Question :

भावनी बाँध परियोजना किस जनपद में हैं?


A) ललितपुर
B) कानपुर
C) जालौन
D) इलाहाबाद

Answer : A

Description :


भवानी बाँध परियोजना बुंदेलखंड क्षेत्र के ललितपुर जनपद की महरौनी तहसील में ग्राम भवानी के पास सजनम नदी पर वर्ष 2012-13 से निर्माणधीन है। इस परियोजना द्वारा तहसील तालबेहट में सिंचत सुविधा प्रदान की जायेगी। बाँध एवं नहरों का निर्माण सिंचाई विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा किया जा रहा है।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश का उच्च न्यायालय कहाँ स्थापति है?


A) कानपुर
B) आगरा
C) वाराणसी
D) प्रयागराज

View Answer

Related Questions - 2


औद्योगिक विकास की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का कौन सा क्षेत्र सर्वाधिक विकसित हुआ है?


A) पशिच्मी
B) पूर्वी
C) बुंदेलखण्ड
D) मध्य

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश की कुल जनसंख्या में जनजातियों का प्रतिशत कितना है?


A) 0.9%
B) 0.11%
C) 0.8%
D) 0.6%

View Answer

Related Questions - 4


गाँधीवादी या छायावाद युग की कालावधि है?


A) 1868-1915
B) 1915-1948
C) 1945-2000
D) 1920-1947

View Answer

Related Questions - 5


1857 के विद्रोह का नेतृत्व लखनऊ में किसने किया?


A) बेगम हजरत महल
B) लियाकत अली
C) तात्यां टोपे
D) कदम सिंह

View Answer