Question :

मध्यप्रदेश राजस्व मण्डल की स्थापना कब हुई थी?


A) 1953
B) 1956
C) 1959
D) 1962

Answer : B

Description :


राजस्व पुनर्गठन से पूर्व मध्यप्रदेश में राजस्व हेतु अलग-अलग क्षेत्रों में राजस्व मण्डल कार्यरत् थे, लेकिन पुनर्गठन के पश्चात् मध्यप्रदेश राजस्व मण्डल का गठन किया गया, जो राजपत्र की अधिसूचना द्वारा 1 नवम्बर, 1956 को गठित किया गया।


Related Questions - 1


वर्ष 2001 की जनगणना में मध्यप्रदेश का सबसे कम अनुसूचित जाति (एस. सी.) जनसंख्या वाला जिला डिण्डोरी था, जिसकी जनसंख्या थी :


A) 41305
B) 39290
C) 35126
D) 33848

View Answer

Related Questions - 2


त्रिपुरी किस वंश की राजधानी थी?


A) सातवाहन
B) तोमर
C) कलचुरी
D) गौंड

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के किस पुरास्थल से चित्रित शैलकृत गुफाएँ मिली हैं?


A) महेश्वर
B) आदमघढ़
C) त्रिपुरी
D) कसरावद

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में अब तक कितनी पंचवर्षीय योजनाएँ निर्मित एवं क्रियान्वित की गई हैं?


A) 8
B) 9
C) 10
D) 11

View Answer

Related Questions - 5


वर्तमान मध्यप्रदेश की भौगोलिक स्थिति है-


A) 21°6' उत्तरी अक्षांश से 26°30 उत्तरी अक्षांश
B) 74°9' पूर्वी देशांतर से 81°48' पूर्वी देशांतर
C) उपर्युक्त (A) और (B)
D) केवल (A) सही है।

View Answer