Question :

मध्यप्रदेश में सर्वाधिक सिंचाई किससे होती है?


A) कुँओं तथा नलकुपों से
B) नहरों से
C) तालाबों से
D) अन्य साधनों द्वारा

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश में सर्वाधिक सिंचाई (66.52%) कुँओं तथा नलकुपों के द्वारा की जाती है। इसके बाद नहरों तथा तालाबों द्वारा सिंचाई की जाती है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश की कौन-सी नदी बंगाल की खाड़ी में गिरती है?


A) चम्बल
B) ताप्ती
C) महानदी
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


अलीराजपुर जिले में कितनी सहसीलें हैं?


A) 2
B) 3
C) 4
D) 5

View Answer

Related Questions - 3


निम्न विद्युत ताप केन्द्रों को उनके स्थलों से सुमेलित कीजिए :

 

विद्युत केन्द्र स्थल
 A. अमरकंटक ताप विद्युत केन्द्र  1. अनूपपुर
 B. सतपुड़ा ताप विद्युत केन्द्र  2. पाथरखेड़ा
 C. विंध्याचल ताप विद्युत केन्द्र  3. बैढ़न
 D. पेंच ताप विद्युत केन्द्र  4. छिंदवाड़ा

 

कूट :  A, B, C, D


A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 1, 4, 3
C) 3, 2, 4, 1
D) 4, 3, 2, 1

View Answer

Related Questions - 4


प्रोजेक्ट टाइगर के अंतर्गत कौन-सा राष्ट्रीय उद्यान शामिल नहीं है?


A) पन्ना
B) पेंच
C) बाँधवगढ़
D) माधव

View Answer

Related Questions - 5


तानसेन पुरस्कार से सम्मानित प्रथम व्यक्ति कौन थे?


A) हीराबाई बड़ोदकर
B) उस्ताद बिस्मिल्ला खाँ
C) पण्डित कृष्ण राव
D) उपर्युक्त सभी

View Answer