Question :

‘काल में कंपन’ के रचनाकार कौन हैं?


A) भवानी प्रसाद मिश्र
B) हरिशंकर परसाई
C) शंकर बाम
D) सुभद्रा कुमारी चौहान

Answer : C

Description :


शंकर बाम मूलतः ग्वालियर के निवासी थे। मराठी भाषी हिन्दी साहित्यकारों की परम्परा में शंकर बाम का नाम विशेष उल्लेखनीय है। इन्होंने कविता, कहानी, नाकट, उपन्यास एवं विविध विषयक लेखन पर समग्र रुप से कलम चलाई। इनकी प्रसिद्ध रचनाओं में ‘काल में कम्पन’, ‘उथली गहरी यादें’, ‘लहरें चुप हैं’, ‘मानरक्षा’, ‘संसार की बाल विभूतियाँ’, ‘कानून का फैसला’, ‘खण्डहर’, ‘झलकारी गंगाजी’, ‘जंगल में खुशहाली नाचे’, ‘प्यासा पानी’ आदि प्रमुख हैं।


Related Questions - 1


निम्न पठारों में से किस पठार का निर्माण ज्वालामुखी उद्गार से निकले लावे से हुआ है?


A) मालवा का पठार
B) बुन्देलखण्ड का पठार
C) बघेलखण्ड का पठार
D) रीवा-पन्ना का पठार

View Answer

Related Questions - 2


प्रदेश सरकार ने निम्न में से किस स्थान को “सामाजिक समरसता का तार्थ” बनाने की घोषणा की है?


A) पचमढ़ी
B) अमरकंटक
C) महू
D) उज्जैन

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश स्टेट टेक्सटाइल कॉर्पोरेशन लिमिटेड कहाँ पर स्थित है?


A) भोपाल
B) इन्दौर
C) उज्जैन
D) खरगौन

View Answer

Related Questions - 4


इंदौर घराने की शैली का प्रवर्तक किसे माना जाता है?


A) राजा भैया पूँछ वाले
B) कुमार गंधर्व
C) अमीर खाँ
D) राजा चक्रधर सिंह

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित नदियों को उनके अवसान स्थलों से मिलाइये?

 

नदियाँ अवसान स्थल
 (A) ताप्ती  (1) चम्बल
 (B) कुनू  (2) नर्मदा
 (C) बेतवा  (3) अरब सागर
 (D) गार  (4) यमुना

 

कूट :  A, B, C, D


A) 4, 3, 2, 1
B) 2, 3, 4, 1
C) 3, 1, 4, 2
D) 1, 2, 3, 4

View Answer