Question :

कुषाण वंश के शासकों की दूसरी राजधानी कहाँ थी?


A) आगरा
B) काशी
C) लखनऊ
D) मथुरा

Answer : D

Description :


कुषाण वंश के शासक कनिष्क की प्रथम राजधानी पेशावर (पुरुषपुर) एवं दूसरी राजधानी मथुरा थी। कनिष्क ने कश्मीर को जीत कर वहाँ कनिष्कपुर नगर बसाया था। मथुरा में कनिष्क की एक प्रतिमा मिली है जिसमें उसे चोगा व भारी जूते पहने दिखाया गया है।


Related Questions - 1


वृक्षबंधु पुरस्कार योजना कब से चलाई जा रही है?


A) 2006-07
B) 2007-08
C) 2008-09
D) 2009-10

View Answer

Related Questions - 2


कथन (A) : उत्तर प्रदेश एक कृषक राज्य है।

कारण (R) : उसके कुल मुख्य कर्मियों में 66.03% कृषि कार्य करते हैं।

 

नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

कूटः


A) A और R दोनों सही है तथा R, A की सही व्याख्या है।
B) A और R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परन्तु R गलत है।
D) A गलत है, परन्तु R सही है।

View Answer

Related Questions - 3


सहारनपुर घराने के संस्थापक कौन थे?


A) मोहम्मद जमा
B) बंदे अली खाँ
C) बहराम खाँ
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


सामान्य फसलें उगाने के लिए उर्वर भूमि का pH मान कितना होना चाहिए?


A) 4-5
B) 5-6
C) 6-7
D) 7-8

View Answer

Related Questions - 5


स्वतंत्र अवध राज्य की स्थापना किसने की थी?


A) सआदत खाँ बुरहान उल-मुल्क
B) सफदरजंग
C) शाहआलम
D) शुजाउद्दौला

View Answer