Question :

निम्नलिखित में से वे कौन-से राज्य हैं, जिनकी सीमाएँ अविभाजित मध्यप्रदेश की सीमा को तो छूती थीं, लेकिन विभाजन के बाद नहीं छूती?

 

(1) आंध्रप्रदेश

(2) बिहार

(3) झारखण्ड

(4) ओडिशा

 

सही कूट का चयन करें-


A) 1, 2
B) 2, 3
C) 1, 2, 4
D) 1, 2, 3, 4

Answer : C

Description :


अविभाजित मध्यप्रदेश को 7 राज्यों की सीमा स्पर्श करती थीं, जो विभाजन के बाद 5 हो गई है। इसमें छत्तीसगढ़ भी शामिल है। इस प्रकार मध्यप्रदेश की सीमा को छूने वाले तीन राज्य यथा-आंध्रप्रदेश, बिहार, तथा ओडिशा ऐसे है, जो अविभाजित राज्य की सीमा को तो स्पर्श करते थे, लेकिन विभाजित मध्यप्रदेश की सीमा को नहीं छूते हैं।


Related Questions - 1


पंचायतों की आर्थिक स्थिति की समीक्षा करने के लिए कितने वर्ष में वित्त आयोग गठित किए जाने का प्रावधान है?


A) 3 वर्ष
B) 4 वर्ष
C) 5 वर्ष
D) 6 वर्ष

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित जिलों में न्यूनतम अनुसूचित जनजाति प्रतिशतता वाला जिला कौन-सा है?


A) झाबुआ
B) मुरैना
C) धार
D) बड़वानी

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से किसे गंगा तथा नर्मदा का जल विभाजक माना जाता है?


A) कैमूर कगार
B) भाण्डेर कगार
C) (A) एवं (B) दोनों
D) केवल (B)

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के प्रथम लोकायुक्त कौन थे?


A) श्री. पी.वी. दीक्षित
B) श्री बी. पी. दुबे
C) श्री रिपुसूदन दयाल
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के कुछ प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों के नाम और इनसे संबंधित रेलमार्ग का नाम नीचे दिया गया है?

 

सभी कूटों का उपयोग कर उचित विकल्प का चयन करेः

 

सूची-। सूची-।।
(अ) नोहटा 1. झाँसी-मानिकपुर रेलमार्ग
(ब) चित्रकूट 2. झांसी-इटारसी रेलमार्ग
(स) साँची 3. दिल्ली-मुम्बई रेलमार्ग
(द) विदिशा 4. बीना-कटनी रेलमार्ग

 

कूटः अ ब स द


A) 1 2 3 4
B) 4 1 2 3
C) 2 3 4 1
D) 4 2 1 3

View Answer