Question :

मध्यप्रदेश में ग्राम न्यायालयों की स्थापन की गई-


A) 26 जनवरी, 2001
B) 26 जनवरी, 2002
C) 2 अक्टूबर, 2001
D) 2 अक्टूबर, 2002

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश सरकार द्वारा शीघ्र सुलभ एवं सस्ता न्याय दिलाने के उद्देश्य से 26 जनवरी, 2001 से ग्राम न्यायालयों की स्थापना की गई। यह न्यायालय सात सदस्यीय है जिसमें एक विधि स्नातक एवं दो महिलाएँ और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति का भी एक-एक सदस्य होगा।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में कृषि जोत का औसत आकार है :


A) 1.5 हेक्टेयर
B) 2 हेक्टेयर
C) 2.2 हेक्टेयर
D) 3 हेक्टेयर

View Answer

Related Questions - 2


देश की प्रथम साइबर ट्रेजरी कहँ स्थापित की गई है?


A) मध्यप्रदेश
B) उत्तरप्रदेश
C) तमिलनाडु
D) गोवा

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश सरकार ने किस खेल को ‘राज्य खेल’ का दर्जा प्रदान किया है?


A) हॉकी
B) मलखम्ब
C) शतरंज
D) कबड्डी

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में आरक्षित वनों का क्षेत्रफल कितना है?


A) 21.70 हजार वर्ग किमी.
B) 31.10 हजार वर्ग किमी.
C) 61.89 हजार वर्ग किमी.
D) 94.69 हजार वर्ग किमी.

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में सतीप्रथा का प्रमाण एरण अभिलेख से मिलता है, यह अभिलेख किसका था?


A) बुद्धगुप्त
B) रामगुप्त
C) भानुगुप्त
D) गोपराज

View Answer