Question :

निम्नलिखित प्रश्न में दो कथन हैं, एक को नामित किया गया है, “अभिकथन (A)” एवं दूसरे को “कारण (R)”। आपको दोनों कथनों का परीक्षण करना है एवं इन प्रश्नों का उत्तर नीचे दिए गए कोड का उपयोग कर देना है-

 

कथन (A) : मध्यप्रदेश में प्रति व्यक्ति खाद्यान्न उत्पादन राष्ट्रीय औसत से कम है।

 

कारण (R) : मध्यप्रदेश में खाद्यान्न की उत्पादकता राष्ट्रीय औसत से कम है।


A) अभिकरण (A) एवं कारण (R) दोनों प्रथकशः सही हैं एवं (R) (A) का सही स्पष्टीकरण है
B) अभिकरण (A) एवं कारण (R) दोनों सही हैं किन्तु (R) (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है
C) अभिकथन (A) सही है, लेकिन कारण (R) गलत है
D) अभिकथन (A) गलत है, लेकिन कारण (R) सही है

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


2013-14 का मध्यप्रदेश का बजट 22 फरवरी, 2013 को किसने प्रस्तुत किया?


A) शिवराज सिंह
B) राघवजी
C) अनूप मिश्रा
D) बाबुलाल गौर

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में बाघ की गुफाएँ किस जिले में है?


A) रतलाम
B) रायगढ़
C) धार
D) ग्वालियर

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में ‘इज्तिमा’ नामक वार्षिक समागम कहाँ होता है?


A) भोपाल
B) जबलपुर
C) ग्वालियर
D) शहडोल

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में मध्यप्रदेश की बोली कौन नहीं है?


A) बुंदेली, निमाड़ी
B) बघेली, मालवी
C) भीली, ब्रजभाषा
D) इल्बी, अवधी

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में सबसे कम धान फसल के क्षेत्र वाला जिला कौन-सा है?


A) बालाघाट
B) मुरैना
C) इंदौर
D) कटनी

View Answer