Question :

कथन (A) : वन नवीकरण संसाधन हैं।

 

कारण (R) : ये पर्यावरण की गुणवत्ता को बढ़ाते हैं।

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

कूटः


A) A तथा R दोनों सही है, तथा R, A की सही व्याख्या है।
B) A तथा R दोनों सही है, परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परंतु R गलत है।
D) A गलत है, परंतु R सही है।

Answer : B

Description :


नवीकरणीय संसाधन वे होते हैं जो एक बार उपयोग होने के बाद पुनः उपयोग में लाए जा सकते हैं। अतः वन एक नवीकरणीय संसाधन है क्योंकि इसके एक बार संपोषित दोहन के पश्चात् पुनः दोहन किया जा सकता है। निश्चित रुप से यह सत्य है कि वनों से पर्यावरण की गुणवत्ता बढ़ती है। क्योंकि वन पर्यावरण से CO2 का अवशोषण कर O2 मुक्त करते हैं।


Related Questions - 1


फतवा ए-जहाँदारी का लेखक कौन था?


A) अमीर खुसरो
B) जियाउद्दीन बरनी
C) शेख फैजी
D) अबुल फजल

View Answer

Related Questions - 2


12वीं पंचवर्षीय योजना के लिए कुल कितना व्यय प्रस्तावित है?


A) 356000 करोड़ रु.
B) 445200 करोड़ रु.
C) 361000 करोड़ रु.
D) 550000 करोड़ रु.

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश का 72वाँ जिला कौन सा है?


A) अमेठी
B) प्रतापगढ़
C) रायबरेली
D) शामली

View Answer

Related Questions - 4


हरदुआगंज ताप विद्युत गृह का पुनरोद्धान किसके सहयोग से किया गया?


A) जापान
B) रुस
C) जर्मनी
D) फ्रांस

View Answer

Related Questions - 5


वित्तीय वर्ष 2013-14 में किस हिन्दी फिल्म को उत्तर प्रदेश मे कर मुक्त नहीं किया गया था?


A) कृष्ण और कंस
B) इंटरटेनमेंट
C) डेढ़ इश्किया
D) जय हो

View Answer