Question :

उत्तर प्रदेश का सर्वाधिक क्षेत्रफल वाला जिला है?


A) वाराणसी
B) इलाहाबाद
C) सोनभद्र
D) खीरी लखीमपुर

Answer : D

Description :


उत्तर प्रदेश का सर्वाधिक क्षेत्रफल वाला जिला खीरी तथा सबसे कम क्षेत्रफल वाला जिला हापुड़ है। क्षेत्रफल में प्रदेश के तीन सबसे बड़े जिले क्रमशः खीरी, सोनभद्र एवं हरदोई है तथा क्षेत्रफल की दृष्टि से तीन सबसे छोटे जिले क्रमशः हापुड़, गाजियाबाद एवं भदोही (बढ़ते क्रम में) है।


Related Questions - 1


मिट्टी में खारापन क्षारीयता की समस्या का समाधान है?


A) शुष्क कृषि विधि
B) खेतों में जिप्सम का प्रयोग
C) वृक्षारोपण
D) समोच्च रेखाओं के अनुसार कृषि

View Answer

Related Questions - 2


कृष्य भूमि में किसके पौधे उगाने से भूमि का अपरदन अधिकतम तीव्रता से होता है?


A) सोधर्म
B) गेहूँ
C) आलू
D) क्लोवर

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश में सिचाई के मुख्य साधन हैं-

 

A. नहरें

B. नलकूप

C. तालाब और कुएँ

D.   अन्य साधन

 

उनके महत्व के आधार पर उनका सही अवरोही क्रम है-


A) a, b, c, d
B) b, a, c, d
C) b, d, a, c
D) a, d, b, c

View Answer

Related Questions - 4


देवबंद आंदोलन के प्रणेता थे-

 

(a) मुहम्मद कासिम ननौतवी

(b) रशीद अहमद गंगोही

(c) सर सैय्यद अहमद खाँ

(d) बख्त खाँ


A) केवल d
B) केवल a और c
C) केवल b और c
D) केवल a और b

View Answer

Related Questions - 5


कौन सी फसल मृदा को नाइट्रोजन से भरपूर कर देती है?


A) आलू
B) सोधर्म
C) सूरजमुखी
D) मटर

View Answer