Question :

उत्तर प्रदेश से निकलने वाला पहला हिन्दी पत्र था?


A) बनारस अखबार
B) उदन्त मार्दण्ड
C) सर्वहित कारक
D) उत्तर प्रदेश गजट

Answer : A

Description :


उत्तर प्रदेश से निकलने वाला पहला हिन्दी पत्र 'बनारस अखबार' (साप्ताहिक) था जिसे राजा शिवप्रसाद सितारे हिन्द ने वर्ष 1845 में प्रारंभ किया था। इसके सम्पादक गोविन्द रघुनाथ धन्ते थे।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश के किस जिले में पुष्प से इत्र बनाया जाता है?


A) फर्रुखाबाद
B) कन्नौज
C) मुरादाबाद
D) लखनऊ

View Answer

Related Questions - 2


ऐतिहासिक स्थल चौरी-चौरा किस जनपद में है?


A) गोरखपुर
B) देवरिया
C) कुशीनगर
D) बलिया

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश की ऐतिहासिक, पुरातात्विक एवं कलात्मक निधि की देख-रेख करने के लिए स्थापित संस्कृति विभाग के कार्यों में कौन सा कार्य सम्मिलित नहीं है?


A) उसका संरक्षण एवं प्रदर्शन
B) उसका प्रदर्शन
C) उसका अभिलेखीकरण
D) उसकी बिक्री

View Answer

Related Questions - 4


सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित करके, कूट से सही विकल्प को चुनें-

 

 

सूची-। सूची-।।
 (A) बमरौली  I. गाजियाबाद
 (B) चकेरी  II. रायबरेली
 (C) हिंडन  III. कानपुर
 (D) फुर्सतगंज  IV. इलाहाबाद

 

कूट: A B C D


A) i, iv, iii, ii
B) iv, iii, i, ii
C) ii, iii, i, iv
D) iv, iii, ii, i

View Answer

Related Questions - 5


मार्ग विकास नीति 1998 के तहत राष्ट्रीय मार्गो का नवीनीकरण कितने वर्षो बाद किया जाना तय किया गया है?


A) 3 वर्ष
B) 5 वर्ष
C) 6 वर्ष
D) 8 वर्ष

View Answer