निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
A. भारत के कुल भौगोलिक क्षेत्र का लगभग 20% क्षेत्र वन के रुप में है। कुल वन क्षेत्र में से लगभग 40% सघन वन क्षेत्र है।
B. राष्ट्रीय वन्य कार्यक्रम का उद्देश्य भारत के एक तिहाई क्षेत्र को वृक्षों/वनों से ढंकना है।
A) केवल a
B) केवल b
C) दोनों a और b
D) नहीं a और नहीं b
Answer : B
Description :
भारत वन स्थिति रिपोर्ट 2013 के अनुसार भारत के कुल भौगोलिक क्षेत्र का लगभग 21.23% (6,97,898 वर्ग किमी.) वन के रुप में है। इसमें से सघन वन का क्षेत्र 9.70% खुला वन क्षेत्र 8.99% है। राष्ट्रीय वन कार्यक्रम का उद्देश्य भारत के 33% क्षेत्रों को वन से ढंकना है।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
उत्तर प्रदेश के भाँवर क्षेत्र में किस प्रकार की मृदा पायी जाती है?
A) दलदली
B) कंकरीली-पथरीली
C) महीन जलोढ़
D) शुष्क मृदा
Related Questions - 3
देश में सर्वप्रथम वन्य जीव परिरक्षण संगठन की स्थापना कहाँ की गई?
A) मध्य प्रदेश
B) उत्तर प्रदेश
C) मिजोरम
D) झारखण्ड
Related Questions - 4
चिपको आंदोलन मूल रुप से किसके विरुद्ध था?
A) जल प्रदूषण के
B) ध्वनि प्रदूषण के
C) वन कटाई के
D) सांस्कृतिक प्रदूषण के
Related Questions - 5
वित्तीय वर्ष 2013-14 में किस हिन्दी फिल्म को उत्तर प्रदेश मे कर मुक्त नहीं किया गया था?
A) कृष्ण और कंस
B) इंटरटेनमेंट
C) डेढ़ इश्किया
D) जय हो