Question :

कथन (A) : वन नवीकरण संसाधन हैं।

 

कारण (R) : ये पर्यावरण की गुणवत्ता को बढ़ाते हैं।

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

कूटः


A) A तथा R दोनों सही है, तथा R, A की सही व्याख्या है।
B) A तथा R दोनों सही है, परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परंतु R गलत है।
D) A गलत है, परंतु R सही है।

Answer : B

Description :


नवीकरणीय संसाधन वे होते हैं जो एक बार उपयोग होने के बाद पुनः उपयोग में लाए जा सकते हैं। अतः वन एक नवीकरणीय संसाधन है क्योंकि इसके एक बार संपोषित दोहन के पश्चात् पुनः दोहन किया जा सकता है। निश्चित रुप से यह सत्य है कि वनों से पर्यावरण की गुणवत्ता बढ़ती है। क्योंकि वन पर्यावरण से CO2 का अवशोषण कर O2 मुक्त करते हैं।


Related Questions - 1


मुगलकालीन इमारतों को उनके स्थानों के साथ सुमेलित करते हुए नीचे दिए गए कूट की सहायता से उत्तर दें-

 

मुगलकालीन इमारत स्थान
 (A) मरियम महल  (l) दिल्ली
 (B) अकबरी महल  (ll) सासाराम
 (C) हुमायूँ का  मकबरा  (lll) आगरा
 (D) शेरशाह का मकबरा   (lV) फतेहपुर सीकरी

 

कूट  :   A  B  C  D


A) I III IV II
B) II I IV III
C) IV III I II
D) III IV I II

View Answer

Related Questions - 2


काकोरी कांड को कब अंजाम दिया गया था?


A) 5 अगस्त, 1925
B) 9 अगस्त, 1924
C) 5 अगस्त, 1924
D) 9 अगस्त, 1925

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश शासन ने एग्रो पार्क स्थापित किए हैं?

 

A. हापुड़

B. लखनऊ

C. सहारनपुर

D. वाराणसी

 

सही उत्तर का चनय नीचे दिए गए कूट से कीजिए-


A) केवल a एवं b
B) केवल a एवं c
C) केवल a, b एवं c
D) केवल a, b, c एवं d

View Answer

Related Questions - 4


वर्तमान में उत्तर प्रदेश में कितने विकास प्राधिकरण हैं?


A) 35
B) 27
C) 40
D) 48

View Answer

Related Questions - 5


यमुना नदी का उद्गम स्थल है?


A) तपोवन
B) विष्णु प्रयाग
C) बंदरपूँछ
D) कर्ण प्रयाग

View Answer