Question :

मध्यप्रदेश में सर्वाधिक सिंचाई किससे होती है?


A) कुँओं तथा नलकुपों से
B) नहरों से
C) तालाबों से
D) अन्य साधनों द्वारा

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश में सर्वाधिक सिंचाई (66.52%) कुँओं तथा नलकुपों के द्वारा की जाती है। इसके बाद नहरों तथा तालाबों द्वारा सिंचाई की जाती है।


Related Questions - 1


‘सेकसरिया पुरस्कार’ से दो बार सम्मानित साहित्यकार कौन हैं?


A) सुभद्राकुमारी चौहान
B) पं. माखनलाल चतुर्वेदी
C) गजानन माधव मुक्तिबोध
D) मुल्ला रमूजी

View Answer

Related Questions - 2


प्रचलित भावों पर राज्य की प्रति व्यक्ति आय वर्ष 2007-08 में कितनी थी?


A) 16,256 रु.
B) 18,051 रु.
C) 20,215 रु.
D) 22,533 रु.

View Answer

Related Questions - 3


वर्ष 1990 में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति राष्ट्रीय आयोग की रिपोर्ट को अनुसार अनुसूचित जाति एवं जनजाति के अत्याचार का कारण नहीं है?


A) भूमि निर्वसन
B) बंधुआ मजदूरी
C) ऋणग्रस्तता
D) धार्मिक कारण

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश की किस परियोजना को संजय सरोवर परियोजना भी कहा जाता है?


A) इंदिरा सागर
B) अपर बेनगंगा
C) बाणसागर
D) बावनथड़ी

View Answer

Related Questions - 5


किस अधिनियम के लिए मध्य प्रदेश को संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा पुरस्कार दिया गया?


A) लोक सेवा गारंटी अधिनियम
B) सूचना अधिकार अधिनियम
C) वृद्ध सेवा अधिनियम
D) बाल सेवा अधिनियम

View Answer