बादामी के चालुक्यों द्वारा मंदिर बनाने की विधि की कौन-सी विधि विकसित की गई थी ?
A) नागर विधि
B) द्रविड़ विधि
C) बेसर विधि
D) गोपुरम विधि
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
कौन- कौन से कथन राममोहन राय के बारे में असत्य हैः
(i) ईसाईयत पर उनकी किताब में जीजस के नैतिक और आध्यात्मिक मर्यादा और चमत्कार की बातें हैं।
(ii) उन्होने ईसाई मिशनरियों की निपुणता सें हिन्दू धर्म और वेदांत दर्शन की अज्ञानियों से रक्षा की।
(iii) अपनी ब्रह्म समाज की मीटिंग में उन्होंने ब्रह्मणों के साथ-साथ अन्य जाति के लोगों को भी वेद पढ़ने की अनुमति दी।
(iv) उन्होंने अन्य धार्मिक शिक्षाओं को भी शामिल किया।
A) i और iii
B) ii और iii
C) iii और iv
D) i और iv
Related Questions - 2
Related Questions - 3
इनमें से कौन आठ दिल्ली सल्तनतों के शासनकाल का साक्षी रहा है ?
i अलाउद्दीन खिलजी
ii नसीरूद्दीन खुसरो
iii अमीर खुसरों
iv गियासुद्दीन तुगलक
कूटः
A) i, iii और iv
B) ii और iv
C) केवल iii
D) i, ii v और vi
Related Questions - 4
तैलप-॥, कल्याणी के चालुक्यों का संस्थापक, जो बाद का चालुक्य या पश्चिमी चालुक्य के नाम से भी जाना जाता था, उसने किस राष्ट्रकूट राजा को हराया ?
A) खोटि्टग
B) कर्क II
C) कृष्ण III
D) अमोघवर्ष III
Related Questions - 5
इनमें से कौन-सा ब्राह्मण आंध्रों के बारे में प्रथम साहित्यिक साक्ष्य देता है?
A) शतपथ ब्राह्मण
B) कौशीतकी ब्राह्मण
C) ऐतरेय ब्राह्मण
D) जयमिनीय ब्रह्मण