Question :

बिड़ला समूह द्वारा एक 600 मेगावाट क्षमता के ताप विद्युत संयंत्र का निर्माण कहाँ किया जा रहा है?


A) हरदुआगंज
B) पारीक्षा
C) प्रतापपुर
D) रोजा

Answer : D

Description :


600 मेगावाट की कोयला आधारित (ताप विद्युत संसंत्र) परियोजना (रोजा ताप विद्युत परियोजना) की स्थापना शाहजहाँपुर में की गई थी। यह परियोजना निजी क्षेत्र के आदित्य बिड़ला ग्रुप की थी, लेकिन 2006 में इसे अनिल अंबानी की रिलायंस पावर ने अधिग्रहीत कर लिया तथा इसकी क्षमता बढ़ा कर 1200 मेगावाट कर दी गई।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश में जनसंख्या एवं विकास आयोग का अध्यक्ष कौन है?


A) राज्यपाल
B) परिवार कल्याण मंत्री
C) गृहमंत्री
D) मुख्यमंत्री

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन से युग्म सही सुमेलित है?

 

 A. इडुक्की ताप विद्युत केनद्र
 B. शबरीगिरी जल विद्युत परियोजना
 C. घाटप्रभा सिंचाई परियोजना
 D. रामगंगा बहुउद्देशीय परियोजना

 

फूटः


A) b, c, d
B) a, b, c, d
C) c तथा d
D) a तथा b

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश वे मध्य प्रदेश सरकार के बीच किन दो नदियों को जोड़ने सम्बंधी समझौता हुआ?


A) यमुना व चम्बल
B) केन व टोंस
C) सोन व बेतवा
D) केन व बेतवा

View Answer

Related Questions - 4


गंगा-यमुना मैदान में प्राचीन कांप निक्षेपों को क्या कहा जाता है?


A) खादर
B) बांगर
C) भाँवर क्षेत्र
D) तराई

View Answer

Related Questions - 5


उर्दू को जिस वर्ष उत्तर प्रदेश की भाषा के रुप में सरकारी मान्यता प्रदान की गई, वह था?


A) 1987
B) 1989
C) 1999
D) 1991

View Answer