Question :

हर्षचरित व कादम्बरी की रचना किसने की?


A) अमीर खुसरो
B) बाणभट्ट
C) हर्षवर्धन
D) फैजी

Answer : B

Description :


बाणभट्ट हर्षवर्धन के दरबारी कवि थे, इन्होंने हर्षचरित व कादम्बरी नामक ग्रंथों की रचना की। समकालीन इतिहास जानने के ये दोनों ही ग्रंथ महत्वपूर्ण स्रोत हैं।


Related Questions - 1


मुगलकालीन इमारतों को उनके स्थानों के साथ सुमेलित करते हुए नीचे दिए गए कूट की सहायता से उत्तर दें-

 

मुगलकालीन इमारत स्थान
 (A) मरियम महल  (l) दिल्ली
 (B) अकबरी महल  (ll) सासाराम
 (C) हुमायूँ का  मकबरा  (lll) आगरा
 (D) शेरशाह का मकबरा   (lV) फतेहपुर सीकरी

 

कूट  :   A  B  C  D


A) I III IV II
B) II I IV III
C) IV III I II
D) III IV I II

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश के निम्न जनपदों को उनमें पाये जाने वाले खनिजों से सुमेलित कीजिए तथा सही उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूट से कीजिएः

 

जनपद खनिज
 A. सोनभद्र  (i) सिलिका बालू
 B. ललितपुर  (ii) चूना पत्थर
 C. इलाहाबाद  (iii) ताँबा

 

कूटः A b c


A) i, ii, iii
B) iii, ii, i
C) ii, iii, i
D) i, iii, ii

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश का सबसे घना बसा जिला कौन-सा है?


A) गौतम बुद्धनगर
B) गाजियाबाद
C) संत कबीरनगर
D) कानपुर नगर

View Answer

Related Questions - 4


कौन सा व्यय, व्यय वित्त समिति के समक्ष नहीं रखा जाता है?


A) रोजगार
B) स्वास्थ्य
C) शिक्षा
D) बाढ़ संबंधी कार्य व्यय

View Answer

Related Questions - 5


यमुना नदी उत्तर प्रदेश में कहाँ से प्रवेस करती है?


A) सहारनपुर
B) मेरठ
C) गाजियाबाद
D) मथुरा

View Answer