Question :

कथन (A) : मण्डी परिषद् द्वारा कृषक हेल्पलाइन नामक एक योजना चलायी जा रही है।

 

कारण (R) : कृषि उपज भण्डारण हेतु बखारी वितरण योजना चलायी जा रही है।

 

नीजे दिये कूट की सहायता से उत्तर दीजिए


A) कथन (A) तथा कारण (R) दोनों सही है तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
B) कथन (A) तथा कारण (R) दोनों सही है परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
C) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है।
D) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है।

Answer : B

Description :


मंडी परिषद् द्वारा ’कृषक हेल्पलाइन’ नाम से एक योजना चलाई जा रही है जिसमें कोई किसान फोन पर फ्री कॉल द्वारा विश्वविद्यालयों के कृषि वैज्ञानिकों से अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकता है। साथ ही यह परिषद् किसानों के लिए कृषि उपज के समुचित भंडारण हेतु बखारी वितरण योजना चला रही है।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश में किस धर्म की आबादी सबसे कम है?


A) बौद्ध
B) जैन
C) पारसी
D) ईसाई

View Answer

Related Questions - 2


राज्य में 12वीं पंचवर्षीय योजना के तहत कितने प्रतिशत ग्रामीण परिवारों को विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है?


A) 50%
B) 55%
C) 60%
D) 70%

View Answer

Related Questions - 3


किसके आक्रमण ने कौशाम्बी को विशेष क्षति पहुँचाई?


A) तोरमाण
B) खारवेल
C) अशोक
D) हर्षवर्धन

View Answer

Related Questions - 4


किस जनजाति में घर जमाई की व्यवस्था बढ़ रही है?


A) थारु
B) बुक्सा
C) बैगा
D) खरवार

View Answer

Related Questions - 5


सूची-। को सूची-।। को सुमेलित कर सही उत्तर का चनय करें

 

सूची-। सूची-।।
 (A) लखनऊ  I. बाबतपुर
 (B) वाराणसी  II. खेरिया
 (C) कानपुर  III. अमौसी
 (D) आगरा  IV. चकेरी

 

कूट: A B C D


A) iv, iii, i, ii
B) ii, i, iv, iii
C) iii, ii, i, iv
D) iii, i, iv, ii

View Answer