Question :

मिश्रिख किस जनपद में अवस्थित है?


A) लखनऊ
B) सीतापुर
C) प्रयाग
D) वाराणसी

Answer : B

Description :


नैमिषारण्य से 10 किमी. की दूरी (सीतापुर जनपद) पर मिश्रिख स्थित है, कहा जाता है कि महर्षि दधीचि ने अपनी अस्थि दान करने के पूर्व समस्त तीर्थों के जल से स्नान किया था, जिससे इसका नाम मिश्रित या मिश्रिख पड़ा। यहाँ महर्षि दधीचि आश्रम व सीता कुण्ड दर्शनीय है।


Related Questions - 1


किस मृदा में जल धारण करने की क्षमता सर्वाधिक होती है?


A) नवीन जलोढ़ मृदा
B) पुरानी जलोढ़ मृदा
C) लवणीय मृदा
D) क्षारीय मृदा

View Answer

Related Questions - 2


राष्ट्रीय वन नीति के मुख्य उद्देश्य क्या थे? नीचे दिए गए कूट से अपना उत्तर चुनें-

 

A. पारिस्थितिक संतुलन को सुनिश्चित करना

B. सामाजिक वानिकी को प्रोत्साहन देना

C. देश की कुल भूमि का एक तिहाई वनाच्छादित करना

D. वन प्रबंधन में जनसामुदायिक सहभागिता को प्रोत्साहित करना

 

कूटः


A) a एवं b
B) a एवं c
C) a एवं d
D) b एवं c

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश राज्य वस्त्र निगम की स्थापना कब की गई?


A) 1967
B) 1969
C) 1972
D) 1975

View Answer

Related Questions - 4


जमरार बाँध परियोजना किस जनपद में है?


A) ललितपुर
B) झाँसी
C) जालौन
D) कानपुर

View Answer

Related Questions - 5


सैय्यद सालार व मसूद गाजी की दरगाह कहाँ है?


A) सहारनपुर
B) बहराइच
C) बाराबंकी
D) लखनऊ

View Answer