Question :

मौलाना मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय के नाम से एक अल्पसंख्यक शिक्षण-संस्थान की रुथापना की जा रही है?


A) आजमगढ़ में
B) मेरठ में
C) रामपुर में
D) वाराणसी में

Answer : C

Description :


उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा रामपुर में मौलाना मोहम्मद अली जौहर उर्दू विश्वविद्यालय स्थापित किया गया है। इस विश्वविद्यालय की स्थापना 2006 ई. में की गई थी।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन बौद्ध-परिपथ का भाग नहीं है?


A) कपिलवस्तु
B) कुशीनगर
C) संकिसा
D) श्रावस्ती

View Answer

Related Questions - 2


अप्सरा व परिमल किसकी कृति है?


A) हरिवंशराय
B) जयशंकर प्रसाद
C) सूर्यकांत त्रिपाठी
D) अज्ञेय

View Answer

Related Questions - 3


सूची I को सूची ॥ से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

 
सूची-I(स्थान) सूची-II (स्मारक/ भग्नावशेष)
 (A) कौशाम्बी  (I) धम्मेख स्तूप
 (B) कुशीनगर  (II) घोषिताराम मठ
 (C) सारनाथ  (III) रानाभर स्तूप
 (D) श्रावस्ती  (IV) सहेत महेत

 

कूट  :  A  B  C   D


A) II I III IV
B) IV III II I
C) II III I IV
D) IV II I III

View Answer

Related Questions - 4


थारु जनजाति हेतु किस जनपद में एक महाविद्यालय खोला गया है?


A) बिजनौर
B) सोनभद्र
C) ललितपुर
D) लखीमपुर

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश की जनसंख्या अधिक है?

 

(a) ब्राजील से
(b) इंडोनेशिया से
(c) जापान से
(d) रुस से

 

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

कूटः


A) a तथा b
B) a तथा c
C) b तथा c
D) a, c तथा d

View Answer