Question :

ओबरा ताप विद्युत केन्द्र किस देश के सहयोग से स्थापित हुआ था?


A) रुस
B) जापान
C) जर्मनी
D) फ्रांस

Answer : A

Description :


ओबरा ताप विद्युत गृह की स्थापना सन् 1967-68 ई. में पूर्व सोवियत संघ रुस की सहायता से की गई थी। इस संयंत्र की कुल स्थापित क्षमता 1382 मेगावाट है। सिंगरौली कोयला खान (सोनभद्र) इस संयंत्र के निकट है।

 

* 2 × 660 मेगावाट की ओबरा ‘सी’ ताप परियोजना राज्य सरकार द्वारा बनाई जा रही है जिसके 2015-16 तक पूर्ण होने की संभावना है।


Related Questions - 1


निम्न में से कौन सा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 3 से नहीं जुड़ा है?


A) आगरा
B) भोपाल
C) धुले
D) ग्वालियर

View Answer

Related Questions - 2


यंग साइंटिस्ट विजिटिंग फेलोशिप कब से प्रारंभ की गई?


A) 2005-06
B) 2006-07
C) 2007-08
D) 2008-09

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित विद्युत संयंत्रों में कौन गैस आधारित है?

 

A. औरेया

B. दादरी

C. टांडा

D. ऊँचाहार

 

कूटः


A) 1 और 2
B) 1 और 3
C) 2 और 3
D) 3 और 4

View Answer

Related Questions - 4


संत मलूकदास की जन्म स्थली कहाँ थी?


A) बिजनौर
B) अयोध्या
C) कड़ा
D) काशी

View Answer

Related Questions - 5


राजा टोडरमल ने किस क्षेत्र में ख्याति अर्जित की?


A) सैन्यसुधार
B) प्रशासन
C) भू-राजस्व
D) शिक्षा

View Answer