किसने किससे मद्रास की जगह प्राप्त की ?
A) कैप्टन हॉकिन्स ने कर्नाटक के नवाब से।
B) सर थॉमस रो ने हैदराबाद के निजाम से।
C) सर चार्ल्स आइरी ने वालिकोंडापुरम् के राजा से।
D) फ्रांसिस डे ने चंद्रगिरी के राजा से।
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
इनमें से कौन-से सत्य कथन समुद्रगुप्त के युद्धकाल से संबंधित हैं जो इलाहाबाद स्तंभ शिलालेख पर थे ?
i) शिलालेख द्वारा दी गई सूची दखिणापथ के 12 राज्यों को सम्मिलित करती है जिनके राजा हार गए थे पर फिर से स्थापित कर दिए गए ।
ii) इसमें आर्यावत्त के 9 राजाओ के नाम हैं जिन्हें जड़ से उखाड़ फेका था और जिनके राज्य संलग्न कर दिए गए थे।
iii) यह सूची पाँच सीमावर्ती राज्य, नौ गणतंत्र और कुछ जंगलीराज्य जिनके राजाओं को गुप्ता आधिपत्य को मानना पड़ा; या तो मिलिट्री द्वारा जिन्हें बल पूर्वक अपने अधीन कर लिया गया।
iv) अंत में इस सूची में शक, कुषाण और द्वीप राज्यों के वे राजा आते हैं जिनके प्रदेश समुद्रगुप्त द्नारा अपने अधीन कर लिए गए
A) i,ii,iii
B) ii और iii
C) iii और iv
D) इनमें से सभी
Related Questions - 2
हड़प्पन सभ्यता मे भवनों का निर्माण किससे गया किया था ?
A) ग्रेनाइट
B) जले हुए ईंटों ( Burnt Bricks)
C) संगमरमर (Marble)
D) सैंड स्टोन
Related Questions - 3
शम्भाजी एक मुगल महानुभाव द्वारा पकड़े गए और औरंगजेब के आदेशानुसार 1689 में फांसी पर लटकाए गए। वह मुगल महानुभाव कौन थे और शम्भाजी कहाँ पकड़े गए ?
A) शाइस्ता खाँ - पुरंदर
B) दिलेर खाँ - रायगढ़
C) राजा जयसिंह - जिन्जी
D) मुक्करब खाँ - संगमेश्वर
Related Questions - 4
कब और किसने शक युग प्रारंभ किया ?
A) 58 ई. पू. - कडफीस
B) 78 ई. पू. - रूद्रदमन I
C) 58 ई. पू. - विक्रमादित्य
D) 78 ई. पू. - कनिष्क