कथन (A) : मण्डी परिषद् द्वारा कृषक हेल्पलाइन नामक एक योजना चलायी जा रही है।
कारण (R) : कृषि उपज भण्डारण हेतु बखारी वितरण योजना चलायी जा रही है।
नीजे दिये कूट की सहायता से उत्तर दीजिए
A) कथन (A) तथा कारण (R) दोनों सही है तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
B) कथन (A) तथा कारण (R) दोनों सही है परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
C) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है।
D) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है।
Answer : B
Description :
मंडी परिषद् द्वारा ’कृषक हेल्पलाइन’ नाम से एक योजना चलाई जा रही है जिसमें कोई किसान फोन पर फ्री कॉल द्वारा विश्वविद्यालयों के कृषि वैज्ञानिकों से अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकता है। साथ ही यह परिषद् किसानों के लिए कृषि उपज के समुचित भंडारण हेतु बखारी वितरण योजना चला रही है।
Related Questions - 1
सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-
सूची-। (उद्योग) |
सूची-।। (केन्द्र) |
(A) लकड़ी (काष्ठ) के खिलौने | I. मेरठ |
(B) खेल का समान | II. बरेली |
(C) पीतल की मूर्तीयाँ | III. वाराणसी |
(D) दियासलाई उद्योग | IV. मथुरा |
कूट: A B C D
A) I, IV, III, II
B) III, II, I, IV
C) II, I, IV, III
D) III, I, IV, II
Related Questions - 2
सही कूट का चयन करें-
कथन (A) : उत्तर प्रदेश का पश्चिमी भाग पूर्वी भाग से अधिक विकसित है।
कारण (R) : यह उसकी सामाजिक आर्थिक एवं व्यवस्थापनात्मक प्रादेशिक विषमताओं को प्रतिबिम्बित करता है।
कूटः
A) A एवं R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या करता है।
B) A एवं R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं करता है।
C) A सही है, R गलत है।
D) R सही है, A गलत है।
Related Questions - 3
स्कूल हेल्थ कार्यक्रम में कितने समयांतराल पर बच्चों की शारीरिक जाँच की जाती है?
A) 6 माह
B) 3 माह
C) 2 माह
D) 1 माह
Related Questions - 4
2011 की जनगणना के अनुसार कितने प्रतिशत स्लम आबादी राज्य में निवास करती है?
A) 12%
B) 9.5%
C) 10%
D) 11.5%