Question :

कृषि उत्पादन मंडियों की स्थापना कब की गई?


A) 1964
B) 1975
C) 1987
D) 1988

Answer : A

Description :


कृषि विपणन की स्वस्थ परम्पराओं की स्थापना तथा बिचौलियों को समाप्त करने के उद्देश्य से 1965 ई. में कृषि उत्पादन मंडी अधिनियम पारित किया गया। वर्तमान में इस अधिनियम के अधीन 249 मुख्य एवं 356 उपमंडिया विनियमित है। प्रत्येक मंडी के ले एक मंडी समिति की भी स्थापना की गई है।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश में शहरी आवास नीति किस वर्ष जारी की गई थी?


A) 1993
B) 1994
C) 1995
D) 1996

View Answer

Related Questions - 2


गंगा एक्सप्रेस-वे परियोजना कें सड़क की लम्बाई कितनी होगी?


A) 1470 किमी.
B) 985 किमी.
C) 1047 किमी.
D) 1250 किमी.

View Answer

Related Questions - 3


किन मुगल बादशाहों का मकबरा उत्तर प्रदेश में स्थित है?


A) बाबर
B) अकबर
C) शाहजहाँ
D) 1 और 3

View Answer

Related Questions - 4


सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से उपयोग करके सही उत्तर का चयन करे-

 

 
सूची-I सूची-II
 (A) झाँसी  (I) मौलवी अहमदशाह
 (B) लखनऊ  (II) अजीमुल्लाह खाँ
 (C) कानपुर  (III) बेगम हजरत महल
 (D) फैजाबाद  (IV) रानी लक्ष्मीबाई

 

कूट  :  A  B  C  D


A) IV III II I
B) IV II III I
C) III IV II I
D) I II III IV

View Answer

Related Questions - 5


सन् 2001-2011 की अवधि में, उत्तर प्रदेश की दशकीय जनसंख्या वृद्धि दर रही है?


A) 20.46%
B) 20.09%
C) 22.19%
D) 18.69%

View Answer