Question :

निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

 

A. भारत के कुल भौगोलिक क्षेत्र का लगभग 20% क्षेत्र वन के रुप में है। कुल वन क्षेत्र में से लगभग 40% सघन वन क्षेत्र है।

 

B. राष्ट्रीय वन्य कार्यक्रम का उद्देश्य भारत के एक तिहाई क्षेत्र को वृक्षों/वनों से ढंकना है।


A) केवल a
B) केवल b
C) दोनों a और b
D) नहीं a और नहीं b

Answer : B

Description :


भारत वन स्थिति रिपोर्ट 2013 के अनुसार भारत के कुल भौगोलिक क्षेत्र का लगभग 21.23% (6,97,898 वर्ग किमी.) वन के रुप में है। इसमें से सघन वन का क्षेत्र 9.70% खुला वन क्षेत्र 8.99% है। राष्ट्रीय वन कार्यक्रम का उद्देश्य भारत के 33% क्षेत्रों को वन से ढंकना है।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश में कितने प्रतिशत लोग कामगार हैं?


A) 32.9%
B) 33.5%
C) 37.3%
D) 39.2%

View Answer

Related Questions - 2


किसने अवध की राजधानी फैजाबाद से लखनऊ स्थानांतरित कर दी?


A) सफदर जंग
B) सादत खाँ
C) आसफउद्दौला
D) शुजाउद्दौला

View Answer

Related Questions - 3


सर्वशिक्षा अभियान का व्यय केन्द्र व राज्य सरकार किस अनुपात में वहन करती है?


A) 75 : 25
B) 60 : 40
C) 65 : 35
D) 90 : 10

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर भारत का मैनचेस्टर किसे कहाँ जाता है?


A) वाराणसी
B) कानपुर
C) रामपुर
D) बरेली

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश में गवर्नर की नियुक्ति कब की गई?


A) 1920
B) 1921
C) 1922
D) 1923

View Answer