Question :

उत्तर प्रदेश में ग्राम प्रधान का निर्वाचन होता है?

 

1. पंचायत की सीमा क्षेत्र में निवास करने वाले सभी वयस्कों द्वारा

2. पंचायत की सीमा क्षेत्र की निर्वाचन सूची में सम्मिलित सभी निर्वाचकों द्वारा

3. ग्राम पंचायत के सदस्यों द्वारा

4. पंचायत की सीमा क्षेत्र के निर्वाचकों में से


A) केवल 1
B) केवल 2
C) केवल 2 तथा 4
D) केवल 3 तथा 4

Answer : C

Description :


उत्तर प्रदेश में ग्राम प्रधान का निर्वाचन पंचायत की सीमा क्षेत्र की निर्वाचन सूची में सम्मिलित सभी निर्वाचकों द्वारा इसी क्षेत्र के निर्वाचकों में से किया जाता है।


Related Questions - 1


नेवेली ताप विद्युत संयंत्र का भरण किससे करते हैं?


A) गोंडवाना
B) तृतीयक
C) चतुर्थक
D) कैम्मियन

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित को सुमेलित करते हुए कूट की सहायता से सही उत्तर दीजिए-

 

 A. मक्का  I. छठवाँ
 B. आम  II. तृतीय
 C. सब्जियाँ    द्वितीय
 D. फल IV. प्रथम

 

कूटः A B C D


A) I, II, III, IV
B) III, IV, II, I
C) II, III, IV, I
D) IV, I, II, III

View Answer

Related Questions - 3


टोपरा तथा मेरठ से दो स्तम्भ लेख दिल्ली कौन लाया था?


A) अलाउद्दीन खिलजी
B) फिरोजशाह तुगलक
C) मुहम्मद गौरी
D) सिकंदर लोदी

View Answer

Related Questions - 4


महाजनपद काल में शूरसेन महाजनपद की राजधानी थी?


A) मथुरा
B) दिल्ली
C) मेरठ
D) आगरा

View Answer

Related Questions - 5


भारत में माला नहर तंत्र किसके द्वारा प्रस्तावित की गई थी?


A) के.एल.राव
B) दिनशॉ जे. दस्तूर
C) विश्वेश्वरैया
D) वाई.के.अलघ

View Answer