Question :

मध्यप्रदेश की पहली पारिवारिक महिला लोक अदालत कहाँ लगायी गयी?


A) मंदसौर
B) झाबुआ
C) खरगौन
D) खण्डवा

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश की पहली महिला पारिवारिक लोक अदालत का सफल आयोजन 10 मार्च, 2003 को प्रदेश के मंदसौर जिले में किया गया। इस सफल आयोजन में मंदसौर ने प्रदेश भर में ख्याति पाई है।


Related Questions - 1


शिक्षक नियुक्ति घोटाले में कौन-से मंत्री को त्याग-पत्र देना पड़ा?


A) जुगल किशोर
B) जयन्त मकाया
C) मोती कश्यप
D) पारसचन्द जैन

View Answer

Related Questions - 2


किस वर्ष में महमूद गजनवी ने ग्वालियर पर कब्जा किया था?


A) 1019
B) 1121
C) 1201
D) 1022

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के संदर्भ में पशु संबंधी संस्थानों से संबंधित सही कथनों को चुनिए :


A) मध्य प्रदेश में पशु संरक्षण के लिए गौवंश आयोग बनाया गया है।
B) मध्य प्रदेश में एक बकरी प्रजनन प्रक्षेत्र तथा 7 बकरी प्रजनन इकाइयाँ कार्यरत हैं
C) मध्य प्रदेश में 10 कुक्कुट पालन प्रक्षेत्र कार्यरत हैं
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


मध्य प्रदेश के निम्नलिखित संगीतकारों को उनके सम्बन्ध क्षेत्रों के साथ सुमेलित कीजिए।

 

संगीतकार स्थान
 (अ) उस्ताद अलाउद्दीन खाँ  (1) ख्याल गायन
 (ब) उस्ताद अमीर खाँ  (2) सरोद वादन
 (स) महाराज चक्रधर सिंह  (3) तराना एवं ख्याल गायन
 (द) कुमार गंधर्व  (4)  तबला वादन

 

कूट :  अ  ब  स  द


A) 1 2 3 4
B) 4 3 2 1
C) 2 3 4 1
D) 3 1 2 4

View Answer

Related Questions - 5


1857 का विद्रोह सर्वप्रथम मध्य प्रदेश में निम्नलिखित किस स्थान से शुरु हुआ?


A) नीमच
B) खंडवा
C) बैतूल
D) बालाघाट

View Answer