Question :

उत्तर प्रदेश भूमि विकास एवं जल संसाधन विकास प्रशिक्षण संस्थान कहाँ है?


A) कानपुर
B) मेरठ
C) सीतापुर
D) लखनऊ

Answer : D

Description :


उत्तर प्रदेश विकास एवं जल संसाधन विकास प्रशिक्षण संस्थान का गठन लखनऊ में 1988 में किया गया। इसके नियंत्रण में 47 जिलों में बंजर भूमि विकास कार्यक्रम, 38 जिलों में समादेश विकास एवं जल प्रबंधक कार्यक्रम तथा 15 जिलों में सूखा बहुल क्षेत्र कार्यक्रम चल रहा है।


Related Questions - 1


ऐतिहासिक स्थल बाँसखेड़ा किस जनपद में है?


A) इटावा
B) एटा
C) शाहजहाँपुर
D) बरेली

View Answer

Related Questions - 2


तालीम उत्तर प्रदेश सरकार की एक योजना है?

 

1. दूरदर्शन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा प्रदान करने हेतु

2. विश्वविद्यालयों और डिग्री कॉलेजों के विद्यार्थियों को कम्प्यूटर शिक्षा प्रदान करने हेतु

3. चुने हुए अभ्यर्थियों को खेल में प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु

4. प्रारंभिक स्तर के सभी छात्रों को उर्दू भाषा से परिचित कराने हेतु


A) 1 तथा 4
B) 2 तथा 3
C) 3 तथा 4
D) 1 तथा 2

View Answer

Related Questions - 3


निम्न कथनों पर विचार कीजिए-

 

कथन (A) : अकबर ने 1602 में फतेहपुर सीकरी में बुलंद दरवाजा बनवाया।

कारण (R) : यह दरवाजा अकबर ने अपने पुत्र जहाँगीर के जन्म की खुशी में बनवाया।

 

कूट :


A) A व R दोनों सही हैं, और R, A का सही स्पष्टीकरण है।
B) A व R दोनों सही हैं परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परंतु R गलत है।
D) A गलत है, परंतु R सही है।

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए और नीचे दिये गए कूट से अपना उत्तर चुनिए-

 

(a) प्रति व्यक्ति राष्ट्रीय आय व प्रति व्यक्ति राज्य आय में अंतर निरंतर बढ़ रहा है।
(b) सम्पूर्ण देश की तुलना में कुल कर्मियों में कृषकों का प्रतिशत उत्तर प्रदेश में अधिक है।
(c)  सम्पूर्ण देश की तुलना में प्रति लाख जनसंख्या पर पंजीकृत कारखानों की संख्या उत्तर प्रदेश में अधिक है।


A) केवल c सही है।
B) b एवं c सही है।
C) a एवं b सही है।
D) केवल a सही है।

View Answer

Related Questions - 5


मगहर किस जनपद में अवस्थित है?


A) झाँसी
B) संत कबीर नगर
C) वाराणसी
D) कुशीनगर

View Answer