Question :

रेशम अनुसंधान एवं विकास केन्द्र कहाँ है?


A) बहराइच
B) गोंडा
C) श्रावस्ती
D) वाराणसी

Answer : B

Description :


उत्तर प्रदेश में शहतूती रेशम का अनुसंधान व विकास कार्य रेशम अनुसंधान एवं विकास केन्द्र सुभागपुर (गोण्डा), टसर रेशम का अनुसंधान व विकास केन्द्र सोनभद्र द्वारा जबकि ऐरी रेशम का विकास एवं अनुसंधान कार्य रेशम अनुसंधान एवं विकास केन्द्र औरैया द्वारा कराया जा रहा है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन बौद्ध-परिपथ का भाग नहीं है?


A) कपिलवस्तु
B) कुशीनगर
C) संकिसा
D) श्रावस्ती

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश गन्ना किसान संस्थान कहाँ स्थापित किया गया?


A) फैजाबाद
B) देवरिया
C) कानपुर
D) लखनऊ

View Answer

Related Questions - 3


सोलर फोटो वोल्टाइक पम्प (पेयजल) हेतु कितने वाट का सोलर पैनल नगाया जा रहा है?


A) 1000 वाट
B) 1200 वाट
C) 1500 वाट
D) 1700 वाट

View Answer

Related Questions - 4


सूची-Iसूची-II को सुमेलित कीजिए और कूट द्वारा सही उत्तर का चयन करें-

 

 
सूची-I (मंदिर) सूची-II (जनपद)
 (A) दशावतार मंदिर  (1) एटा
 (B) सोमनाथ मंदिर  (2) फर्रुखाबाद
 (C) श्रृंगी ऋषि का मंदिर  (3) देवरिया
 (D) वाराह भगवान का मंदिर  (4) झाँसी

 

कूट  :  A  B  C  D


A) I II III IV
B) IV III II I
C) III IV I II
D) III IV II I

View Answer

Related Questions - 5


गण्डक नहर प्रणाली का गठन कब किया गया-


A) 1972
B) 1974
C) 1975
D) 1976

View Answer