Question :

कथन (A) : वन नवीकरण संसाधन हैं।

 

कारण (R) : ये पर्यावरण की गुणवत्ता को बढ़ाते हैं।

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

कूटः


A) A तथा R दोनों सही है, तथा R, A की सही व्याख्या है।
B) A तथा R दोनों सही है, परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परंतु R गलत है।
D) A गलत है, परंतु R सही है।

Answer : B

Description :


नवीकरणीय संसाधन वे होते हैं जो एक बार उपयोग होने के बाद पुनः उपयोग में लाए जा सकते हैं। अतः वन एक नवीकरणीय संसाधन है क्योंकि इसके एक बार संपोषित दोहन के पश्चात् पुनः दोहन किया जा सकता है। निश्चित रुप से यह सत्य है कि वनों से पर्यावरण की गुणवत्ता बढ़ती है। क्योंकि वन पर्यावरण से CO2 का अवशोषण कर O2 मुक्त करते हैं।


Related Questions - 1


टंडा जलप्रपात किस जनपद में है?


A) सुल्तानपुर
B) मिर्ज़ापुर
C) उन्नाव
D) चित्रकूट

View Answer

Related Questions - 2


सूची-I को सूची-II से सुमेलित करते हुए कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-

 
  सूची-I   सूची-II
 (A)  लच्छू महाराज  (1)  ध्रुवपद
 (B)  फैयाज खान  (2)  गजल
 (C)  सिद्धेश्वरी देवी  (3)  कथक
 (D)  तलत महमूद  (4)  ठुमरी

कुटः

         A       B       C       D


A) IV III II I
B) III I IV II
C) I II III IV
D) II III I IV

View Answer

Related Questions - 3


पूर्वाचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड का मुख्यालय कहाँ है?


A) वाराणसी
B) गोरखपुर
C) इलाहाबाद
D) आजमगढ़

View Answer

Related Questions - 4


भीतरगाँव का मंदिर किस जनपद में है?


A) कानपुर
B) वाराणसी
C) इलाहाबाद
D) मेरठ

View Answer

Related Questions - 5


तुलसीदास जी का जन्म कहाँ हुआ था?


A) चित्रकूट
B) कौशाम्बी
C) फैजाबाद
D) इलाहाबाद

View Answer