Question :

हर्षचरित व कादम्बरी की रचना किसने की?


A) अमीर खुसरो
B) बाणभट्ट
C) हर्षवर्धन
D) फैजी

Answer : B

Description :


बाणभट्ट हर्षवर्धन के दरबारी कवि थे, इन्होंने हर्षचरित व कादम्बरी नामक ग्रंथों की रचना की। समकालीन इतिहास जानने के ये दोनों ही ग्रंथ महत्वपूर्ण स्रोत हैं।


Related Questions - 1


इष्टिकापुर किस जनपद का प्राचीन नाम था?


A) अलीगढ़
B) इटावा
C) एटा
D) बागपत

View Answer

Related Questions - 2


लोक लेखा समिति का अध्यक्ष विपक्षी दल से चुने जाने की परम्परा सर्वप्रथम किस राज्य में प्रारंभ हुई?


A) पश्चिम बंगाल
B) बिहार
C) मध्य प्रदेश
D) उत्तर प्रदेश

View Answer

Related Questions - 3


राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम का नाम कब बदल दिया गया-


A) 2003-04
B) 2004-05
C) 2005-06
D) 2006-07

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश को समय-समय पर दिये गये नामों को सम्बंधित वर्षों से सुमेलित करें तथा कूट से उत्तर प्राप्त करें?

 

 (A) उत्तर पश्चिमी प्रांत  (I) 1950
 (B) आगरा व अवध का संयुक्त प्रांत  (II) 1937
 (C) संयुक्त प्रांत  (III) 1877
 (D) उत्तर प्रदेश  (IV) 1836

 

कूट  :  A    B    C   D


A) IV II III I
B) III II IV I
C) IV III II I
D) II IV III I

View Answer

Related Questions - 5


अतरंजीखेड़ा वर्तमान में उत्तर प्रदेश के किस जनपद में है?


A) इटावा
B) एटा
C) बलिया
D) महोबा

View Answer