Question :

उत्तर प्रदेश विधान सभा में कितने सदस्य हैं?


A) 404
B) 403
C) 402
D) 401

Answer : A

Description :


उत्तर प्रदेश विधान सभा में आंग्ल भारतीय को मिलाकर कुल 404 सदस्यों में से 403 सदस्य निर्वाचित एवं एक आंग्ल भारतीय सदस्य मनोनित होते हैं?। सन् 1967 तक आंग्ल भारतीय को मिलाकर विधान सभा में 431 सदस्य होते थे। परीसीमन आयोग की सिफारिश के आधार पर पूरे राज्य को 425 निर्वाचन क्षेत्रों में बाँटा गया तथा उत्तराखण्ड के विभाजन के पश्चात् अब सदस्य संख्या 404 रह गयी है।


Related Questions - 1


'सर्वहित कारक' नामक साप्ताहिक का प्रकाशन कहाँ से किया गया?


A) बनारस
B) कानपुर
C) लखनऊ
D) आगरा

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित कार्यक्रमों पर ध्यान दीजिए-

 

A. वनीकरण और व्यर्थ भूमि विकास

B. पुनर्वनीकरण और विद्यमान वनों में पुनः पौधारोपण

C. लकड़ी के अन्य विकल्पों को प्रोत्साहन और अन्य प्रकार के ईंधन की पूर्ति

D. पीड़कों और कीटों से होने वाले क्षय से वन क्षेत्र की हानि रोकने के लिए पीड़नाशकों और कीटनाशकों के व्यापक प्रयोग का संवर्धन राष्ट्रीय वन नीति 1988 में सम्मिलित है-


A) a, b, c और d
B) b और d
C) a, c और d
D) a, b और d

View Answer

Related Questions - 3


2011 की जनगणना के अनुसार उत्तर प्रदेश में महिला साक्षरता है?  


A) 24.37 प्रतिशत
B) 42.98 प्रतिशत
C) 57.02 प्रतिशत
D) 56.36 प्रतिशत

View Answer

Related Questions - 4


गोरखगिरी पर्वत किस जनपद में है?


A) ललितपुर
B) गोरखपुर
C) झाँसी
D) महोबा

View Answer

Related Questions - 5


‘टप्पा गायकी' शैली को प्रचलित किया?


A) तानसेन
B) अमीर खुसरो
C) फैयाज खाँ
D) मियांशौरी

View Answer