Question :

निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

 

A. भारत के कुल भौगोलिक क्षेत्र का लगभग 20% क्षेत्र वन के रुप में है। कुल वन क्षेत्र में से लगभग 40% सघन वन क्षेत्र है।

 

B. राष्ट्रीय वन्य कार्यक्रम का उद्देश्य भारत के एक तिहाई क्षेत्र को वृक्षों/वनों से ढंकना है।


A) केवल a
B) केवल b
C) दोनों a और b
D) नहीं a और नहीं b

Answer : B

Description :


भारत वन स्थिति रिपोर्ट 2013 के अनुसार भारत के कुल भौगोलिक क्षेत्र का लगभग 21.23% (6,97,898 वर्ग किमी.) वन के रुप में है। इसमें से सघन वन का क्षेत्र 9.70% खुला वन क्षेत्र 8.99% है। राष्ट्रीय वन कार्यक्रम का उद्देश्य भारत के 33% क्षेत्रों को वन से ढंकना है।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्थापित प्रथम वन्य जीव विहार कौन सा है?


A) चन्द्रप्रभा
B) कतरकरिंया घाट
C) कैमूर
D) नवाबगंज

View Answer

Related Questions - 2


कौन सा जनपद बेल्हा देवी मंदिर के लिए प्रसिद्ध है?


A) जौनपुर
B) प्रतापगढ़
C) मुरादाबाद
D) इलाहाबाद

View Answer

Related Questions - 3


राज्य चर्म विकास एवं विवणन निगम लिमिटेड कहाँ है?


A) कानपुर
B) उन्नाव
C) आगरा
D) मेरठ

View Answer

Related Questions - 4


प्रदेश में कम्प्यूटर लैब योजना किस योजना में प्रारंभ हुई?


A) 10वीं
B) 11वीं
C) 12वीं
D) 9वीं

View Answer

Related Questions - 5


चित्तू पाण्डे किस क्षेत्र से संबंधित थे?


A) देवरिया
B) बलिया
C) गोरखपुर
D) गाजीपुर

View Answer