निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
A. भारत के कुल भौगोलिक क्षेत्र का लगभग 20% क्षेत्र वन के रुप में है। कुल वन क्षेत्र में से लगभग 40% सघन वन क्षेत्र है।
B. राष्ट्रीय वन्य कार्यक्रम का उद्देश्य भारत के एक तिहाई क्षेत्र को वृक्षों/वनों से ढंकना है।
A) केवल a
B) केवल b
C) दोनों a और b
D) नहीं a और नहीं b
Answer : B
Description :
भारत वन स्थिति रिपोर्ट 2013 के अनुसार भारत के कुल भौगोलिक क्षेत्र का लगभग 21.23% (6,97,898 वर्ग किमी.) वन के रुप में है। इसमें से सघन वन का क्षेत्र 9.70% खुला वन क्षेत्र 8.99% है। राष्ट्रीय वन कार्यक्रम का उद्देश्य भारत के 33% क्षेत्रों को वन से ढंकना है।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
उत्तर प्रदेश सरकार के साहूकार ऋण मुक्ति योजना के तहत मार्च 2014 तक कितने व्यक्तियों को साहूकारों के ऋण से मुक्त कराया गया?
A) 14129
B) 12145
C) 13191
D) 14195
Related Questions - 3
उत्तर प्रदेश का कौन सा जनपद काँच के वस्तुओं का निर्माण करता है?
A) अलीगढ़
B) मुरादाबाद
C) फिरोजाबाद
D) खुर्जा
Related Questions - 4
Related Questions - 5
अखिल भारतीय व्यास महोत्सव का आयोजन किस संस्था द्वारा किया जाता है?
A) सिंधी अकादमी
B) भाषा प्रशिक्षण केन्द्र
C) संस्कृत संस्थान
D) हिंदी संस्थान