Question :

रेशम अनुसंधान एवं विकास केन्द्र कहाँ है?


A) बहराइच
B) गोंडा
C) श्रावस्ती
D) वाराणसी

Answer : B

Description :


उत्तर प्रदेश में शहतूती रेशम का अनुसंधान व विकास कार्य रेशम अनुसंधान एवं विकास केन्द्र सुभागपुर (गोण्डा), टसर रेशम का अनुसंधान व विकास केन्द्र सोनभद्र द्वारा जबकि ऐरी रेशम का विकास एवं अनुसंधान कार्य रेशम अनुसंधान एवं विकास केन्द्र औरैया द्वारा कराया जा रहा है।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश के किस जिले में सबसे कम वर्षा होती है?


A) आगरा
B) मथुरा
C) मेरठ
D) कानपुर

View Answer

Related Questions - 2


सूची-Iसूची-II को सुमेलित कीजिए और कूट द्वारा सही उत्तर का चयन करें-

 

 
सूची-I (मंदिर) सूची-II (जनपद)
 (A) दशावतार मंदिर  (1) एटा
 (B) सोमनाथ मंदिर  (2) फर्रुखाबाद
 (C) श्रृंगी ऋषि का मंदिर  (3) देवरिया
 (D) वाराह भगवान का मंदिर  (4) झाँसी

 

कूट  :  A  B  C  D


A) I II III IV
B) IV III II I
C) III IV I II
D) III IV II I

View Answer

Related Questions - 3


‘करमा’ लोक नृत्य किस जनजाति का है?


A) थारु
B) बुक्सा
C) खरवार
D) बैगा

View Answer

Related Questions - 4


लोक लेखा समिति का अध्यक्ष विपक्षी दल से चुने जाने की परम्परा सर्वप्रथम किस राज्य में प्रारंभ हुई?


A) पश्चिम बंगाल
B) बिहार
C) मध्य प्रदेश
D) उत्तर प्रदेश

View Answer

Related Questions - 5


सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित करके, कूट से सही विकल्प को चुनें-

 

 

सूची-। सूची-।।
 (A) बमरौली  I. गाजियाबाद
 (B) चकेरी  II. रायबरेली
 (C) हिंडन  III. कानपुर
 (D) फुर्सतगंज  IV. इलाहाबाद

 

कूट: A B C D


A) i, iv, iii, ii
B) iv, iii, i, ii
C) ii, iii, i, iv
D) iv, iii, ii, i

View Answer