निम्नलिखित में से वे कौन-से राज्य हैं, जिनकी सीमाएँ अविभाजित मध्यप्रदेश की सीमा को तो छूती थीं, लेकिन विभाजन के बाद नहीं छूती?
(1) आंध्रप्रदेश
(2) बिहार
(3) झारखण्ड
(4) ओडिशा
सही कूट का चयन करें-
A) 1, 2
B) 2, 3
C) 1, 2, 4
D) 1, 2, 3, 4
Answer : C
Description :
अविभाजित मध्यप्रदेश को 7 राज्यों की सीमा स्पर्श करती थीं, जो विभाजन के बाद 5 हो गई है। इसमें छत्तीसगढ़ भी शामिल है। इस प्रकार मध्यप्रदेश की सीमा को छूने वाले तीन राज्य यथा-आंध्रप्रदेश, बिहार, तथा ओडिशा ऐसे है, जो अविभाजित राज्य की सीमा को तो स्पर्श करते थे, लेकिन विभाजित मध्यप्रदेश की सीमा को नहीं छूते हैं।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश में उपमहापौर का पद कब समाप्त कर दिया गया?
A) वर्ष 1996
B) वर्ष 1999
C) वर्ष 2002
D) वर्ष 2005
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश में प्रशासन पर नागरिक नियंत्रण की विशिष्ट संस्थान कौन-सी है?
A) सर्वोच्च न्यायालय
B) उच्च न्यायालय
C) लोक आयुक्त
D) प्रशासनिक न्यायाधिकरण
Related Questions - 3
देश के 12वें राष्ट्रपति के चुनाव में मतदान करने वाले मध्यप्रदेश के विधायकों में दो ऐसे भी रहे हैं, जिन्होंने 1952 में भी प्रथम राष्ट्रपति के चुनाव में भी मतदान किया था। ये विधायक हैं-
(1) श्री निवास तिवारी
(2) श्रीमती जमुना देवी
(3) कुमारी जमुना देवी
(4) हजारी लाल रघुवंशी
सत्य कूट का चयन करेः
A) (1) एवं (3)
B) (1) एवं (2)
C) (3) एवं (4)
D) (2) एवं (4)
Related Questions - 4
वर्ष 2011 की अंतिम जनगणना के अनुसार पुरुष एवं महिला साक्षरता के मामले में निम्नलिखित कौन-सा जिला प्रदेश में सबसे निचले स्थान पर है?
A) अलीराजपुर
B) श्योपुर
C) शाजापुर
D) नरसिंहपुर
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश में मूँगफली का सर्वाधिक उत्पादक जिला कौन-सा है?
A) रतलाम
B) खरगौन
C) हरदा
D) देवास