Question :

ओबरा ताप विद्युत केन्द्र किस देश के सहयोग से स्थापित हुआ था?


A) रुस
B) जापान
C) जर्मनी
D) फ्रांस

Answer : A

Description :


ओबरा ताप विद्युत गृह की स्थापना सन् 1967-68 ई. में पूर्व सोवियत संघ रुस की सहायता से की गई थी। इस संयंत्र की कुल स्थापित क्षमता 1382 मेगावाट है। सिंगरौली कोयला खान (सोनभद्र) इस संयंत्र के निकट है।

 

* 2 × 660 मेगावाट की ओबरा ‘सी’ ताप परियोजना राज्य सरकार द्वारा बनाई जा रही है जिसके 2015-16 तक पूर्ण होने की संभावना है।


Related Questions - 1


किस जनजाति के लोग लठभरवा भोज देते हैं?


A) थारु
B) सहरिया
C) बैगा
D) अगरिया

View Answer

Related Questions - 2


सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए

 

सूची-। सूची-।।
 A. झाँसी  i. नगर पालिका परिषद्
 B. मछली शहर  ii. क्षेत्र समिति
 C. टूंडला  iii. नगर पंचायत
 D. सैफई  iv. नगर निगम

 

कूटः A B C D


A) i ii iii iv
B) iv iii i ii
C) ii iii i iv
D) iii iv ii i

View Answer

Related Questions - 3


चेदि महाजनपद उत्तर प्रदेश के किस जिले में स्थित था?


A) इलाहाबाद
B) बाँदा
C) बदायूँ
D) बलरामपुर

View Answer

Related Questions - 4


तात्याँ टोपे को कब फाँसी दे दी गई?


A) 1858
B) 1857
C) 1859
D) 1860

View Answer

Related Questions - 5


ग्रामीण खाद्य बैंक उत्तर प्रदेश के कितने जिलों में खोला गया है?


A) 12
B) 7
C) 5
D) 16

View Answer