Question :

नर्मदा नदी की मध्य प्रदेश में कुल लम्बाई है-


A) 1077 किमी
B) 1071 किमी
C) 1075 किमी
D) 1072 किमी

Answer : A

Description :


नर्मदा घाटी 1312 किमी. लंबी है। मध्यप्रदेश में यह 1077 किलोमीटर बहती है। नर्मदा नदी को सर्वाधिक 41 सहायक नदियाँ हैं।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के निम्नलिखित क्रिकेटरों में से किसने भारत की ओर से टेस्ट मैच नहीं खेला है?


A) नरेन्द्र हिरवानी
B) अभय खुरासिया
C) मुश्ताक अली
D) राजेश चौहान

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश आर्थिक सर्वेक्षण 2009-10 के अनुसार मार्च 2009 तक प्रदेश की विद्युत उत्पादन क्षमता कितनी हो गई थी?


A) 8800 मेगावॉट
B) 9458.08 मेगावॉट
C) 9658.54 मेगावॉट
D) 9847.06 मेगावॉट

View Answer

Related Questions - 3


निम्न विद्युत परियोजनाओं को उनके विद्युत क्षमता के साथ सुमेलित कीजिए-

 

परियोजना विद्युत क्षमता
 A. माड़ी खेड़ा जल विद्युत परियोजना  (1) 17 मेगावॉट
 B. ओंकारेश्वर जल विद्युत परियोजना  (2) 2000 मेगावॉट
 C. मालवा ताप विद्युत परियोजना  (3) 520 मेगावॉट
 D. चाँदनी ताप विद्युत परियोजना  (4) 60 मेगावॉट

 

कूट :  A, B, C, D


A) 1, 2, 3, 4
B) 4, 3, 2, 1
C) 2, 1, 4, 3
D) 3, 4, 1, 2

View Answer

Related Questions - 4


बरमान का मेला आयोजित किया जाता है-


A) सोदालपुर में
B) पोरसा में
C) पिपलिया खुर्द में
D) गाडरवारा में

View Answer

Related Questions - 5


‘पीताम्बरा पीठ’ कहाँ स्थापित की गई है?


A) रायसेन
B) सोनकच्छ
C) दतिया
D) रीवा

View Answer