Question :

राष्ट्रपति द्वारा 1993 में मानवाधिकार संरक्षण अध्यादेश संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत जारी किया गया था?


A) अनुच्छेद 123
B) अनुच्छेद 124
C) अनुच्छेद 125
D) अनुच्छेद 127

Answer : A

Description :


अनुच्छेद 123 के अन्तर्गत राष्ट्रपति द्वारा 1993 में मानवाधिकार संरक्षण अध्यादेश संविधान के अन्तर्गत जारी किया गया था। इस अनुच्छेद के अन्तर्गत राष्ट्रपित की विधायी शक्तियाँ हैं जिसमें मानवाधिकार संरक्षण अध्यादेश राष्ट्रपति द्वारा जारी किया गया था।


Related Questions - 1


2011 की जनगणना के अनुसार मध्यप्रदेश में पुरुष साक्षरता का प्रतिशत क्या है?


A) 66.6
B) 63.7
C) 74.1
D) 78.7

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के खजुराहो के मंदिर को बनाने वाले राजा किस राजपरिवार से संबंधित थे?


A) चंदेल
B) परमार
C) नाग
D) हैहय

View Answer

Related Questions - 3


करेरा अभयारण्य स्थित है-


A) शिवपुरी में
B) मंदसौर में
C) दमोह में
D) टीकमगढ़ में

View Answer

Related Questions - 4


निम्न को सुमेलित कीजिएः

 

प्रदेश के राजनीतिक  दल प्रथम अध्यक्ष

 

(अ) भारतीय जनता पार्टी                      (1) श्री मोतीलाल शर्मा

(ब) बहुजन समाज                             (2) शंभूनाथ बघेल पाटी

(स) समाजवादी पार्टी                          (3) दाऊराम रत्नाकर

(द) मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी                (4) श्री राम किशोर शुक्ला

 

कूट- अ ब स द


A) 1 2 3 4
B) 4 3 2 1
C) 2 1 3 4
D) 3 4 1 2

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित उपक्रमों में से कौन-सा उपक्रम राज्य उपक्रम है?


A) गन कैरिज फैक्ट्री - जबलपुर
B) रेलवे कोच फैक्ट्री - भोपाल
C) एल्कोहाइड फैक्ट्री - नीमच
D) पॉवर एल्कोहल प्लान्ट - रतलाम

View Answer