Answer

Related Questions - 4


लखनऊ के वर्तमान स्वरुप की स्थापना किसने की-


A) भुजा उद्दौला
B) आसफउद्दौला
C) वाजिदअली
D) सफ़दरजंग

View Answer

Related Questions - 5


राज्य के कुल क्षेत्रफल के कितने प्रतिशत पर रिकॉर्डेड वन है?


A) 5.24%
B) 6.88%
C) 7.42%
D) 4.69%

View Answer