देश के कुल प्रजनक बीज उत्पादन में मध्यप्रदेश के कृषि विश्वविद्यालय, जबलपुर का कितना प्रतिशत हिस्सा है?
A) 20 प्रतिशत
B) 23 प्रतिशत
C) 26 प्रतिशत
D) 28 प्रतिशत
Answer : C
Description :
वर्ष 2006-07 में कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर ने 15603 क्विंटल बीज उत्पादन कर देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। यह विश्वविद्यालय देश में प्रजनक बीज की कुल माँग का 26 प्रतिशत की पूर्ति करता है।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश सरकार का पंचायती राज में नया प्रयोग कलेक्टर के पद को-
A) कमजोर बनाता है
B) शक्तिशाली बनाता है
C) निष्प्रयोज्य बनाता है
D) नई भूमिका देता है
Related Questions - 2
देश के 12वें राष्ट्रपति के चुनाव में मतदान करने वाले मध्यप्रदेश के विधायकों में दो ऐसे भी रहे हैं, जिन्होंने 1952 में भी प्रथम राष्ट्रपति के चुनाव में भी मतदान किया था। ये विधायक हैं-
(1) श्री निवास तिवारी
(2) श्रीमती जमुना देवी
(3) कुमारी जमुना देवी
(4) हजारी लाल रघुवंशी
सत्य कूट का चयन करेः
A) (1) एवं (3)
B) (1) एवं (2)
C) (3) एवं (4)
D) (2) एवं (4)
Related Questions - 3
सीमेंट शीट उद्योग निम्नलिखित में से कहाँ स्थित है?
A) बालाघाट
B) कटनी
C) होशंगाबाद
D) टीकमगढ़
Related Questions - 4
खजुराहो में मन्दिरों का निर्माण किसने कराया था?
A) छत्रसाल ने
B) परमार वंश के राजाओं ने
C) चन्देल वंश केर राजाओं ने
D) राजा भोज ने
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश निर्वाचन आयोग के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?
A) श्री एम. अधिकारी
B) श्री एन. वी. लोहानी
C) श्री पी. व्ही. दीक्षित
D) श्री शीतला सहाय