Question :

सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1955 के अधीन सभी अपराध ____________ हैं?


A) संज्ञेय
B) जमानतीय
C) शमनीय
D) कारावास तथा जुर्माना दोनों से दंडनीय

Answer : D

Description :


सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1955 के अधीन सभी अपराध कारावास तथा जुर्माना दोनों से दंडनीय हैं। वह कम से कम एक मास और अधिक से अधिक छः मास की अवधि के कारावास से और ऐसे जुर्माने से भी, जो कम से कम एक सौ रुपये और अधिक से अधिक पाँच सौ रुपये तक का हो सकेगा, दण्डनीय होगा।


Related Questions - 1


मध्य प्रदेश की सर्वाधिक महत्वपूर्ण फसल है:


A) गेहूँ
B) चावल
C) सोयाबीन
D) दलहन

View Answer

Related Questions - 2


स्लेट पेन्सिलें कहाँ पर बनती हैं?


A) मुरादाबाद
B) मन्दसौर
C) रतलाम
D) भदोई

View Answer

Related Questions - 3


‘बाँधोगढ़’ किस वंश की राजधानी थी?


A) नाग वंश
B) मघराज वंश
C) शुंग वंश
D) गुप्त वंश

View Answer

Related Questions - 4


वह नदी जिस पर विद्युत उत्पादन के लिए तीन बाँध बने हैं तथा उसके पानी को बैराज द्वारा राजस्थान तथा मध्यप्रदेश के लिए उपयोग में लाया जाता है, कौन है?


A) बरगी
B) नर्मदा
C) सुक्ता
D) चम्बल

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश की नदी घाटी परियोजना को संबंधित नदियों से मिलान करें:

 

परियोजना नदी
 A. रानी अवन्ति बाई परियोजना  1. बेतवा
 B. राजघाट परियोजना  2. बरगी
 C. सम्राट अशोक परियोजना  3. सोन
 D. बाणसागर परियोजना  4. हलाली

 

कूट :  A, B, C, D


A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 1, 4, 3
C) 4, 3, 2, 1
D) 3, 1, 4, 2

View Answer