Question :

किसने किससे मद्रास की जगह प्राप्त की ?


A) कैप्टन हॉकिन्स ने कर्नाटक के नवाब से।
B) सर थॉमस रो ने हैदराबाद के निजाम से।
C) सर चार्ल्स आइरी ने वालिकोंडापुरम् के राजा से।
D) फ्रांसिस डे ने चंद्रगिरी के राजा से।

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


इनमें से कौन-से वैदिक देवता पशुपति महादेव की हड़प्पा धार्मिक विधि से विकसित हुए हैं ?


A) प्रजापति
B) रूद्र
C) विष्णु
D) पूषन

View Answer

Related Questions - 2


तैलप-॥, कल्याणी के चालुक्यों का संस्थापक, जो बाद का चालुक्य या पश्चिमी चालुक्य के नाम से भी जाना जाता था, उसने किस राष्ट्रकूट राजा को हराया ?


A) खोटि्टग
B) कर्क II
C) कृष्ण III
D) अमोघवर्ष III

View Answer

Related Questions - 3


डलहौजी द्वारा निम्नलिखित भारतीय राज्यों को 1843 से 1852 के बीच ब्रिटिश साम्राज्य में मिलाए जाने का कालक्रम क्या है ?

 

i)  जैतपुर (उत्तर प्रदेश)

ii)  उदयपुर (मध्य प्रदेश)

iii) सतारा (महाराष्ट्र)

iv) बघात (पंजाब)

 

कूट


A) ii, iv, i और iii
B) iv, ii, iii और i
C) i, iii, ii और iv
D) iii, i, iv और ii

View Answer

Related Questions - 4


किस चालुक्य राजा ने 625 में परशियन राजा खुसरो II के पास दूत भेजा था और एक पत्र प्राप्त किया था जैसा कि अजंता गुफा की चित्रकला में दिखाया गया है ?


A) कीर्तिवर्मन I
B) विक्रमादित्य
C) पुलकेशिन II
D) विजयादित्य

View Answer

Related Questions - 5


किसने कहा-' इतने समय से करोड़ो लोग भूख और अज्ञान में रहते हैं, मै हर व्यक्ति को देशद्रोही समझता हूँ जिन्होने उनके ही पैसे से पढ़कर उनके लिए कुछ नही किया।’


A) स्वामी विवेकानन्द
B) महात्मा गाँधी
C) बी. जी. तिलक
D) जी. के खोखले

View Answer