Question :

मध्य प्रदेश का कौन सा क्षेत्र गोंडवाना कहलाता है?


A) नर्मदा घाटी
B) चंबल घाटी
C) उत्तरी क्षेत्र
D) दक्षिण-पूर्ण क्षेत्र

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश में गोंडवाना युग की चट्टानें दो क्षेत्रों में मिलती हैं- सतपुड़ा क्षेत्र तथा बघेलखंड का पठार जहाँ ये शैल समूह एक अर्द्धवृत्त में उत्तर में सीधी तक विस्तृत हैं?


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के 5 न्यूनतम अनुसूचित जनजातीय जिले एवं उनता क्रम दिया हुआ है, जिन्हें सही सुमेलित कीजिएः

 

जिलों के नाम क्रम संख्या
(अ) मंदसौर (1) 1
(ब) भिंड (2) 3
(स) दतिया (3) 2
(द) शाजापुर (4) 4
(य) मुरैना (5) 5

 

कूटः


A) अ-5, ब-1, स-2, द-4, य-3
B) अ-5, ब-1, स-3, द-4, य-2
C) अ-1, ब-2, स-3, द-4, य-5
D) अ-3, ब-2, स-1, द-5, य-4

View Answer

Related Questions - 2


बाँधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान किस वर्ष स्थापित किया गया?


A) 1958
B) 1968
C) 1978
D) 1981

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के किन जिलों में रॉक फॉस्फेट उपलब्ध होने का पता चला है?


A) खण्डवा, खरगौन एवं छिन्दवाड़ा
B) सतना, पन्ना एवं बालाघाट
C) सागर, झाबुआ एवं छतरपुर
D) भिण्ड, मुरैना एवं जबलपुर

View Answer

Related Questions - 4


भोपाल नगर की स्थापना किसने की थी?


A) यशवंतराव होल्कर
B) राजाभोज
C) महादजी सिंधिया
D) मल्हार राव होल्कर

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश का पहला मोबाइल थाना कहाँ बनाया गया?


A) सीहोर
B) देवास
C) पन्ना
D) हरदा

View Answer