Question :

मध्यप्रदेश में सर्वाधिक सिंचाई किससे होती है?


A) कुँओं तथा नलकुपों से
B) नहरों से
C) तालाबों से
D) अन्य साधनों द्वारा

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश में सर्वाधिक सिंचाई (66.52%) कुँओं तथा नलकुपों के द्वारा की जाती है। इसके बाद नहरों तथा तालाबों द्वारा सिंचाई की जाती है।


Related Questions - 1


किस जिले में बघेली भाषा नहीं बोली जाती है?


A) रिवा
B) टीकमगढ़
C) सतना
D) सीधी

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में ‘खेसरी दाल’ (लैथाइरस सैटाइवस) पर प्रतिबन्ध है, क्योंकि इसका कुप्रभाव निम्नलिखित पर होता है


A) दृष्टि
B) श्रवण क्षमता
C) रक्त
D) निचले अंगों का संचालन

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश योजना मण्डल के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?


A) कैलाश चन्द्र जोशी
B) सुन्दर लाल पटवा
C) प्रकाश चंद सेठी
D) अर्जुन सिंह

View Answer

Related Questions - 4


सबसे कम ग्रामीण जनसंख्या वाला जिला कौन-सा है?


A) भिण्ड
B) मुरैना
C) हरदा
D) शिवपुरी

View Answer

Related Questions - 5


इंदिरा गाँधी प्रियदर्शनी पार्क किस राष्ट्रीय उद्यान का नाम है?


A) पेंच
B) सतपुड़ा
C) कान्हा-किसली
D) बाँधवगढ़

View Answer