Question :

किसने किससे मद्रास की जगह प्राप्त की ?


A) कैप्टन हॉकिन्स ने कर्नाटक के नवाब से।
B) सर थॉमस रो ने हैदराबाद के निजाम से।
C) सर चार्ल्स आइरी ने वालिकोंडापुरम् के राजा से।
D) फ्रांसिस डे ने चंद्रगिरी के राजा से।

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


‘वैदिक’ साहित्य में इनमें से कौन-सा नही आता ?


A) ब्राह्मण
B) वेदांग
C) आरण्यक
D) उपनिषद

View Answer

Related Questions - 2


ब्रह्मणों द्वारा भागवत धर्म कब पकड़कर सामान्य रूप से लिया गया और वैष्णव धर्म विशिष्टा से स्वीकार किया गया ?              


A) मौर्यकाल
B) पुरा मौर्यकाल
C) गुप्त काल
D) पुरा गुप्तकाल

View Answer

Related Questions - 3


इनमें से कौन –से कथन आर्य समाज के बड़े अलगाव के बारे मे सत्य हैः

  

(i) यह 1892 में शिक्षा पद्धति के अनुसरण के प्रश्न पर हुआ।

(ii) गुरूकुल विभाग ने हिन्दू शिक्षा की पुरानी पद्घति को अपनाने की वकालत की।

(iii) कॉलेज विभाग ने अंगे्जी शिक्षा के विस्तार की वकालत की।

(iv) गुरूकुल विभाग ने लाला लाजपतराय द्वारा एवं कॉलेज विभाग लाला हंसराज द्वारा स्थापित किया। 

 

कूट में से उत्तर चुनिएः


A) i, ii और iii
B) ii, iii और iv
C) i, ii और iv
D) i, iii और iv

View Answer

Related Questions - 4


नील दर्पण नाटक के बारे मे कौन-से कथन सत्य हैं ?

 

(I) यह 1860 मे लिखा गया।

(II) इसके लेखक पेमचंद थे।

(III) दीनबंधु मित्र इसके लेखक थे।

(IV) इसमे यूरोपियन इंडिगो खेत के मालिक द्वारा बंगाल के खेतिहारों का उत्पीड़न दिखाया गया है।

 

कूटः


A) I, II और IV
B) I, III और IV
C) I, II और V
D) I, II और IV

View Answer

Related Questions - 5


हर्ष अपने दो बड़ी धार्मिक सभाओं के लिए जाना जाता है। इनमें से वे स्थल कौन-से हैं, जहाँ सभाएँ हुई थीं ?

 

i   थानेश्वर

ii  कन्नौज

iii  वल्लभी

iv प्रयाग


A) i और ii
B) ii और iii
C) iii और iv
D) ii और iv

View Answer