‘काल में कंपन’ के रचनाकार कौन हैं?
A) भवानी प्रसाद मिश्र
B) हरिशंकर परसाई
C) शंकर बाम
D) सुभद्रा कुमारी चौहान
Answer : C
Description :
शंकर बाम मूलतः ग्वालियर के निवासी थे। मराठी भाषी हिन्दी साहित्यकारों की परम्परा में शंकर बाम का नाम विशेष उल्लेखनीय है। इन्होंने कविता, कहानी, नाकट, उपन्यास एवं विविध विषयक लेखन पर समग्र रुप से कलम चलाई। इनकी प्रसिद्ध रचनाओं में ‘काल में कम्पन’, ‘उथली गहरी यादें’, ‘लहरें चुप हैं’, ‘मानरक्षा’, ‘संसार की बाल विभूतियाँ’, ‘कानून का फैसला’, ‘खण्डहर’, ‘झलकारी गंगाजी’, ‘जंगल में खुशहाली नाचे’, ‘प्यासा पानी’ आदि प्रमुख हैं।
Related Questions - 1
राज्य की विधान सभा के सत्रावसान के आदेश किसके द्वारा दिये जाते हैं?
A) राज्यपाल
B) विधान सभा अध्यक्ष
C) मुख्यमंत्री
D) विधि मंत्री
Related Questions - 2
Related Questions - 3
निम्नलिखित जिलों मे प्रति हेक्टेयर खाद के उपयोग के घटते क्रम मे व्यवस्थित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-
(a) इन्दौर
(b) डिंडोरी
(c) होशंगाबाद
(d) मण्डला
कूटः
A) (a), (c), (d), (b)
B) (d), (b), (a), (c)
C) (d), (a), (c), (b)
D) (a), (b), (c), (d)
Related Questions - 4
कवि पद्माकर किस राजा के दरबार में रहे?
A) प्रताप सिंह
B) जगत सिंह
C) दौलतराव सिंधिया
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 5
विजया राजे सिधिंया निम्नलिखित किस राजनीतिक दल से सम्बन्धित थीं?
A) समाजवादी पार्टी
B) भारतीय जनता पार्टी
C) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी
D) कांग्रेस पार्टी