निम्नलिखित में से वे कौन-से राज्य हैं, जिनकी सीमाएँ अविभाजित मध्यप्रदेश की सीमा को तो छूती थीं, लेकिन विभाजन के बाद नहीं छूती?
(1) आंध्रप्रदेश
(2) बिहार
(3) झारखण्ड
(4) ओडिशा
सही कूट का चयन करें-
A) 1, 2
B) 2, 3
C) 1, 2, 4
D) 1, 2, 3, 4
Answer : C
Description :
अविभाजित मध्यप्रदेश को 7 राज्यों की सीमा स्पर्श करती थीं, जो विभाजन के बाद 5 हो गई है। इसमें छत्तीसगढ़ भी शामिल है। इस प्रकार मध्यप्रदेश की सीमा को छूने वाले तीन राज्य यथा-आंध्रप्रदेश, बिहार, तथा ओडिशा ऐसे है, जो अविभाजित राज्य की सीमा को तो स्पर्श करते थे, लेकिन विभाजित मध्यप्रदेश की सीमा को नहीं छूते हैं।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश का निम्नलिखित कौन-सा खिलाड़ी पाकिस्तान हॉकी टीम का कप्तान बना?
A) असलम शेरखान
B) लतीफ अनवर
C) मेजर जगदाले
D) बन्ने खाँ
Related Questions - 2
ग्वालियर किले का निर्माण राजपूत राजा सूरजसेन ने प्रसिद्ध ऋषि गालब की स्मृति में कराया था, इस किले से राजा महीपाल का भी सम्बन्ध था, उन्होंने निर्माण कराया था-
A) मान मन्दिर
B) सास बहु का मन्दिर
C) तेली का मन्दिर
D) विष्णु मन्दिर
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश में पाये जाने वाले पक्षियों में छोटी मुरधती, खीरा एवं गर्टिया निम्नलिखित किस पक्षी के प्रकार हैं?
A) तीतर
B) बत्तख
C) बटेर
D) सारस
Related Questions - 4
निम्नलिखित में से किस राज्य में विधान परिषद् नहीं है?
A) महाराष्ट्र
B) छत्तीसगढ़
C) मध्यप्रदेश
D) आंध्र प्रदेश
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश के निम्नलिखित किस राष्ट्रीय उद्यान में वन्य प्राणी संरक्षण के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था है?
A) कान्हा-किसली राष्ट्रीय उद्यान
B) जीवाश्म (फॉसिल) राष्ट्रीय उद्यान
C) संजय राष्ट्रीय उद्यान
D) वन्य विहार राष्ट्रीय उद्यान