Question :
A) कुँओं तथा नलकुपों से
B) नहरों से
C) तालाबों से
D) अन्य साधनों द्वारा
Answer : A
मध्यप्रदेश में सर्वाधिक सिंचाई किससे होती है?
A) कुँओं तथा नलकुपों से
B) नहरों से
C) तालाबों से
D) अन्य साधनों द्वारा
Answer : A
Description :
मध्यप्रदेश में सर्वाधिक सिंचाई (66.52%) कुँओं तथा नलकुपों के द्वारा की जाती है। इसके बाद नहरों तथा तालाबों द्वारा सिंचाई की जाती है।
Related Questions - 1
निम्नलिखित में से वे कौन-से राज्य हैं, जिनकी सीमाएँ अविभाजित मध्यप्रदेश की सीमा को तो छूती थीं, लेकिन विभाजन के बाद नहीं छूती?
(1) आंध्रप्रदेश
(2) बिहार
(3) झारखण्ड
(4) ओडिशा
सही कूट का चयन करें-
A) 1, 2
B) 2, 3
C) 1, 2, 4
D) 1, 2, 3, 4
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश के किस स्थान को पूर्ण पाषाण युगीन नहीं माना जाता है?
A) ग्वालियर
B) सागर
C) त्रिपुरी
D) उज्जैन
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश में औसत अधिकतम तथा न्यूनतम दैनिक तापमान सबसे कम निम्नलिखित किस माह में पाया जाता है?
A) दिसम्बर
B) जनवरी
C) मार्च
D) मई
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश में चम्बल नदी का उद्गम स्थल जानापाव निम्नलिखित में से किस प्रदेश में स्थित है?
A) बुन्देलखण्ड का पठार
B) रीवा पन्ना का पठार
C) मध्य उच्च प्रदेश
D) सतपुड़ा मैकाल श्रेणी
Related Questions - 5
निम्न में से किस खनिज को स्टीएराइट के नाम से भी जाना जाता है?
A) संगमरमर
B) ग्रेफाइट
C) सेलखड़ी
D) एस्बेस्टस