Question :

कथन (A) : वन नवीकरण संसाधन हैं।

 

कारण (R) : ये पर्यावरण की गुणवत्ता को बढ़ाते हैं।

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

कूटः


A) A तथा R दोनों सही है, तथा R, A की सही व्याख्या है।
B) A तथा R दोनों सही है, परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परंतु R गलत है।
D) A गलत है, परंतु R सही है।

Answer : B

Description :


नवीकरणीय संसाधन वे होते हैं जो एक बार उपयोग होने के बाद पुनः उपयोग में लाए जा सकते हैं। अतः वन एक नवीकरणीय संसाधन है क्योंकि इसके एक बार संपोषित दोहन के पश्चात् पुनः दोहन किया जा सकता है। निश्चित रुप से यह सत्य है कि वनों से पर्यावरण की गुणवत्ता बढ़ती है। क्योंकि वन पर्यावरण से CO2 का अवशोषण कर O2 मुक्त करते हैं।


Related Questions - 1


मध्य गंगा नहर का निर्माण किस जनपद में हुआ?


A) कन्नौज
B) मुरादाबाद
C) मेरठ
D) बिजनौर

View Answer

Related Questions - 2


श्रृंगवेरपुर वर्तमान में कहाँ है?


A) चित्रकूट
B) अयोध्या
C) प्रयाग
D) काशी

View Answer

Related Questions - 3


लुम्बिनी उत्तर प्रदेश के किस जनपद के सबसे समीपस्थ है?


A) बहराइच
B) गोरखपुर
C) इटावा
D) महाराजगंज

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश सरकार को कुल आगम प्राप्तियों में लगभग 55% प्राप्त होता है?


A) मनोरंजन कर से
B) व्यापार कर से
C) स्टाम्प शुल्क से
D) राज्य उत्पादन शुल्क से

View Answer

Related Questions - 5


मूंगफली के उत्पादन के प्रोत्साहन की योजना कब से प्रारम्भ की गई-


A) 2012-13
B) 2013-14
C) 2014-15
D) 2010-11

View Answer