Question :

भीतरगाँव किस जनपद में अवस्थित है?


A) गाजीपुर
B) कानपुर
C) इलाहाबाद
D) वाराणसी

Answer : B

Description :


भीतरगाँव उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में स्थित है; इसका संबंध गुप्तकाल मंदिर निर्माण शैली से है। गुप्तकाल में छोटी-पकी ईटों एवं पत्थरों से निर्मित मंदिर का अवशेष ऐतिहासिक महत्त्व रखता है।


Related Questions - 1


वर्तमान में प्रदेश में कुल कितने राजकीय संग्रहालय है?


A) 10
B) 12
C) 14
D) 16

View Answer

Related Questions - 2


भारत में उपयुक्त पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखने के लिए वनाच्छादन हेतु न्यूनतम संस्तुत भूमि क्षेत्र है?


A) 25%
B) 33%
C) 43%
D) 53%

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

 

A. भारत के कुल भौगोलिक क्षेत्र का लगभग 20% क्षेत्र वन के रुप में है। कुल वन क्षेत्र में से लगभग 40% सघन वन क्षेत्र है।

 

B. राष्ट्रीय वन्य कार्यक्रम का उद्देश्य भारत के एक तिहाई क्षेत्र को वृक्षों/वनों से ढंकना है।


A) केवल a
B) केवल b
C) दोनों a और b
D) नहीं a और नहीं b

View Answer

Related Questions - 4


मौलाना मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय के नाम से एक अल्पसंख्यक शिक्षण-संस्थान की रुथापना की जा रही है?


A) आजमगढ़ में
B) मेरठ में
C) रामपुर में
D) वाराणसी में

View Answer

Related Questions - 5


वर्तमान में लखनऊ में निम्न में से कौन-कौन से हैं?

 

1. जल संस्थान

2. नगर निगम

3. विकास प्राधिकरण

4. जिला नगरीय


A) 1 एवं 2 केवल
B) 1, 2 एवं 3 केवल
C) 2, 3 एवं 4 केवल
D) सभी चारों

View Answer