Question :

कथन (A) : उत्तर प्रदेश मूलतः एक कृषि प्रधान राज्य है?

 

कारण (R) : उसके कुल मुख्य कर्मियों में 59.30 प्रतिशत कृषि मुख्य कर्मियों में 59.30 प्रतिशत कृषि कार्य करते हैं। नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।


A) (A) तथा (R) दोनों सही है तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
B) (A) तथा (R) दोनों सही है परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
C) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है।
D) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है।

Answer : A

Description :


उत्तर प्रदेश एक कृषि प्रधान राज्य है जहाँ कुल कार्यशील जनसंख्या के 59.30% लोग कृषि एवं सम्बद्ध क्षेत्र में नियोजित हैं। इसमें से 29.0% कृषक व 30.3% कृषि श्रमिक हैं।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश स्टेट एग्रो इंडस्ट्रियल कॉरपोरेशन लिमिटेड के कितने विक्रम केन्द्र हैं?


A) 150
B) 180
C) 188
D) 200

View Answer

Related Questions - 2


यमुना एक्सप्रेस वे किनके बीच है?


A) नोएडा-ग्रेटर नोएडा
B) आगरा-ग्रेटर नोएडा
C) आगरा-लखनऊ
D) आगरा-इलाहाबाद

View Answer

Related Questions - 3


वर्ल्ड वाइल्ड लाइफ फंड (W. W. F) का प्रतीक कौन जानवर है?


A) शेर
B) जाइन्ट पाण्डा
C) हार्नबल
D) सफेद भालू

View Answer

Related Questions - 4


सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए और सही कूट का चयन कीजिए-

 

सूची । सूची ॥
 A. लोकपथ  i. लखनऊ
 B. राष्ट्रमत  ii. इलाहाबाद
 C. हिन्दुस्तान टाइम्स  iii. आगरा
 D. यूनाइटेड भारत  iv. कानपुर
 E. स्वराज्य टाइम्स  v. झाँसी

 

कूट: A    B   C  D   E


A) v iv i ii iii
B) v iv iii i ii
C) iv v ii i iii
D) i ii iii iv v

View Answer

Related Questions - 5


हाथरस एवं कानपुर परम्पराओं का सम्बंध है?


A) रंगमंच से
B) शास्त्रीय गायन से
C) लोकनृत्य से
D) कबड्डी से

View Answer