Question :

नई दिल्ली के (AIIMS) जैसा एक चिकित्सा संस्थान मध्यप्रदेश में कहाँ बनाया जा रहा है?


A) इन्दौर
B) जबलपुर
C) ग्वालियर
D) भोपाल

Answer : D

Description :


नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) की तर्ज पर देश के अन्य भागों में भी चिकित्सा संस्थान स्थापित करने की केन्द्र सरकार की योजना के अंतर्गत ऐसे एक संस्थान का शिलान्यास तत्कालीन उपप्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी ने भोपाल में 20 जनवरी, 2004 को किया। इसका नामकरण ग्वालियर की पूर्व राजमाता विजयराजे सिधिंया के नाम पर किया गया है।


Related Questions - 1


हलाली नहर से लाभान्वित होने वाला जिला कौन-सा है?


A) विदिशा
B) रायसेन
C) A एवं B दोनों
D) केवल A

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश की जनसंख्या नीति किस तिथि को घोषित की गई?


A) 11 मई, 2000
B) 11 मार्च, 2000
C) 15 मार्च, 2001
D) 15 मार्च, 2001

View Answer

Related Questions - 3


राँची (झारखण्ड) में संपन्न 34वें राष्ट्रीय खेलों की पदक तालिका में मध्यप्रदेश निम्नलिखित किस स्थान पर रहा?


A) पाँचवें
B) छठे
C) सातवें
D) आठवें

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में तकनीकी परिसर की स्थापना कहाँ की जा रही है?


A) रतलाम
B) विदिशा
C) गुना
D) देवास

View Answer

Related Questions - 5


निम्न कथनों में से मध्यप्रदेश की नदी घाटी परियोजनाओं के संबंध में असत्य कथन को छांटिए:


A) कोलार परियोजना लावाखेड़ी नामक स्थान पर निर्माणाधीन है
B) सुक्ता परियोजना से खण्डवा नगर को पेयजल आपूर्ति किया जाना है।
C) माही परियोजना भिरोटा में स्थित है
D) हलाली परियोजना से विदिशा एवं रायसेन लाभान्वित होंगे।

View Answer