Question :

‘काल में कंपन’ के रचनाकार कौन हैं?


A) भवानी प्रसाद मिश्र
B) हरिशंकर परसाई
C) शंकर बाम
D) सुभद्रा कुमारी चौहान

Answer : C

Description :


शंकर बाम मूलतः ग्वालियर के निवासी थे। मराठी भाषी हिन्दी साहित्यकारों की परम्परा में शंकर बाम का नाम विशेष उल्लेखनीय है। इन्होंने कविता, कहानी, नाकट, उपन्यास एवं विविध विषयक लेखन पर समग्र रुप से कलम चलाई। इनकी प्रसिद्ध रचनाओं में ‘काल में कम्पन’, ‘उथली गहरी यादें’, ‘लहरें चुप हैं’, ‘मानरक्षा’, ‘संसार की बाल विभूतियाँ’, ‘कानून का फैसला’, ‘खण्डहर’, ‘झलकारी गंगाजी’, ‘जंगल में खुशहाली नाचे’, ‘प्यासा पानी’ आदि प्रमुख हैं।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश की किस नदी को स्वर्ण नदी भी कहा जाता है?


A) चम्बल
B) सोन
C) चम्बल
D) कालीसिंध

View Answer

Related Questions - 2


ऐतिहासिक स्थल चित्रकूट कहाँ है?


A) सतना
B) छतरपुर
C) टीकमगढ़
D) शाजापुर

View Answer

Related Questions - 3


टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने प्रदेश के किन शहरों में अपने कार्यक्षेत्र को विस्तार देने के लिए राज्य सरकार के साथ 50 एकड़ जमीन पर आई. टी. पार्क विकसित करने के लिए एक समझौता किया है?


A) जबलपुर एवं विदिशा
B) इन्दौर एवं भोपाल
C) उज्जैन एवं देवास
D) महू एवं गुना

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के किस शहर में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का चिड़ियाघर बनाये जाने की योजना है?


A) दतिया
B) भोपाल
C) उमरिया
D) कटनी

View Answer

Related Questions - 5


जनगणना 2011 के अनुसार मध्यप्रदेश के किस जिले की दशकीय साक्षरता वृद्धि दर सर्वोच्च रही?


A) श्योपुर
B) रीवा
C) छतरपुर
D) सिंगरौली

View Answer