Question :

राजकीय बौद्ध संग्रहालय निम्न में से कहाँ अवस्थित है?


A) कुशीनगर
B) वाराणसी
C) गौतम बुद्ध नगर
D) सोनभद्र

Answer : A

Description :


राजकीय बौद्ध संग्रहालय कुशीनगर की स्थापना संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा 1994-95 में की गई। यहाँ बौद्ध पुरास्थलों एवं पावापुरी नामक जैन स्थल से प्राप्त सामग्रियाँ रखी हुई है। इस संग्रहालय में तीन वीथिकाएं हैं जिनमें प्रथम वीथिका में कला, द्वितीय वीथिका जिसमें छाया चित्रों में बुद्ध वीथिका एवं तृतीय वीथिका में विभिन्न मुद्राओं में बुद्ध की प्रतिमाएं हैं।


Related Questions - 1


राज्य में 12वीं पंचवर्षीय योजना के तहत कुल प्रस्तावित व्यय का कितना प्रतिशत भाग सामाजिक क्षेत्र के विकास पर खर्च करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है?


A) 40%
B) 40.7%
C) 45.5%
D) 35.6%

View Answer

Related Questions - 2


तालाब निर्माण हेतु बैंक कितने रुपये प्रति हेक्टेयर ऋण देता है?


A) 25,000
B) 50,000
C) 75,000
D) 10,0000

View Answer

Related Questions - 3


‘बाबनी इमली’ ऐतिहासिक स्थल किस देश में है?


A) फतेहपुर
B) मेरठ
C) कानपुर
D) अलीगढ़

View Answer

Related Questions - 4


स्वतंत्रता के बाद संयुक्त प्रांत का प्रथम राज्यपाल कौन बना?


A) सुचेता कृपलानी
B) पट्टाभि सीता रमैया
C) सरोजनी नायडु
D) इंदिरा गांधी

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन सा नृत्य ब्रज क्षेत्र का लोकनृत्य है-

 

(a) रासनृत्य

(b) मयूर नृत्य

(c) चरकुला

(d) झूलानृत्य

 

कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-

कूट-


A) a, b, c
B) b, c
C) a, c, d
D) सभी

View Answer