Question :

उत्तर प्रदेश में ग्राम प्रधान का निर्वाचन होता है?

 

1. पंचायत की सीमा क्षेत्र में निवास करने वाले सभी वयस्कों द्वारा

2. पंचायत की सीमा क्षेत्र की निर्वाचन सूची में सम्मिलित सभी निर्वाचकों द्वारा

3. ग्राम पंचायत के सदस्यों द्वारा

4. पंचायत की सीमा क्षेत्र के निर्वाचकों में से


A) केवल 1
B) केवल 2
C) केवल 2 तथा 4
D) केवल 3 तथा 4

Answer : C

Description :


उत्तर प्रदेश में ग्राम प्रधान का निर्वाचन पंचायत की सीमा क्षेत्र की निर्वाचन सूची में सम्मिलित सभी निर्वाचकों द्वारा इसी क्षेत्र के निर्वाचकों में से किया जाता है।


Related Questions - 1


झंझीरी या झांझरी मस्जिद कहाँ है?


A) आगरा
B) जौनपुर
C) अलीगढ़
D) मुरादाबाद

View Answer

Related Questions - 2


झाँसी की स्थापना कब की गई?


A) 1650
B) 1550
C) 1631
D) 1531

View Answer

Related Questions - 3


सूची-Iसूची-II को सुमेलित कीजिए और कूट द्वारा सही उत्तर का चयन करें-

 

 
सूची-I (मंदिर) सूची-II (जनपद)
 (A) दशावतार मंदिर  (1) एटा
 (B) सोमनाथ मंदिर  (2) फर्रुखाबाद
 (C) श्रृंगी ऋषि का मंदिर  (3) देवरिया
 (D) वाराह भगवान का मंदिर  (4) झाँसी

 

कूट  :  A  B  C  D


A) I II III IV
B) IV III II I
C) III IV I II
D) III IV II I

View Answer

Related Questions - 4


जनश्री बीमा योजना उत्तर प्रदेश में कब से लागू है?


A) 2000-01
B) 2001-02
C) 2003-04
D) 2004-05

View Answer

Related Questions - 5


किस शहर में सूचना प्रौद्योगिकी पार्क की स्थापना नहीं की जा रही है?


A) नोएडा
B) मुरादाबाद
C) आगरा
D) गाजियाबाद

View Answer