व्यावसायिक शिक्षा व प्रशिक्षण परिषद् का गठन कब किया गया?
A) 2010
B) 2011
C) 2012
D) 2013
Answer : A
Description :
माध्यमिक तथा उच्च माध्यमिक संस्थाओं एवं औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्रों सहित व्यावसायिक शिक्षा से संबंधित प्रशिक्षण देने वाली संस्थाओं के आवश्यक रोजगारपरक पाठ्यक्रम तैयार करने, अपने से सम्बद्ध संस्थाओं में परीक्षाएं संचालित करने, प्रमाण पत्र देने आदि के लिए वर्ष 2010 में व्यावसायिक शिक्षा व प्रशिक्षण परिषद् का गठन किया गया है।
Related Questions - 1
मक्खलि गोशाल का जन्म किस जनपद में हुआ था?
A) वाराणसी
B) कौशाम्बी
C) श्रावस्ती
D) कुशीनगर
Related Questions - 2
उत्तर प्रदेश में नियोजन की विकेन्द्रित प्रणाली कब शुरु की गई?
A) 1950-51
B) 1964-65
C) 1982-83
D) 1993-94
Related Questions - 3
उत्तर प्रदेश में जनसंख्या में दशकीय वृद्धि दर सर्वाधिक थी?
A) 1961-71 के दौरान
B) 1971-81 के दौरान
C) 1981-91 के दौरान
D) 1991-2001 के दौरान
Related Questions - 4
सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-
सूची-। (औद्योगिक संस्थान) | सूची-।।(नगर) |
(A) इंडियन टेलीफोन इंडस्ट्रीज | I. कानपुर |
(B) ट्रांसफॉर्मर फैक्ट्री | II. रायबरेली |
(C) कृत्रिम अंग निर्माण निगम | III. झाँसी |
(D) उर्वरक कारखाना | IV. फूलपुर |
कूट: A B C D
A) II, III, IV, I
B) IV, III, I, II
C) II, III, I, IV
D) IV, II, I, III
Related Questions - 5
सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए-
सूची-। (नगर) |
सूची-।। (उत्पाद) |
(A) रेणुकूट | I. खेल का सामान |
(B) ऋषिकेश | II. एंटीबायोटिक |
(C) मेरठ | III. ताले |
(D) अलीघढ़ | IV. एल्युमिनियम |
कूट: A B C D
A) IV, II, I, III
B) II, IV, I, III
C) IV, II, III, I
D) II, IV, III, I