Question :
A) कुँओं तथा नलकुपों से
B) नहरों से
C) तालाबों से
D) अन्य साधनों द्वारा
Answer : A
मध्यप्रदेश में सर्वाधिक सिंचाई किससे होती है?
A) कुँओं तथा नलकुपों से
B) नहरों से
C) तालाबों से
D) अन्य साधनों द्वारा
Answer : A
Description :
मध्यप्रदेश में सर्वाधिक सिंचाई (66.52%) कुँओं तथा नलकुपों के द्वारा की जाती है। इसके बाद नहरों तथा तालाबों द्वारा सिंचाई की जाती है।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश की कौन-सी नदी बंगाल की खाड़ी में गिरती है?
A) चम्बल
B) ताप्ती
C) महानदी
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
निम्न विद्युत ताप केन्द्रों को उनके स्थलों से सुमेलित कीजिए :
| विद्युत केन्द्र | स्थल |
| A. अमरकंटक ताप विद्युत केन्द्र | 1. अनूपपुर |
| B. सतपुड़ा ताप विद्युत केन्द्र | 2. पाथरखेड़ा |
| C. विंध्याचल ताप विद्युत केन्द्र | 3. बैढ़न |
| D. पेंच ताप विद्युत केन्द्र | 4. छिंदवाड़ा |
कूट : A, B, C, D
A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 1, 4, 3
C) 3, 2, 4, 1
D) 4, 3, 2, 1
Related Questions - 4
प्रोजेक्ट टाइगर के अंतर्गत कौन-सा राष्ट्रीय उद्यान शामिल नहीं है?
A) पन्ना
B) पेंच
C) बाँधवगढ़
D) माधव
Related Questions - 5
तानसेन पुरस्कार से सम्मानित प्रथम व्यक्ति कौन थे?
A) हीराबाई बड़ोदकर
B) उस्ताद बिस्मिल्ला खाँ
C) पण्डित कृष्ण राव
D) उपर्युक्त सभी