Question :

देवी अहिल्या सम्मान से सम्मनित प्रथम विभुति कौन हैं?


A) तीजन बाई
B) कविता कृष्णमूर्ति
C) गंगा देवी
D) सोना बाई

Answer : A

Description :


देवी अहिल्या बाई सम्मान 1996-97 में स्थापना के बाद सर्वप्रथम सम्मानित विभूति शीर्ष पण्डवानी कलाकार श्रीमती तीजनबाई हैं, जबकि भूरीबाई 1998-99 में, यमुना बाई 1999-2000 में तथा सुरुज बाई 2000-2001 में इस पुरस्कार से सम्मानित महिलाएँ हैं।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के किस राष्ट्रीय उद्यान को आई. एस. ओ. 9001:2008 अवॉर्ड प्रमाण-पत्र मिला है?


A) कान्हा-किसली
B) जीवाश्म राष्ट्रीय उद्यान
C) वन विहार
D) बाँधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में विद्युत प्रदाय अधिनियम कब लागू हुआ?


A) दिसम्बर 1905
B) सितम्बर 1948
C) अक्टूबर 1950
D) नवम्बर 1950

View Answer

Related Questions - 3


चन्द्रशेखर आजाद ने किस छद्म नाम से भी क्रांतिकारी गतिविधियों का संचालन किया?


A) पं. हरिशंकर ब्रह्मचारी
B) तोताराम
C) मलूक ऋषि
D) सतना बाबा

View Answer

Related Questions - 4


बाबा शाहबुद्दीन की मजार कहाँ स्थित है?


A) निमाड़
B) नीमच
C) सिवनी
D) नरसिंहपुर

View Answer

Related Questions - 5


अंग्रेजों ने मराठों के साथ युद्ध में सिधिंया को किस युद्ध में हराया?


A) प्रथम
B) दूसरे
C) तीसरे
D) चौथे

View Answer