Question :

‘पार्क इण्टर प्रीटेशन’ योजना कहाँ लागू है?


A) कान्हा-किसली राष्ट्रीय उद्यान
B) बाँधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
C) वन विहार राष्ट्रीय उद्यान
D) संजय गाँधी राष्ट्रीय उद्यान

Answer : A

Description :


प्रदेश के कान्हा-किसली राष्ट्रीय उद्यान में अमेरिका की ‘नेशनल पार्क सर्विस’ के सहयोग से ‘पार्क इण्टरप्रीटेशन’ योजना लागू की गई है।


Related Questions - 1


केन्द्र सरकार की ‘थ्रस्ट’ योजना के अंतर्गत किस/किन फसलों को शत्-प्रतिशत केन्द्रीय सहायता दी जा रही है?


A) गेहूँ
B) चावल
C) अरहर
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित बाँध तथा नदी को सुमेलित कीजिए:

 

नदी बाँध
 A. पुनासा  1. सोन
 B. गाँधी सागर  2. बेतवा
 C. बाणसागर  3. चम्बल
 D. माताटीला  4. नर्मदा

    

कूट :  A, B, C, D


A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 3, 4, 1
C) 4, 3, 1, 2
D) 3, 1, 4, 2

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के निम्नलिखित किस क्षेत्र में ग्रीष्म ऋतु में अत्यधिक गर्मी तथा सर्दी में साधारण ठंड पड़ती है?


A) उत्तर का मैदान
B) विंध्याचल का पहाड़ी भाग
C) नर्मदा की घाटी
D) मालवा का पठार

View Answer

Related Questions - 4


प्रदेश में कृषि उपकरण फैक्ट्री निम्नलिखित किस जिले में स्थित है?


A) रतलाम
B) ग्वालियर
C) खण्डवा
D) विदिशा

View Answer

Related Questions - 5


बड़े आकार के कागज का निर्माण कहाँ होता है?


A) मण्डला
B) नेपानगर
C) शहडोल
D) नेपानगर और मंडला

View Answer