Question :

मध्यप्रदेश में ग्राम न्यायालयों की स्थापन की गई-


A) 26 जनवरी, 2001
B) 26 जनवरी, 2002
C) 2 अक्टूबर, 2001
D) 2 अक्टूबर, 2002

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश सरकार द्वारा शीघ्र सुलभ एवं सस्ता न्याय दिलाने के उद्देश्य से 26 जनवरी, 2001 से ग्राम न्यायालयों की स्थापना की गई। यह न्यायालय सात सदस्यीय है जिसमें एक विधि स्नातक एवं दो महिलाएँ और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति का भी एक-एक सदस्य होगा।


Related Questions - 1


वस्त्र उद्योग में मध्यप्रदेश का देश में कौन-सा स्थान है?


A) प्रथम
B) दूसरा
C) तीसरा
D) चौथा

View Answer

Related Questions - 2


मध्य प्रदेश में वर्षा के अप्रवाहित जल को सिंचाई के लिए रोकने हेतु कौन सी योजना है?


A) जीवनधारा योजना
B) बलराम ताल योजना
C) राजीव गाँधी योजना
D) जलधन योजना

View Answer

Related Questions - 3


1857 के वीर सेनानी तात्या टोपे के साथ किसने विश्वासघात किया था?


A) ढ़िल्लन शाह
B) जवाहर सिंह बुंदेला
C) मानसिंह
D) शहजादा हुमायूँ

View Answer

Related Questions - 4


मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) के अध्यक्ष हैं-


A) प्रो. पी.के.दुबे
B) प्रो. पी. के. जोशी
C) ए. के. पाण्डे
D) पी. के. पाण्डे

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में असत्य युग्म बताइए-


A) चन्देरी किला - गुना
B) बाँधवगढ़ दुर्ग - उमरिया
C) गूजरी महल - ग्वालियर
D) असीरगढ़ किला - खरगौन

View Answer