Question :

बेतवा नदी किस जनपद में यमुना नदी में मिल जाती है?   


A) झाँसी
B) हमीरपुर
C) जालौन
D) ललितपुर

Answer : B

Description :


बेतवा नदी को संस्कृत में वेत्रवती कहा जाती है। यह मध्यप्रदेश में भोपाल के दक्षिण-पश्चिम से निकलकर भोपाल, ग्वालियर, ललितपुर, झाँसी और जालौन से होती हुई हमीरपुर के निकट यमुना नदी में मिल जाती है। इस नदी की कुल लम्बाई 480 किमी. है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से किस धार्मिक समुदाय का उत्तर प्रदेश में तीसरा प्रमुख स्थान है?


A) बौद्ध
B) ईसाई
C) जैन
D) सिक्ख

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश की ऐतिहासिक, पुरातात्विक एवं कलात्मक निधि की देख-रेख करने के लिए स्थापित संस्कृति विभाग के कार्यो में कौन सा कार्य सम्मिलित नहीं है?


A) उसका संरक्षण तथा प्रदर्शन
B) उसका प्रकाशन
C) उसका अभिलेखीकरण
D) उसकी बिक्री

View Answer

Related Questions - 3


सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-। (केन्द्र)  सूची-।। (उद्योग)
 (A) आंवला  I. पॉली फाइबर
 (B) मोदी नगर  II. उर्वरक
 (C) बाराबंकी  III. रबड़
 (D) कानपुर  IV. विस्फोटक

 

कूट: A B C D


A) I, II, III, IV
B) II, III, I, IV
C) III, II, IV, I
D) IV, III, II, I

View Answer

Related Questions - 4


यूटीलिटी सर्विसेज मानचित्रीकरण के तहत किस जनपद का चयन किया गया है?


A) जालौन
B) ललितपुर
C) महोबा
D) झाँसी

View Answer

Related Questions - 5


नाना साहब का वास्तविक नाम क्या था?


A) धोंधु पंत
B) महेश दास
C) बाजीराव
D) बालाजी विश्वनाथ

View Answer