Question :

मध्यप्रदेश में ग्राम न्यायालयों की स्थापन की गई-


A) 26 जनवरी, 2001
B) 26 जनवरी, 2002
C) 2 अक्टूबर, 2001
D) 2 अक्टूबर, 2002

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश सरकार द्वारा शीघ्र सुलभ एवं सस्ता न्याय दिलाने के उद्देश्य से 26 जनवरी, 2001 से ग्राम न्यायालयों की स्थापना की गई। यह न्यायालय सात सदस्यीय है जिसमें एक विधि स्नातक एवं दो महिलाएँ और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति का भी एक-एक सदस्य होगा।


Related Questions - 1


राजा भोज किस वंश के थे?


A) परमान
B) मौर्य
C) चंदेल
D) यादव

View Answer

Related Questions - 2


भारतवर्ष के जंगलों का सबसे बड़ा क्षेत्र-


A) असम में है
B) उत्तर प्रदेश में है
C) उत्तर प्रदेश में है
D) अरुणाचल प्रदेश में है

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित जलप्रतापों को उनके निकटस्थ स्थलों के साथ सुमेलित कीजिए?

 

जल प्रताप निकटस्थ स्थल
 (A) भाल कुण्ड  (1) पचमढ़ी
 (B) डचेस फॉल  (2) इन्दौर
 (C) झाड़ी दाह  (3) खीवनी
 (D) शंकर फॉल  (4) सागर

 

कूट :  A, B, C, D


A) 1, 2, 3, 4
B) 4, 1, 2, 3
C) 2, 3, 4, 1
D) 3, 4, 1, 2

View Answer

Related Questions - 4


किस वंश के शासकों ने खजुराहो को अपनी राजधानी बनाया?


A) चन्देल
B) कलचुरी
C) हैहय
D) बेन्देला

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में पशुपालन शिक्षा के लिए महाविद्यालय कहाँ है?


A) शहडोल एवं धार
B) जबलपुर एवं उज्जैन
C) राजगढ़ एवं विदिशा
D) रायसेन एवं मण्डला

View Answer