Question :

गुरु गोबिंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज की स्थापना उत्तर प्रदेश में की गई है?


A) आगरा में
B) इलाहाबाद में
C) गोरखपुर में
D) लखनऊ में

Answer : D

Description :


गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज की स्थापना उत्तर प्रदेश के लखनऊ में की गई है।


Related Questions - 1


सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से उपयोग करके सही उत्तर का चयन करे-

 

 
सूची-I सूची-II
 (A) झाँसी  (I) मौलवी अहमदशाह
 (B) लखनऊ  (II) अजीमुल्लाह खाँ
 (C) कानपुर  (III) बेगम हजरत महल
 (D) फैजाबाद  (IV) रानी लक्ष्मीबाई

 

कूट  :  A  B  C  D


A) IV III II I
B) IV II III I
C) III IV II I
D) I II III IV

View Answer

Related Questions - 2


जेतवन विहार को किसने बौद्ध धर्म को दान में दिया था?


A) अनाथ पिण्डक
B) मोग्लीपुत्त
C) सुधर्मन
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


कितने मेगावाट तक की परियोजनाएँ लघु जल विद्युत परियोजना कहलाती है?


A) 25 मेगावाट
B) 50 मेगावाट
C) 60 मेगावाट
D) 75 मेगावाट

View Answer

Related Questions - 4


बारा ताप विद्युत गृह किसके द्वारा स्थापित किया जा रहा है?


A) जे.पी. समूह
B) रिलांयस
C) टाटापावर
D) विड़ला समूह

View Answer

Related Questions - 5


1858 का महारानी का घोषणा पत्र कहाँ पढ़ा गया?


A) आगरा
B) इलाहाबाद
C) लखनऊ
D) मेरठ

View Answer