Question :

देश के कुल प्रजनक बीज उत्पादन में मध्यप्रदेश के कृषि विश्वविद्यालय, जबलपुर का कितना प्रतिशत हिस्सा है?


A) 20 प्रतिशत
B) 23 प्रतिशत
C) 26 प्रतिशत
D) 28 प्रतिशत

Answer : C

Description :


वर्ष 2006-07 में कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर ने 15603 क्विंटल बीज उत्पादन कर देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। यह विश्वविद्यालय देश में प्रजनक बीज की कुल माँग का 26 प्रतिशत की पूर्ति करता है।


Related Questions - 1


मध्य प्रदेश फिल्म विकास निगम की स्थापना कब की गई थी?  


A) 1979 में
B) 1980 में
C) 1981 में
D) 1982 में

View Answer

Related Questions - 2


निम्न विद्युत ताप केन्द्रों को उनके स्थलों से सुमेलित कीजिए :

 

विद्युत केन्द्र स्थल
 A. अमरकंटक ताप विद्युत केन्द्र  1. अनूपपुर
 B. सतपुड़ा ताप विद्युत केन्द्र  2. पाथरखेड़ा
 C. विंध्याचल ताप विद्युत केन्द्र  3. बैढ़न
 D. पेंच ताप विद्युत केन्द्र  4. छिंदवाड़ा

 

कूट :  A, B, C, D


A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 1, 4, 3
C) 3, 2, 4, 1
D) 4, 3, 2, 1

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौनसी जनजातियाँ मध्यप्रदेश में पाई जाती हैं?


A) मुण्डा, उरांव, संथाल, हो
B) बैगा, सहरिया, गोंड, कोल
C) माड़िया, भील, गोंड, संथाल
D) खरिया, माड़िया, गोंड, उरांव

View Answer

Related Questions - 4


अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के अंतर्गत अत्याचार से पीड़ित व्यक्ति और उसके गवाहों के लिए तत्काल राशि उपलब्ध कौन कराएगा?


A) उप अधीक्षक
B) अधीक्षक
C) जिला मजिस्ट्रेट
D) जाँच अधिकारी

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में उपमहापौर का पद कब समाप्त कर दिया गया?


A) वर्ष 1996
B) वर्ष 1999
C) वर्ष 2002
D) वर्ष 2005

View Answer