Question :

त्रिशंकु किसकी कृति है?


A) धर्मवीर भारती
B) अज्ञेय
C) सुमित्रानंदन पंत
D) प्रेमचन्द

Answer : B

Description :


'त्रिशंकु' सच्चिदानन्द हीरानन्द वात्स्यायन 'अज्ञेय' की कृति है। इनका संबंध उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जनपद से है। त्रिपथगा, कोठरी की बात, शेखर-एक जीवनी, लिखि कागद कोरे, उत्तर प्रियदर्शी इत्यादि इसकी अन्य कृतियाँ है।


Related Questions - 1


सूची I को सूची II से सुमेलित करते हुए सही कूट का चयन कीजिए-

 

सूची । सूची ॥
 A. विश्व मित्र  i. इलाहाबाद
 B. संमार्ग  ii. लखनऊ
 C. नवजीवन  iii. कानपुर
 D. भारत  iv. वाराणसी

 

कूटः A    B   C  D

 


A) iii iv i ii
B) iv iii i ii
C) iii iv ii i
D) i iii iv ii

View Answer

Related Questions - 2


किसे हिन्दू-मुस्लिम एकता का राजदूत कहा जाने लगा?


A) जिन्ना
B) गाँधी
C) मालवीय
D) एनी बेसेन्ट

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित कार्यक्रमों पर ध्यान दीजिए-

 

A. वनीकरण और व्यर्थ भूमि विकास

B. पुनर्वनीकरण और विद्यमान वनों में पुनः पौधारोपण

C. लकड़ी के अन्य विकल्पों को प्रोत्साहन और अन्य प्रकार के ईंधन की पूर्ति

D. पीड़कों और कीटों से होने वाले क्षय से वन क्षेत्र की हानि रोकने के लिए पीड़नाशकों और कीटनाशकों के व्यापक प्रयोग का संवर्धन राष्ट्रीय वन नीति 1988 में सम्मिलित है-


A) a, b, c और d
B) b और d
C) a, c और d
D) a, b और d

View Answer

Related Questions - 4


राज्य में 0-6 वर्ष आयु वर्ग की सर्वाधिक आबादी किस जनपद में है?


A) मुरादाबाद
B) वाराणसी
C) बरेली
D) इलाहाबाद

View Answer

Related Questions - 5


इलाहाबाद उच्च न्यायालय के प्रथम मुख्य न्यायाधीश थे?


A) एम.बी.शाह
B) एम.ए.खान
C) नारायण दत्त तिवारी
D) कमलकांत वर्मा

View Answer