Question :

निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

 

A. भारत के कुल भौगोलिक क्षेत्र का लगभग 20% क्षेत्र वन के रुप में है। कुल वन क्षेत्र में से लगभग 40% सघन वन क्षेत्र है।

 

B. राष्ट्रीय वन्य कार्यक्रम का उद्देश्य भारत के एक तिहाई क्षेत्र को वृक्षों/वनों से ढंकना है।


A) केवल a
B) केवल b
C) दोनों a और b
D) नहीं a और नहीं b

Answer : B

Description :


भारत वन स्थिति रिपोर्ट 2013 के अनुसार भारत के कुल भौगोलिक क्षेत्र का लगभग 21.23% (6,97,898 वर्ग किमी.) वन के रुप में है। इसमें से सघन वन का क्षेत्र 9.70% खुला वन क्षेत्र 8.99% है। राष्ट्रीय वन कार्यक्रम का उद्देश्य भारत के 33% क्षेत्रों को वन से ढंकना है।


Related Questions - 1


‘मयूर ध्वज दुर्ग’ किस जनपद से प्राप्त हुआ है?


A) बिजनौर
B) फर्रुखाबाद
C) कानपुर
D) झाँसी

View Answer

Related Questions - 2


महानगरीय बस सेवा का संचालन उत्तर प्रदेश के कुल कितने महानगरों में किया जा रहा है?


A) 9
B) 10
C) 11
D) 12

View Answer

Related Questions - 3


राजकीय फल संरक्षण एवं डिब्बाबंदी संस्थान कहाँ है?


A) कानपुर
B) लखनऊ
C) वाराणसी
D) रायबरेली

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश में कितने फल पट्टी क्षेत्र संचालित है?


A) 15
B) 17
C) 20
D) 25

View Answer

Related Questions - 5


राजीव गांधी वन्य जीव संरक्षण पुरस्कार दिया जाता है?


A) शौक्षिक तथा शोध संस्थाओं को
B) वन एवं वन्य जीव अधिकारियों को
C) वन्य जीव संरक्षकों को
D) उपर्युक्त सभी को

View Answer