Question :

राजकीय बौद्ध संग्रहालय निम्न में से कहाँ अवस्थित है?


A) कुशीनगर
B) वाराणसी
C) गौतम बुद्ध नगर
D) सोनभद्र

Answer : A

Description :


राजकीय बौद्ध संग्रहालय कुशीनगर की स्थापना संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा 1994-95 में की गई। यहाँ बौद्ध पुरास्थलों एवं पावापुरी नामक जैन स्थल से प्राप्त सामग्रियाँ रखी हुई है। इस संग्रहालय में तीन वीथिकाएं हैं जिनमें प्रथम वीथिका में कला, द्वितीय वीथिका जिसमें छाया चित्रों में बुद्ध वीथिका एवं तृतीय वीथिका में विभिन्न मुद्राओं में बुद्ध की प्रतिमाएं हैं।


Related Questions - 1


न्यूनतम ग्रामीण जनसंख्या वाला जिला है?


A) गाजियाबाद
B) लखनऊ
C) कानपुर
D) गौतम बुद्धनगर

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित को सुमेलित करते हुए कूट की सहायता से सही उत्तर दीजिए-

 

 A. खाद्य अनुसंधान एवं विश्लेषण केन्द्र  I. कानपुर
 B. खाद्य पार्क  II. मेरठ
 C. सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय  III. लखनऊ
 D. भारतीय दलहन शोध संस्थान  IV. नोएडा

 

कूटः A B C D


A) I, II, III, IV
B) IV, III, II, I
C) III, IV, II, I
D) II, I, IV, III

View Answer

Related Questions - 3


ग्रामीण खाद्य बैंक उत्तर प्रदेश के कितने जिलों में खोला गया है?


A) 12
B) 7
C) 5
D) 16

View Answer

Related Questions - 4


बरन किस जनपद का प्राचीन नाम था?


A) बुलंदशहर
B) मेरठ
C) कन्नौज
D) एटा

View Answer

Related Questions - 5


राष्ट्रीय वन नीति में भारत के कुल भौगोलिक क्षेत्र के कितने प्रतिशत पर वन रखने का लक्ष्य है?


A) चौथाई
B) आधा
C) पाँचवें
D) एक-तिहाई

View Answer