Question :

मध्यप्रदेश में पंचायती राज व्यवस्था के अंतर्गत ग्राम जनपद तथा जिला पंचायत की निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण होने की प्रकाशन की तिथि से कितने दिन के भीतर प्रथम सम्मेलन आयोजित करने का प्रावधान है?


A) 7 दिन
B) 15 दिन
C) 20 दिन
D) 30 दिन

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


कान्हा राष्ट्रीय उद्यान के संबंध में सही कथनों को कूट द्वारा चुनिए-

 

(1) यह 1933 में अभयवन बनाया गया।

(2) इसे 1952 में अभयारण्य तथा 1955 में राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया गया।

(3) इसका क्षेत्रफल 940 वर्ग मीटर है।

(4) इसे 1974 में टाइगर प्रोजेक्ट में शामिल किया गया।


A) 1, 2, 3, 4
B) 1, 2, 3
C) 1, 3, 4
D) 1, 2, 4

View Answer

Related Questions - 2


मध्य प्रदेश की प्राचीन जनपद के सम्बन्ध में सही जोड़ी नहीं है-


A) अवन्ति - उज्जैन
B) वत्स - ग्वालियर
C) चेदि - निमाड़
D) दशार्ण - विदिशा

View Answer

Related Questions - 3


प्रथम खुली जेल कहाँ स्थापित है?


A) होशंगाबा
B) गुना
C) कटनी
D) झाबुआ

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में निम्नलिखित राज्यपालों में किसका कार्यकाल सबसे कम रहा?


A) डॉ. बी. पट्टाभिसीतारमैया
B) श्री. के. सी. रेड्डी
C) श्री एन. एन. वान्चू
D) श्रीमती सरला ग्रेवाल

View Answer

Related Questions - 5


प्रदेश का एकमात्र घड़ी कारखाना कहाँ स्थित है?


A) बैतुल
B) उज्जैन
C) शिवपुरी
D) गुना

View Answer