Question :

बेतवा नदी किस जनपद में यमुना नदी में मिल जाती है?   


A) झाँसी
B) हमीरपुर
C) जालौन
D) ललितपुर

Answer : B

Description :


बेतवा नदी को संस्कृत में वेत्रवती कहा जाती है। यह मध्यप्रदेश में भोपाल के दक्षिण-पश्चिम से निकलकर भोपाल, ग्वालियर, ललितपुर, झाँसी और जालौन से होती हुई हमीरपुर के निकट यमुना नदी में मिल जाती है। इस नदी की कुल लम्बाई 480 किमी. है।


Related Questions - 1


सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

सूची-।

(नगर)

सूची-।।

(उत्पाद)

 (A) रेणुकूट  I. खेल का सामान
 (B) ऋषिकेश  II. एंटीबायोटिक
 (C) मेरठ  III. ताले
 (D) अलीघढ़  IV. एल्युमिनियम

 

कूट: A B C D


A) IV, II, I, III
B) II, IV, I, III
C) IV, II, III, I
D) II, IV, III, I

View Answer

Related Questions - 2


मांस के उत्पादन में कौन सा प्रदेश प्रथम स्थान पर है?


A) महाराष्ट्र
B) उत्तर प्रदेश
C) दिल्ली
D) पश्चिम बंगाल

View Answer

Related Questions - 3


किस शहर में सूचना प्रौद्योगिकी पार्क की स्थापना नहीं की जा रही है?


A) नोएडा
B) मुरादाबाद
C) आगरा
D) गाजियाबाद

View Answer

Related Questions - 4


'महामानव' किसकी कृति है?


A) डा. सम्पूर्णानंद
B) राहुल सांस्कृत्यायन
C) डा. नगेन्द्र
D) धर्मवीर भारती

View Answer

Related Questions - 5


तात्याँ टोपे को कब फाँसी दे दी गई?


A) 1858
B) 1857
C) 1859
D) 1860

View Answer