Question :

मध्यप्रदेश सरकार ने मध्यप्रदेश के वीर शहीद चंद्रशेखर आजाद की स्मृति में घोषित पुरस्कार की राशि कितनी रखी है?


A) 50 लाख
B) 1 लाख
C) 1.5 लाख
D) 2 लाख

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले के भाबरा में जन्मे अमर शहीद चंद्रशेखर आज़ाद की स्मृति को चिरस्थायी बनाने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश सरकार ने डेढ़ लाख रुपये का चंद्रशेखर आजाद पुरस्कार की घोषणा की है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन सा राष्ट्रीय राजमार्ग मध्य प्रदेश से नहीं गुजरता?


A) NH27
B) NH28
C) NH78
D) NH79

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के किस स्थान पर भारतीय दूर संवेदी उपग्रह नियंत्रण केन्द्र स्थापित किया गया है?


A) रतलाम
B) भोपाल
C) ग्वालियर
D) बैतूल

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के किस शहीद ने इलाहाबाद में वीरगति प्राप्त की?


A) पद्मधर सिंह
B) महादेव तेली
C) गुलाब सिंह
D) वीरसा गोंड

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित नदियों पर बसे नगरों को सुमेलित कीजिए-

 

सूची-I सूची-II
 (A) सिवना  (1) श्योपुर
 (B) बेतवा  (2) बुरहानपुर
 (C) ताप्ती  (3) मंदसौर
 (D) चम्बल  (4) सोनकच्छ
   (5) साँची

 

A, B, C, D


A) 1, 2, 3, 4
B) 3, 5, 2, 1
C) 2, 1, 5, 4
D) 4, 5, 2, 1

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के गठन के संबंध में गलत कथन बताइये-


A) महाकौशल की राजधानी जबलपुर थी
B) बुलढ़ाना, अकोला सहित आठ जिलों को तत्कालीन मुम्बई राज्य में सम्मिलित कर दिया गया।
C) तत्कालीन संपूर्ण विंध्यप्रदेश को मध्यप्रदेश में मिलाया गया।
D) मंदसौर जिले की भानपुरा तहसील को तत्कालीन राजस्थान को दे दिया गया।

View Answer