मध्य प्रदेश का कौन सा क्षेत्र गोंडवाना कहलाता है?
A) नर्मदा घाटी
B) चंबल घाटी
C) उत्तरी क्षेत्र
D) दक्षिण-पूर्ण क्षेत्र
Answer : D
Description :
मध्यप्रदेश में गोंडवाना युग की चट्टानें दो क्षेत्रों में मिलती हैं- सतपुड़ा क्षेत्र तथा बघेलखंड का पठार जहाँ ये शैल समूह एक अर्द्धवृत्त में उत्तर में सीधी तक विस्तृत हैं?
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश के किस पुलिस महाविद्यालय में अपराध अनुसंधान का प्रशिक्षण दिया जाता है?
A) भोपाल
B) इंदौर
C) ग्वालियर
D) सागर
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश के निम्नलिखित किस राष्ट्रीय उद्यान में वन्य प्राणी संरक्षण के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था है?
A) कान्हा-किसली राष्ट्रीय उद्यान
B) जीवाश्म (फॉसिल) राष्ट्रीय उद्यान
C) संजय राष्ट्रीय उद्यान
D) वन्य विहार राष्ट्रीय उद्यान
Related Questions - 3
34वें राष्ट्रीय खेलों में मध्यप्रदेश के अजय ने निम्नलिखित किस स्पर्द्धा में स्वर्णपदक जीता?
A) कुश्ती
B) मुक्केबाजी
C) भारोत्तोलन
D) हैमर थ्रो
Related Questions - 4
निम्न में से किस खनिज को खनिज उद्योग की जननी के रूप में जाना जाता है?
A) ताँबा
B) स्वर्ण
C) लौह अयस्क
D) कोयला
Related Questions - 5
बाण सागर परियोजना के संबंध में निम्नलिखित तथ्य सही हैं :
(1) परियोजना की लागत 2964 करोड़ रुपये है
(2) इस परियोजना का निर्माण वर्ष 1978 तथा पूर्णता वर्ष 2006 है
(3) इससे 425 मेगावाट बिजली उत्पादित की जायेगी।
(4) इससे प्रभावित ग्रामों की संख्या 336 है।
(5) इसका जल ग्रहण क्षेत्र 18648 किमी है।
सत्य कूट का चयन करें:
A) 2, 3, 4
B) 1, 3, 4, 5
C) 2, 3, 4
D) 1, 2, 3, 4, 5