Question :

मध्य प्रदेश शासन के प्रतिष्ठित ‘कालिदास सम्मान’ नवम्बर, 2012 में निम्नलिखित में से किसे सम्मानित किया गया था?


A) लता मंगेशकर
B) आमिर खान
C) अनुपम खेर
D) पंडित रविशंकर

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में पाये जाने वाले पक्षियों में छोटी मुरधती, खीरा एवं गर्टिया निम्नलिखित किस पक्षी के प्रकार हैं?


A) तीतर
B) बत्तख
C) बटेर
D) सारस

View Answer

Related Questions - 2


अपने क्षेत्र के उत्कृष्ट गतिविधियों के कारण मध्यप्रदेश की किस संस्था को आई. एस. ओ. प्रमाण पत्र दिया गया है?


A) बाल विकास संस्था
B) मध्यप्रदेश मत्स्य महासंघ
C) मध्यप्रदेश स्वास्थ्य प्रबंध संस्था
D) मध्यप्रदेश बाल विकास संस्था

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में सर्वाधिक सिंचाई किससे होती है?


A) कुँओं तथा नलकुपों से
B) नहरों से
C) तालाबों से
D) अन्य साधनों द्वारा

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में ‘खेसरी दाल’ (लैथाइरस सैटाइवस) पर प्रतिबन्ध है, क्योंकि इसका कुप्रभाव निम्नलिखित पर होता है


A) दृष्टि
B) श्रवण क्षमता
C) रक्त
D) निचले अंगों का संचालन

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के किस कवि ने ‘प्रभा’ नाम की पत्रिका का प्रकाशन किया?


A) बालकृष्ण शर्मा ‘नवीन’
B) गजानन माधव मुक्तिबोध
C) माखनलाल चतुर्वेदी
D) भवानी प्रसाद मिश्र

View Answer