निम्नलिखित में से वे कौन-से राज्य हैं, जिनकी सीमाएँ अविभाजित मध्यप्रदेश की सीमा को तो छूती थीं, लेकिन विभाजन के बाद नहीं छूती?
(1) आंध्रप्रदेश
(2) बिहार
(3) झारखण्ड
(4) ओडिशा
सही कूट का चयन करें-
A) 1, 2
B) 2, 3
C) 1, 2, 4
D) 1, 2, 3, 4
Answer : C
Description :
अविभाजित मध्यप्रदेश को 7 राज्यों की सीमा स्पर्श करती थीं, जो विभाजन के बाद 5 हो गई है। इसमें छत्तीसगढ़ भी शामिल है। इस प्रकार मध्यप्रदेश की सीमा को छूने वाले तीन राज्य यथा-आंध्रप्रदेश, बिहार, तथा ओडिशा ऐसे है, जो अविभाजित राज्य की सीमा को तो स्पर्श करते थे, लेकिन विभाजित मध्यप्रदेश की सीमा को नहीं छूते हैं।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश की पहली आदिवासी पंचायत कहाँ आयोजित की गई?
A) भोपाल
B) भिण्ड
C) दतिया
D) मुरैना
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश के पश्चिमी क्षेत्र में मुख्य रुप से कौन-सी जनजाति निवास करती है?
A) कोल
B) भील
C) उरांव
D) भारिया
Related Questions - 3
निम्नलिखित नदियों को उनके उद्गम स्थलों से मिलाइये-
नदी | उद्गम स्थल |
(A) तवा | (1) विंध्याचल पर्व |
(B) पार्वती | (2) पचमढ़ी |
(C) कालीसिंध | (3) सीहोर जिला |
(D) केन | (4) बागली गाँव |
कूट : A, B, C, D
A) 2, 3, 4, 1
B) 1, 2, 3, 4
C) 3, 1, 4, 2
D) 4, 3, 2, 1
Related Questions - 4
Related Questions - 5
वन स्थिति रिपोर्ट-2011 के अनुसार देश में सर्वाधिक वन क्षेत्र किस राज्य में हैं?
A) छत्तीसगढ़
B) मध्यप्रदेश
C) अरुणाचल प्रदेश
D) आंध्रप्रदेश