Question :

नर्मदा नदी की मध्य प्रदेश में कुल लम्बाई है-


A) 1077 किमी
B) 1071 किमी
C) 1075 किमी
D) 1072 किमी

Answer : A

Description :


नर्मदा घाटी 1312 किमी. लंबी है। मध्यप्रदेश में यह 1077 किलोमीटर बहती है। नर्मदा नदी को सर्वाधिक 41 सहायक नदियाँ हैं।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में किस/किन जिलों में एकीकृत आदिवासी डेयरी विकास परियोजना संचालित की जा रही है?

 

(अ) शहडोल

(ब) मण्डला

(स) सीधी

(द) बालाघाट

(क) छिंदवाड़ा

 

सही कोड का चयन करें :


A) अ, ब, स
B) ब, स, द
C) ब, द, क
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी नदी परियोजना कौन है?


A) नर्मदा सागर
B) गाँधी सागर
C) इन्दिरा नगर
D) जवाहर सागर

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन-सी नदी दक्षिण की ओर बहती है?


A) केन
B) बेनगंगा
C) वर्धा
D) गोदावरी

View Answer

Related Questions - 4


नर्मदा नदी मध्यप्रदेश में कितने किलोमीटर में बहती है?


A) 1312 किमी.
B) 1077 किमी.
C) 1088 किमी.
D) 1210 किमी.

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश का निम्नलिखित फसलों के उत्पादन में प्रथम स्थान है:


A) सोयाबीन
B) दलहन
C) अलसी
D) उपर्युक्त सभी

View Answer