Question :

खजुराहो में मन्दिरों का निर्माण किसने कराया था?


A) छत्रसाल ने
B) परमार वंश के राजाओं ने
C) चन्देल वंश केर राजाओं ने
D) राजा भोज ने

Answer : C

Description :


खजुराहो में मन्दिरों का निर्माण चन्देल वंस के राजाओं ने कराया था। चंदेल वंश के राजा धंग ने अपनी राजधानी कालिंजर (महोबा) से खजुराहो में स्थानान्तरित की थी। खजुराहो के प्रसिद्ध चतुर्भुज मन्दिर का निर्माण यशोवर्मन ने कराया था।


Related Questions - 1


अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 के अधीन विशेष न्यायालय निम्नलिखित में से कौन सी शक्ति का प्रयोग नहीं कर सकता?


A) व्यक्ति को हटाया जाना
B) संपत्ति का समपहण
C) व्यक्ति का माप लिया जाना
D) सामूहिक जुर्माना आरोपित करना

View Answer

Related Questions - 2


होशंगाबाद संभाग का नया नाम क्या रखा गया है?


A) नर्मदापुरम्
B) सतपुड़ा
C) नर्मदांचल
D) नर्ददापुर

View Answer

Related Questions - 3


जलवायु के आधार पर मध्यप्रदेश को कितने भागों में बाँटा गया है?


A) तीन
B) चार
C) छः
D) सात

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में राज्यपाल को कौन-सा अधिकार प्राप्त है?


A) मंत्रिमंडल की नियुक्ति
B) मुख्यमंत्री की नियुक्ति
C) मुख्य न्यायाधीश को शपथ दिलाने का
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में नगरपालिकाएँ हैं-


A) 96
B) 100
C) 105
D) 112

View Answer