Question :

ओबरा ताप विद्युत केन्द्र किस देश के सहयोग से स्थापित हुआ था?


A) रुस
B) जापान
C) जर्मनी
D) फ्रांस

Answer : A

Description :


ओबरा ताप विद्युत गृह की स्थापना सन् 1967-68 ई. में पूर्व सोवियत संघ रुस की सहायता से की गई थी। इस संयंत्र की कुल स्थापित क्षमता 1382 मेगावाट है। सिंगरौली कोयला खान (सोनभद्र) इस संयंत्र के निकट है।

 

* 2 × 660 मेगावाट की ओबरा ‘सी’ ताप परियोजना राज्य सरकार द्वारा बनाई जा रही है जिसके 2015-16 तक पूर्ण होने की संभावना है।


Related Questions - 1


गण्डक नहर प्रणाली परियोजना कब से प्रारम्भ हुई-


A) 1961
B) 1962
C) 1963
D) 1964

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित ऊर्जा में से कौन सी जैविक मात्रा में सर्वाधिक उपयोग की जाती है?


A) परमाणु ऊर्जा
B) सौर ऊर्जा
C) भू-ऊष्मीय ऊर्जा
D) ज्वारीय ऊर्जा

View Answer

Related Questions - 3


किस दशक में उत्तर प्रदेश जनसंख्या वृद्धि दर राष्ट्रीय औसत से अधिक रही?


A) 1941-51 के दशक में
B) 1951-61 के दशक में
C) 1961-71 के दशक में
D) 1971-81 के दशक में

View Answer

Related Questions - 4


ओबरा जल विद्युत केन्द्र किस नदी पर बनाया गया है?


A) शारदा
B) गंगा
C) बेतवा
D) रिहन्द

View Answer

Related Questions - 5


शेरशाह सूरी की मृत्यु उत्तर प्रदेश के किस जनपद में हुई थी?


A) कन्नौज
B) फर्रुखाबाद
C) मिर्जापुर
D) बाँदा

View Answer