Question :

कथन (A) : वन नवीकरण संसाधन हैं।

 

कारण (R) : ये पर्यावरण की गुणवत्ता को बढ़ाते हैं।

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

कूटः


A) A तथा R दोनों सही है, तथा R, A की सही व्याख्या है।
B) A तथा R दोनों सही है, परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परंतु R गलत है।
D) A गलत है, परंतु R सही है।

Answer : B

Description :


नवीकरणीय संसाधन वे होते हैं जो एक बार उपयोग होने के बाद पुनः उपयोग में लाए जा सकते हैं। अतः वन एक नवीकरणीय संसाधन है क्योंकि इसके एक बार संपोषित दोहन के पश्चात् पुनः दोहन किया जा सकता है। निश्चित रुप से यह सत्य है कि वनों से पर्यावरण की गुणवत्ता बढ़ती है। क्योंकि वन पर्यावरण से CO2 का अवशोषण कर O2 मुक्त करते हैं।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस-वे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी का गठन कब किया गया?


A) 2005
B) 2006
C) 2007
D) 2008

View Answer

Related Questions - 2


मृदा अपरदन रोका जा सकता है?


A) अति चराई द्वारा
B) वनस्पति उन्मूलन द्वारा
C) वनारोपण द्वारा
D) पक्षी संख्या में वृद्धि करके

View Answer

Related Questions - 3


सिकन्दरा किस जिले में अवस्थित है?


A) इलाहाबाद
B) आगरा
C) हाथरस
D) बहराइच

View Answer

Related Questions - 4


1937 के प्रांतीय चुनाव में संयुक्त प्रांत में कितनी सीटें मुस्लिमों के लिए आरक्षित थीं?


A) 65
B) 70
C) 64
D) 72

View Answer

Related Questions - 5


गोरखपुर का यह नाम किसके नाम पर पड़ा?


A) गोकर्णनाथ
B) गोलानाथ
C) गोरखनाथ
D) गोपुरनाथ

View Answer