Question :

बिड़ला समूह द्वारा एक 600 मेगावाट क्षमता के ताप विद्युत संयंत्र का निर्माण कहाँ किया जा रहा है?


A) हरदुआगंज
B) पारीक्षा
C) प्रतापपुर
D) रोजा

Answer : D

Description :


600 मेगावाट की कोयला आधारित (ताप विद्युत संसंत्र) परियोजना (रोजा ताप विद्युत परियोजना) की स्थापना शाहजहाँपुर में की गई थी। यह परियोजना निजी क्षेत्र के आदित्य बिड़ला ग्रुप की थी, लेकिन 2006 में इसे अनिल अंबानी की रिलायंस पावर ने अधिग्रहीत कर लिया तथा इसकी क्षमता बढ़ा कर 1200 मेगावाट कर दी गई।


Related Questions - 1


निम्न में से किसका प्रयोग राष्ट्रीय जल मार्ग के रुप में किया जा रहा है?


A) इलाहाबाद एवं हल्दिया के मध्य गंगा का
B) इलाहाबाद एवं दिल्ली के मध्य यमुना का
C) कोलकाता एवं धुबड़ी के मध्य ब्रह्रापुत्र का
D) जबलपुर एवं भरुच के मध्य नर्मदा का

View Answer

Related Questions - 2


सूची I को सूची ॥ से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

 
सूची-I(स्थान) सूची-II (स्मारक/ भग्नावशेष)
 (A) कौशाम्बी  (I) धम्मेख स्तूप
 (B) कुशीनगर  (II) घोषिताराम मठ
 (C) सारनाथ  (III) रानाभर स्तूप
 (D) श्रावस्ती  (IV) सहेत महेत

 

कूट  :  A  B  C   D


A) II I III IV
B) IV III II I
C) II III I IV
D) IV II I III

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश में आंवले का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला जिला है?


A) रायबरेली
B) फैजाबाद
C) प्रतापगढ़
D) इलाहाबाद

View Answer

Related Questions - 4


प्रयाग का नाम इलाहाबाद किसने रखा?


A) अकबर
B) बाबर
C) हुमायूँ
D) शेरशाह

View Answer

Related Questions - 5


कामधेनु व मिनी कामधेनु डेयरी योजनाओं के तहत कितनी गाय/भैसें पाली जाती हैं?


A) 100 एवं 150
B) 100 एवं 50
C) 25 एवं 50
D) 50 एवं 75

View Answer