Question :
A) अभिकरण (A) एवं कारण (R) दोनों प्रथकशः सही हैं एवं (R) (A) का सही स्पष्टीकरण है
B) अभिकरण (A) एवं कारण (R) दोनों सही हैं किन्तु (R) (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है
C) अभिकथन (A) सही है, लेकिन कारण (R) गलत है
D) अभिकथन (A) गलत है, लेकिन कारण (R) सही है
Answer : D
निम्नलिखित प्रश्न में दो कथन हैं, एक को नामित किया गया है, “अभिकथन (A)” एवं दूसरे को “कारण (R)”। आपको दोनों कथनों का परीक्षण करना है एवं इन प्रश्नों का उत्तर नीचे दिए गए कोड का उपयोग कर देना है-
कथन (A) : मध्यप्रदेश में प्रति व्यक्ति खाद्यान्न उत्पादन राष्ट्रीय औसत से कम है।
कारण (R) : मध्यप्रदेश में खाद्यान्न की उत्पादकता राष्ट्रीय औसत से कम है।
A) अभिकरण (A) एवं कारण (R) दोनों प्रथकशः सही हैं एवं (R) (A) का सही स्पष्टीकरण है
B) अभिकरण (A) एवं कारण (R) दोनों सही हैं किन्तु (R) (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है
C) अभिकथन (A) सही है, लेकिन कारण (R) गलत है
D) अभिकथन (A) गलत है, लेकिन कारण (R) सही है
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
नवनिर्मित अलीराजपुर जिले का क्षेत्रफल कितना है?
A) 2,50,256 हेक्टेयर
B) 2,68,958 हेक्टेयर
C) 3,02,352 हेक्टेयर
D) 2,90,326 हेक्टेयर
Related Questions - 2
मध्य प्रदेश मे तुलसी शोध संस्थान कहाँ बनाया जा रहा है?
A) चित्रकूट
B) अमरकंटक
C) ओंकारेश्वर
D) पन्ना
Related Questions - 3
निम्न को सुमेलित कीजिए-
अखबार का नाम | प्रकाशित होने का वर्ष |
(अ) ग्वालियर अखबार | (i) 1887 |
(ब) मालवा अखबार | (ii) 1977 |
(स) नई दुनिया | (iii) 1840 |
(द) भारत प्राता | (iv) 1948 |
सही कूट चुनिए - अ ब स द
A) i ii iii iv
B) ii i iv iii
C) iv iii ii i
D) iii i iv ii
Related Questions - 4
निम्न में से किन-किन जिलों में शत-प्रतिशत केन्द्रीय सहायता प्राप्त लघु वनोपजरोपण योजना कार्यान्वित की जा रही है?
(1) सिवनी
(2) सागर
(3) जबलपुर
(4) बैतूल
सही कूट का चयन करें-
A) 1, 2
B) 1, 2, 4
C) 2, 3, 4
D) 1, 3, 4
Related Questions - 5
प्रदेश के पाथरखेड़ा स्थान से कौन-सा खनिज प्राप्त होता है?
A) सेलखड़ी
B) कोयला
C) बेराइट
D) ग्रेफाइट