Question :

निम्नलिखित प्रश्न में दो कथन हैं, एक को नामित किया गया है, “अभिकथन (A)” एवं दूसरे को “कारण (R)”। आपको दोनों कथनों का परीक्षण करना है एवं इन प्रश्नों का उत्तर नीचे दिए गए कोड का उपयोग कर देना है-

 

कथन (A) : मध्यप्रदेश में प्रति व्यक्ति खाद्यान्न उत्पादन राष्ट्रीय औसत से कम है।

 

कारण (R) : मध्यप्रदेश में खाद्यान्न की उत्पादकता राष्ट्रीय औसत से कम है।


A) अभिकरण (A) एवं कारण (R) दोनों प्रथकशः सही हैं एवं (R) (A) का सही स्पष्टीकरण है
B) अभिकरण (A) एवं कारण (R) दोनों सही हैं किन्तु (R) (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है
C) अभिकथन (A) सही है, लेकिन कारण (R) गलत है
D) अभिकथन (A) गलत है, लेकिन कारण (R) सही है

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में सर्वाधिक क्षेत्र में पाई जाने वाली मिट्टी कौन-सी है?


A) काली मिट्टी
B) जलोढ़ मिट्टी
C) लाल मिट्टी
D) लैटेराइट मिट्टी

View Answer

Related Questions - 2


मध्य प्रदेश का वह महान शासक कौन था जो निर्माता, विद्वान, लेखक, विद्यालय का संस्थापक एवं दानशील प्रवृत्ति का था?


A) राजा जयबल
B) राजा मुंज
C) राजा धंग
D) राजा भोज

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में सर्वाधिक उत्पादन होता है:


A) सोयाबीन
B) गेहूँ
C) मूँगफली
D) कपास

View Answer

Related Questions - 4


‘बिखरे मोती’ के रचयिता हैं-


A) मुक्तिबोध
B) अज्ञेय
C) सुभद्रा कुमारी चौहान
D) दिनकर सोनवलकर

View Answer

Related Questions - 5


होशंगशाह का मकबरा किसलिए प्रसिद्ध है?


A) अपनी भव्यता के लिए
B) संगमरमर से बनी प्रथम इमारत के लिए
C) विशेष शैली के लिए
D) सुन्दर बागों के लिए

View Answer