Question :
A) 26 जनवरी, 2001
B) 26 जनवरी, 2002
C) 2 अक्टूबर, 2001
D) 2 अक्टूबर, 2002
Answer : A
मध्यप्रदेश में ग्राम न्यायालयों की स्थापन की गई-
A) 26 जनवरी, 2001
B) 26 जनवरी, 2002
C) 2 अक्टूबर, 2001
D) 2 अक्टूबर, 2002
Answer : A
Description :
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा शीघ्र सुलभ एवं सस्ता न्याय दिलाने के उद्देश्य से 26 जनवरी, 2001 से ग्राम न्यायालयों की स्थापना की गई। यह न्यायालय सात सदस्यीय है जिसमें एक विधि स्नातक एवं दो महिलाएँ और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति का भी एक-एक सदस्य होगा।
Related Questions - 1
अविभाजित मध्यप्रदेश की उत्तर से दक्षिण की ओर चौड़ाई कितनी थी?
A) 996 किमी.
B) 992 किमी.
C) 870 किमी.
D) 605 किमी.
Related Questions - 2
निम्नलिखित स्थानों में ताँबा कहाँ पाया जाता है?
A) केसली (मण्डला)
B) दल्ली राजहरा (दुर्ग)
C) बैलाडिला (बस्तर)
D) मलाजखण्ड (बालाघाट)
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश में छिछली काली मिट्टी कितने प्रतिशत भाग पर पायी जाती है?
A) 3.5 प्रतिशत
B) 5.8 प्रतिशत
C) 7.1 प्रतिशत
D) 8.5 प्रतिशत
Related Questions - 4
तुलसी सम्मान किस क्षेत्र में प्रदान किया जाता है?
A) आदिवासी कला
B) लोककला
C) पारम्परिक कला
D) उपर्युक्त सभी में
Related Questions - 5
मध्यकालीन नगरी ‘धारोट’ को उज्जनियी के स्थान पर मालवा की राजधानी बनाने का श्रेय निम्न में से किस शासक को हैं?
A) राजा मुंज को
B) राजा धंग को
C) राजा मानसिंह तोमर को
D) राजा अजयपाल को