Question :

भारत में माला नहर तंत्र किसके द्वारा प्रस्तावित की गई थी?


A) के.एल.राव
B) दिनशॉ जे. दस्तूर
C) विश्वेश्वरैया
D) वाई.के.अलघ

Answer : B

Description :


माला नहर तंत्र (Garland canal system) को कै, दिनशॉ जे. दस्तूर ने प्रस्तावित किया था जबकि नदी जोड़ने का विचार बार सिंचाई इंजीनियर विश्वेश्वरैया ने दिया था। बाद में के. एल. राव का नाम भी इससे जुड़ गया था। तब जल संसाधन मंत्रालय ने इन दोनों (नदी जोड़ो और माला नहर तंत्र) को ही अस्वीकृत कर दिया था।


Related Questions - 1


सूची-I को सूची-II से सुमेलित करते हुए सही कूट का चयन करें-

 

सूची-I सूची-II
 A. सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्व-  विद्यालय  i. लखनऊ
 B. केन्द्रीय हिन्दी शिक्षण मंडल  ii. मेरठ
 C. डॉ. शकुन्तला मिश्र विश्वविद्यालय  iii. वाराणसी
 D. चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय  iv. आगरा

 

कूटः A   B   C   D


A) iv i ii iii
B) ii i iii iv
C) iv iii i ii
D) iii iv i ii

View Answer

Related Questions - 2


सही कूट का चयन करें-

 

कथन (A) : उत्तर प्रदेश का पश्चिमी भाग पूर्वी भाग से अधिक विकसित है।

कारण (R) : यह उसकी सामाजिक आर्थिक एवं व्यवस्थापनात्मक प्रादेशिक विषमताओं को प्रतिबिम्बित करता है।

 

कूटः


A) A एवं R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या करता है।
B) A एवं R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं करता है।
C) A सही है, R गलत है।
D) R सही है, A गलत है।

View Answer

Related Questions - 3


भारतवर्ष में प्रथम कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना कहाँ की गयी थी?


A) कानपुर
B) फैजाबाद
C) पंतनगर
D) जबलपुर

View Answer

Related Questions - 4


राज्य में 12वीं पंचवर्षीय योजना के तहत कुल प्रस्तावित व्यय का कितना प्रतिशत भाग आर्थिक क्षेत्र के विकास पर खर्च करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है?


A) 59.3%
B) 55.5%
C) 60.7%
D) 65.4%

View Answer

Related Questions - 5


संत कबीर पुरस्कार किस संस्था द्वारा दिया जाता है?


A) उत्तर प्रदेश भाषा संस्थान
B) हिन्दी संस्थान
C) संस्कृत संस्थान
D) उर्दू संस्थान

View Answer