Question :
A) के.एल.राव
B) दिनशॉ जे. दस्तूर
C) विश्वेश्वरैया
D) वाई.के.अलघ
Answer : B
भारत में माला नहर तंत्र किसके द्वारा प्रस्तावित की गई थी?
A) के.एल.राव
B) दिनशॉ जे. दस्तूर
C) विश्वेश्वरैया
D) वाई.के.अलघ
Answer : B
Description :
माला नहर तंत्र (Garland canal system) को कै, दिनशॉ जे. दस्तूर ने प्रस्तावित किया था जबकि नदी जोड़ने का विचार बार सिंचाई इंजीनियर विश्वेश्वरैया ने दिया था। बाद में के. एल. राव का नाम भी इससे जुड़ गया था। तब जल संसाधन मंत्रालय ने इन दोनों (नदी जोड़ो और माला नहर तंत्र) को ही अस्वीकृत कर दिया था।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
Related Questions - 3
उत्तर प्रदेश का सबसे घना बसा जिला कौन-सा है?
A) गौतम बुद्धनगर
B) गाजियाबाद
C) संत कबीरनगर
D) कानपुर नगर
Related Questions - 4
किसने अशोक स्तम्भ को मेरठ से लाकर दिल्ली में स्थापित किया?
A) फिरोजशाह तुगलक
B) मुहम्मद बिन तुगलक
C) अलाउद्दीन
D) सिकन्दर लोदी
Related Questions - 5
नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैः
कथन (A): शिक्षा-मित्र योजना ग्रामीण युवा शक्ति को अपने ही ग्राम की शिक्षा द्वारा सेवा करने का अवसर उपलब्ध कराती है।
कथन (R): मानकानुसार अध्यापक-छात्र अनुपात बनाये रखना उसका उद्देश्य है।
A) (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
B) (A) तथा (R) दोनों सही है परंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है
C) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
D) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।