Question :

कृषि उत्पादन मंडियों की स्थापना कब की गई?


A) 1964
B) 1975
C) 1987
D) 1988

Answer : A

Description :


कृषि विपणन की स्वस्थ परम्पराओं की स्थापना तथा बिचौलियों को समाप्त करने के उद्देश्य से 1965 ई. में कृषि उत्पादन मंडी अधिनियम पारित किया गया। वर्तमान में इस अधिनियम के अधीन 249 मुख्य एवं 356 उपमंडिया विनियमित है। प्रत्येक मंडी के ले एक मंडी समिति की भी स्थापना की गई है।


Related Questions - 1


1937 के प्रांतीय चुनाव में संयुक्त प्रांत का प्रधानमंत्री कौन बना?


A) गोविन्द वल्लभ पंत
B) सरोजनी नायडु
C) सुचेता कृपलानी
D) टी.बी. सप्रु

View Answer

Related Questions - 2


सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए व कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-

 

 
सूची-I सूची-II
 A. भितरी  I. अयोध्या
 B. लोलार्क कुण्ड  II. फतेहपुर सिकरी
 C. मणिपर्वत  III. गाजीपुर
 D. पंचमहल  IV. वाराणसी

 

कूट  :  A  B  C  D


A) III, II, IV, I
B) III, IV, II, I
C) IV, I, III, II
D) III, IV, I, II

View Answer

Related Questions - 3


हर्षवर्धन के हस्ताक्षरों से कहाँ से मिला है?


A) कन्नौज
B) जालौन
C) बाँसखेड़ा
D) कालपी

View Answer

Related Questions - 4


सूची-I को सूची-II से सुमेलित करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

सूची-I सूची-II
 (A) पशु मेला  (I) इलाहाबाद
 (B) ध्रुवपद मेला  (II) आजमगढ़
 (C) गोविन्द साहब मेला  (C) गोविन्द साहब मेला
 (D) माघ मेला  (IV) वाराणसी

 

कूट:- A     B     C   D


A) III IV II I
B) II IV III I
C) III I IV II
D) I III II IV

View Answer

Related Questions - 5


बाणसागर नहर परियोजना से कौन-कौन से राज्य लाभान्वित होते है?


A) बिहार
B) उत्तर प्रदेश
C) मध्य प्रदेश
D) सभी

View Answer