Question :

देवी अहिल्या सम्मान से सम्मनित प्रथम विभुति कौन हैं?


A) तीजन बाई
B) कविता कृष्णमूर्ति
C) गंगा देवी
D) सोना बाई

Answer : A

Description :


देवी अहिल्या बाई सम्मान 1996-97 में स्थापना के बाद सर्वप्रथम सम्मानित विभूति शीर्ष पण्डवानी कलाकार श्रीमती तीजनबाई हैं, जबकि भूरीबाई 1998-99 में, यमुना बाई 1999-2000 में तथा सुरुज बाई 2000-2001 में इस पुरस्कार से सम्मानित महिलाएँ हैं।


Related Questions - 1


मध्य प्रदेश राज्य में रेलमार्ग प्रशासनिक दृष्टि से किस रेलवे जोन के अन्तर्गत नहीं आते हैं?


A) मध्य रेलवे
B) पश्चिमी रेलवे
C) दक्षिणी-पूर्वी रेलवे
D) उत्तरी रेलवे

View Answer

Related Questions - 2


निम्न जोड़े में असत्य बताइए-


A) सोनागिरी - टीकमगढ़
B) मुक्तागिरि जैनतीर्थ - बैतूल
C) बाघ गुफा - धार
D) अमरकण्टक - सीधी

View Answer

Related Questions - 3


राणाप्रताप सागर जल-विद्युत केन्द्र से उत्पादित जल विद्युत में मध्यप्रदेश को कितनी मेगावॉट विद्युत प्राप्त होती है?


A) 55 मेगावॉट
B) 73 मेगावॉट
C) 85 मेगावॉट
D) 86 मेगावॉट

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित जिलों मे प्रति हेक्टेयर खाद के उपयोग के घटते क्रम मे व्यवस्थित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

(a) इन्दौर

(b) डिंडोरी

(c) होशंगाबाद

(d) मण्डला

 

कूटः


A) (a), (c), (d), (b)
B) (d), (b), (a), (c)
C) (d), (a), (c), (b)
D) (a), (b), (c), (d)

View Answer

Related Questions - 5


‘मध्यप्रदेश संदेश’ का पुनः प्रकाशन किस वर्ष प्रारंभ हुआ?


A) 2000
B) 2004
C) 2008
D) 2010

View Answer