Question :

स्वतंत्रता के पश्चात् संयुक्त प्रांत (उत्तर प्रदेश) का प्रथम मुख्यमंत्री कौन बना?


A) गोविन्द वल्लभ पंत
B) सरोजनी नायडु
C) पुरुषोत्तमदास टंडन
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


गोविंद वल्लभ पंत को स्वतंत्रता से पूर्व तथा स्वतंत्रता के पश्चात् भी उत्तर प्रदेश का प्रथम मुख्यमंत्री बनने का गौरव प्राप्त हुआ। 17 जुलाई, 1937 से 27 दिसम्बर, 1954 तक वे लगातार 4 बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे। गोविन्द वल्लभ पंत बाद में भारत सरकार में गृहमंत्री भी रहे थे।


Related Questions - 1


अघोर संत बाबा कीनाराम का जन्म किस जनपद में हुआ था?


A) गाजीपुर
B) वाराणसी
C) चंदौली
D) गोरखपुर

View Answer

Related Questions - 2


इसरो ने किस संस्थान को अपना पहला नोडल सेंटर बनाया है?


A) IIT दिल्ली
B) IIT रुड़की
C) IIT कानपुर
D) IIT खड़कपुर

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश निम्नलिखित में से किन फसलों का देश में सबसे बड़ा उत्पादक है?

 

A. आलू

B. चावल

C. गन्ना

D. तम्बाकू

 

सही उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूट से कीजिए-


A) a एवं b
B) b एवं c
C) c एवं d
D) a एवं c

View Answer

Related Questions - 4


कौन सा लोकनृत्य आध्यात्मिका को प्रदर्शित करता है?


A) नटवरी
B) धीवर
C) छपेली
D) शैरा

View Answer

Related Questions - 5


कौन सा नगर भगवान बुद्ध का प्रिय नगर था?


A) कुशीनगर
B) सारनाथ
C) सिद्धार्थनगर
D) श्रावस्ती

View Answer