Question :

देश के कुल प्रजनक बीज उत्पादन में मध्यप्रदेश के कृषि विश्वविद्यालय, जबलपुर का कितना प्रतिशत हिस्सा है?


A) 20 प्रतिशत
B) 23 प्रतिशत
C) 26 प्रतिशत
D) 28 प्रतिशत

Answer : C

Description :


वर्ष 2006-07 में कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर ने 15603 क्विंटल बीज उत्पादन कर देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। यह विश्वविद्यालय देश में प्रजनक बीज की कुल माँग का 26 प्रतिशत की पूर्ति करता है।


Related Questions - 1


व्यवसाय के आधार पर गोंड जनजाति की निम्न उपजनजातियाँ हैः


A) अगरिया
B) ओझा
C) प्रधान
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


नर्मदा नदी पर निर्मित इंदिरा सागर परियोजना से कितनी कृषि भूमि सिंचित की जाएगी?


A) 27.5 लाख हेक्टेयर
B) 17.5 लाख हेक्टेयर
C) 7.5 लाख हेक्टेयर
D) 2.70 लाख हेक्टेयर

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के अन्य भागों में बिखरे हुए अन्य निक्षेपण को क्या कहा जाता है?


A) बाघ सीरीज
B) बिजावर सीरीज
C) सौसर सीरीज
D) लमेटा सीरीज

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में आरक्षक की ट्रेनिंग कहाँ पर होती है?


A) पचमढ़ी
B) दमोह
C) उमरिया
D) शिवपुरी

View Answer

Related Questions - 5


सुमेलित कीजिए

 

विद्युत परियोजना सम्बन्धित जिला /स्थान
 A. अमरकण्टक  1. सोहागपुर
 B. चाँदनी  2. नेपानगर
 C. संजय गांधी  3. बीरसिंहपुर
 D. बरगी  4. जबलपुर

 

कूट :  A, B, C, D


A) 1, 3, 2, 4
B) 1, 2, 3, 4
C) 2, 1, 3, 4
D) 4, 2, 3, 1

View Answer