Question :

कथन (A) : वन नवीकरण संसाधन हैं।

 

कारण (R) : ये पर्यावरण की गुणवत्ता को बढ़ाते हैं।

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

कूटः


A) A तथा R दोनों सही है, तथा R, A की सही व्याख्या है।
B) A तथा R दोनों सही है, परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परंतु R गलत है।
D) A गलत है, परंतु R सही है।

Answer : B

Description :


नवीकरणीय संसाधन वे होते हैं जो एक बार उपयोग होने के बाद पुनः उपयोग में लाए जा सकते हैं। अतः वन एक नवीकरणीय संसाधन है क्योंकि इसके एक बार संपोषित दोहन के पश्चात् पुनः दोहन किया जा सकता है। निश्चित रुप से यह सत्य है कि वनों से पर्यावरण की गुणवत्ता बढ़ती है। क्योंकि वन पर्यावरण से CO2 का अवशोषण कर O2 मुक्त करते हैं।


Related Questions - 1


गौतम बुद्ध को महापरिनिर्वाण की प्राप्ति कहाँ हुई?


A) कौशाम्बी
B) कुशीनगर
C) श्रावस्ती
D) सारनाथ

View Answer

Related Questions - 2


जीवमण्डल आरक्षित परिरक्षण क्षेत्र है?


A) घास स्थल
B) कृषि उत्पादन
C) वायुमंडलीय संतुलन
D) आनुवंशिक भिन्नता

View Answer

Related Questions - 3


कथन (A) : कोयला आधारित तापीय बिजली घर अम्ल वर्षा में अंशदायी होते हैं-

 

कारण (R) : कोयले के जलने पर कार्बन की ऑक्साइडें उत्सर्जित होती हैं-

 

कूटः


A) A और R दोनों सही है, और R, A की सही स्पष्टीकरण है।
B) A और R दोनों सही है, परंतु R, A की सही स्पष्टीकरण नहीं है।
C) A सही है, परंतु R गलत है।
D) A गलत है, परंतु R सही है।

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश का कौन सा आर्थिक क्षेत्र सबसे ज्यादा विकसित है?


A) पश्चिमी
B) पूर्वी
C) मध्य
D) बुंदेलखण्ड

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद् का गठन कब किया गया?


A) 1972
B) 1975
C) 1978
D) 1982

View Answer