Question :

‘काल में कंपन’ के रचनाकार कौन हैं?


A) भवानी प्रसाद मिश्र
B) हरिशंकर परसाई
C) शंकर बाम
D) सुभद्रा कुमारी चौहान

Answer : C

Description :


शंकर बाम मूलतः ग्वालियर के निवासी थे। मराठी भाषी हिन्दी साहित्यकारों की परम्परा में शंकर बाम का नाम विशेष उल्लेखनीय है। इन्होंने कविता, कहानी, नाकट, उपन्यास एवं विविध विषयक लेखन पर समग्र रुप से कलम चलाई। इनकी प्रसिद्ध रचनाओं में ‘काल में कम्पन’, ‘उथली गहरी यादें’, ‘लहरें चुप हैं’, ‘मानरक्षा’, ‘संसार की बाल विभूतियाँ’, ‘कानून का फैसला’, ‘खण्डहर’, ‘झलकारी गंगाजी’, ‘जंगल में खुशहाली नाचे’, ‘प्यासा पानी’ आदि प्रमुख हैं।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश चुनाव प्रणाली की निम्न में से एक विशेषता नहीं है-


A) ऐच्छिक मतदान
B) एक से अधिक बार मतदान
C) गुप्त मतदान प्रणाली
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश का पब्लिक-प्रायवेट पार्टनरशिप के आधार पर पहला मेडिकल कॉलेज कहाँ बनाया गया?


A) देवास
B) रतलाम
C) खण्डवा
D) रीवा

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में ‘पशुपति नाथ का मंदिर’ कहाँ स्थित है?


A) मंदसौर
B) सिवनी
C) हरदा
D) बड़वानी

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित जनजातियों को उनके स्थानों से सुमेलित कीजिए-

 

 a. मंडला  1. कोरबा
 b. झाबुआ  2. माडिया
 c. बस्तर   3. भील
 d. रायगढ़  4. बैगा

 

 

कूटः a b c d


A) 4 1 2 3
B) 3 4 1 2
C) 2 3 4 1
D) 1 2 3 4

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश की गोंड जनजाति किस भाषा परिवार की है?


A) द्रविड़ियन
B) कोलोरियन
C) ऑस्ट्रेलियन
D) कॉकेशियन

View Answer