Question :

बेतवा नदी किस जनपद में यमुना नदी में मिल जाती है?   


A) झाँसी
B) हमीरपुर
C) जालौन
D) ललितपुर

Answer : B

Description :


बेतवा नदी को संस्कृत में वेत्रवती कहा जाती है। यह मध्यप्रदेश में भोपाल के दक्षिण-पश्चिम से निकलकर भोपाल, ग्वालियर, ललितपुर, झाँसी और जालौन से होती हुई हमीरपुर के निकट यमुना नदी में मिल जाती है। इस नदी की कुल लम्बाई 480 किमी. है।


Related Questions - 1


जनगणना 2011 के अनुसार उत्तर प्रदेश में महिलाः पुरुष संख्या का अनुपात था?


A) 878 महिलाएँ प्रति हजार पुरुष
B) 912 महिलाएँ प्रति हजार पुरुष
C) 918 महिलाएँ प्रति हजार पुरुष
D) 928 महिलाएँ प्रति हजार पुरुष

View Answer

Related Questions - 2


सूची-। को सूची-।। को सुमेलित कर सही उत्तर का चनय करें

 

सूची-। सूची-।।
 (A) लखनऊ  I. बाबतपुर
 (B) वाराणसी  II. खेरिया
 (C) कानपुर  III. अमौसी
 (D) आगरा  IV. चकेरी

 

कूट: A B C D


A) iv, iii, i, ii
B) ii, i, iv, iii
C) iii, ii, i, iv
D) iii, i, iv, ii

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश में अफीम का सबसे बड़ा जिला है?


A) गाजीपुर
B) बागपत
C) प्रतापगढ़
D) बाराबंकी

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

 

A. भारत के कुल भौगोलिक क्षेत्र का लगभग 20% क्षेत्र वन के रुप में है। कुल वन क्षेत्र में से लगभग 40% सघन वन क्षेत्र है।

 

B. राष्ट्रीय वन्य कार्यक्रम का उद्देश्य भारत के एक तिहाई क्षेत्र को वृक्षों/वनों से ढंकना है।


A) केवल a
B) केवल b
C) दोनों a और b
D) नहीं a और नहीं b

View Answer

Related Questions - 5


रानी लक्ष्मीबाई का विवाह किससे हुआ था?


A) बुंदेल सिंह
B) बाजीराव
C) गंगाधर राव
D) बाजीराव II

View Answer