Question :

किसने किससे मद्रास की जगह प्राप्त की ?


A) कैप्टन हॉकिन्स ने कर्नाटक के नवाब से।
B) सर थॉमस रो ने हैदराबाद के निजाम से।
C) सर चार्ल्स आइरी ने वालिकोंडापुरम् के राजा से।
D) फ्रांसिस डे ने चंद्रगिरी के राजा से।

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


जामोरिन कौन था ?


A) भारत में पुर्तगालियों का धार्मिक प्रमुख
B) भारत में अरब व्यापारियों का व्यापारिक प्रमुख
C) कोचीन का मुस्लिम शासक
D) कलीकट का हिंदू शासक

View Answer

Related Questions - 2


डलहौजी द्वारा निम्नलिखित भारतीय राज्यों को 1843 से 1852 के बीच ब्रिटिश साम्राज्य में मिलाए जाने का कालक्रम क्या है ?

 

i)  जैतपुर (उत्तर प्रदेश)

ii)  उदयपुर (मध्य प्रदेश)

iii) सतारा (महाराष्ट्र)

iv) बघात (पंजाब)

 

कूट


A) ii, iv, i और iii
B) iv, ii, iii और i
C) i, iii, ii और iv
D) iii, i, iv और ii

View Answer

Related Questions - 3


प्रथम गुप्त राजा कौन था ?


A) श्रीगुप्त
B) चंद्रगुप्त
C) गमुदागुप्त
D) घटोत्कच गुप्त

View Answer

Related Questions - 4


इनमें से कौन-सा एक शिलालेख लौह स्तंभ पर पाया गया ? 


A) इलाहाबाद प्रशस्ति
B) मेहरौली प्रशस्ति
C) ईरान प्रशस्ति
D) जूनागढ़ प्रशस्ति

View Answer

Related Questions - 5


सबसे पहले लिया जाने वाला कर बताइए :


A) भाग या युद्ध का लूट का माल
B) बलि या इच्छापूर्वक दी गई भेंट
C) विसती या बाध्यकारी श्रम
D) कर या प्रचलित गेहूँ का हिस्सा

View Answer