Question :

खजुराहो में मन्दिरों का निर्माण किसने कराया था?


A) छत्रसाल ने
B) परमार वंश के राजाओं ने
C) चन्देल वंश केर राजाओं ने
D) राजा भोज ने

Answer : C

Description :


खजुराहो में मन्दिरों का निर्माण चन्देल वंस के राजाओं ने कराया था। चंदेल वंश के राजा धंग ने अपनी राजधानी कालिंजर (महोबा) से खजुराहो में स्थानान्तरित की थी। खजुराहो के प्रसिद्ध चतुर्भुज मन्दिर का निर्माण यशोवर्मन ने कराया था।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन-सी नदी नर्मदा के समानान्तर बहती है?


A) चम्बल
B) कालीसिन्ध
C) बेनगंगा
D) ताप्ती

View Answer

Related Questions - 2


वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार निम्नलिखित किस जिले का शिशु लिंगानुपात सर्वाधिक है?


A) बालाघाट
B) अलीराजपुर
C) शहडोल
D) अनूपपुर

View Answer

Related Questions - 3


पन्ना की प्रसिद्ध हीरे की खदानें निम्नलिखित किस चट्टानी क्षेत्र में स्थित हैं?


A) कडप्पा शैल समूह
B) विन्ध्यन शैल समूह
C) मध्य गोंडवाना शैल समूह
D) अपर गोंडवाना शैल समूह

View Answer

Related Questions - 4


राजा भोज द्वारा निर्मित स्थलों में कौन शामिल है?


A) सरस्वती मंदिर
B) भोजसर झील
C) संस्कृत विद्यालय
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के दूरसंचार सेवा व्यवस्था से सम्बन्धित निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?


A) राज्य में डाक तार विभाग के पुनर्गठन के पश्चात् दूरसंचार सेवाओं की स्थपना 1 सितम्बर, 1974 को की गई जिसके अंतर्गत सम्पूर्ण प्रदेश का भू-भाग शामिल है।
B) वर्तमान में विभाग की कार्यकुशलता को बढ़ाने की दृष्टि से डाक सर्किल, पोस्ट मास्टर जनरल तथा तार सर्किल जनरल मैनेजर दूरसंचार के अधीन कर दिया गया है।
C) वर्ष 1989 में दूरसंचार व्यवस्थाओं को अधिक सुचारु बनाने की दृष्टि से भोपाल में पृथक् निदेशक के कार्यालय की स्थापना की गई है।
D) उपर्युक्त सभी सत्य हैं

View Answer