Question :

मध्यप्रदेश में ग्राम न्यायालयों की स्थापन की गई-


A) 26 जनवरी, 2001
B) 26 जनवरी, 2002
C) 2 अक्टूबर, 2001
D) 2 अक्टूबर, 2002

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश सरकार द्वारा शीघ्र सुलभ एवं सस्ता न्याय दिलाने के उद्देश्य से 26 जनवरी, 2001 से ग्राम न्यायालयों की स्थापना की गई। यह न्यायालय सात सदस्यीय है जिसमें एक विधि स्नातक एवं दो महिलाएँ और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति का भी एक-एक सदस्य होगा।


Related Questions - 1


नई उद्योग नीति 2010 के अनुसार कितनी राशि से ज्यादा स्थाई पूंजी निवेश वाले उद्योग को मेगा प्रोजेक्ट माना जाएगा?


A) 15 करोड़ रु. से अधिक
B) 20 करोड़ रु. से अधिक
C) 25 करोड़ रु. से अधिक
D) 30 करोड़ रु. से अधिक

View Answer

Related Questions - 2


वर्ष 2009-10 का मध्यप्रदेश का राष्ट्रीय तानसेन सम्मान किसे प्रदान किया गया?


A) गोस्वामी गोकुलोत्सव
B) चमारा राम बघेल
C) उस्ताद औरंगजेब खान
D) राम कैलाश यादव

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में खंबा बाबा के नाम से किसे जाना जाता है?


A) शहीद स्मारक (ओरछा)
B) कबीर चौरा (अमरकंटक)
C) हेलियोडोरस का स्तंभ (विदिशा)
D) तात्या टोपे की विशाल मूर्ति (शिवपुरी)

View Answer

Related Questions - 4


गाँधीसागर जल विद्युत केन्द्र के उत्पादित विद्युत में मध्यप्रदेश का हिस्सा कितना मेगावाट है?


A) 49.5 मेगावाट
B) 57.5 मेगावाट
C) 60.5 मेगावाट
D) 65.5 मेगावाट

View Answer

Related Questions - 5


केन्द्रीय कपड़ा मंत्रालय के टेक्सटाइल पार्क के लिए चयनित स्थानों में मध्यप्रदेश का कौन-सा नगर शामिल है?


A) बुरहानपुर
B) गुना
C) चंद्रपुरा
D) जावरा

View Answer